मई 2020: मीन लग्न व मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मई 2020: मीन लग्न व मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मीन लग्न व मीन राशि वालों के लिए मई 2020 अच्छा रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य का गोचर दूसरे भाव से रहेगा फलस्वरूप रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग बनेंगे, दवाईयों पर धन व्यय हो सकता है, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, संतान की उन्नति होगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, परिवार के माहौल में कुछ गर्माहट अनुभव होगी कहने का आशय यह है कि घर मे किसी से वैचारिक मतभेद होने के कारण से मन कुछ अशांत रहने के योग बनेंगे 14 मई को सूर्य गोचर बदलकर तीसरे भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, भाग्य वृद्धि हेतु कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, छोटी यात्राएं होने के योग बनेंगे, माह के शुरुवात में बुध का गोचर दूसरे भाव से रहेगा जिस कारण से जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद होने के योग बनेंगे, मित्रों से धोखा मिलने के योग बनेंगे अतः मित्रों पर अधिक विश्वास करने से बचें, माता का सहयोग प्राप्त होगा, जीवनसाथी या किसी मित्र पर धन व्यय होने के योग बनेंगे 9 मई को बुध गोचर बदलकर आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे फलस्वरूप जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे व उनका सहयोग भी प्राप्त होगा, पड़ोस में किसी से प्रेम होने के योग बनेंगे, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो अपने प्रेम का इजहार करने के लिए 14 मई से पहले का समय अच्छा रहेगा, छोटे भाई-बहन यदि हैं तो उनका सहयोग प्राप्त होगा व उनकी उन्नति भी होगी, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें 25 मई को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके चतुर्थ भाव में चले जाएंगे फलस्वरूप माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, घर में खुशियों का माहौल रहेगा, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, यदि आप भूमि से जुड़ा कोई सौदा करना चाहते हैं या कोई मकान खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय अच्छा रहेगा किंतु मेरे अनुसार यदि आप अभी सितंबर तक रुक जाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि चतुर्थ भाव से राहु का गोचर दूषित मकान दिलवाता है कहने का आशय यह है कि चतुर्थ भाव से राहु का गोचर वास्तु दोष से निर्मित घर दिलवाता है, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, अचानक से कोई तनावग्रस्त स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें।
माह के शुरुवात में शुक्र का तीसरे भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप यदि आपकी कोई छोटी बहन हैं तो उनकी उन्नति होगी व उनका सहयोग भी प्राप्त होगा, यात्राओं के योग बनेंगे, गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, ससुर के पेट में कोई परेशानी संभव रहेगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, अचानक यात्राओं के योग बनेंगे व उन यात्राओं से लाभ भी होगा, किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे, यदि संभव हो तो कुछ समय ध्यान करें जिससे मन शांत रहेगा, आय में वृद्धि होगी, माह के शुरुवात में गुरु, मंगल व शनि का एकादश भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, यदि आपका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं तो अप्रैल, मई, जून यह तीन माह आपके लिए अच्छा सिद्ध होगा, संतान की उन्नति होगी, विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, प्रेमियों के लिए यह माह प्रेम विवाह के योग बनाएगा, वाहन सावधानी से चलाएं, जिनकी उम्र 55-60 से अधिक है वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं तो यह माह आपके अच्छा सिद्ध होगा, यदि आप शेयर मार्केट या कहीं पैसा लगाना चाहते हैं तो यह माह आपके लिए शुभ रहेगा 4 मई को मंगल गोचर बदलकर आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप खर्चों में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होगा, मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, घर के माहौल में कुछ तनाव अनुभव होगा, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, पिता की उन्नति होगी, ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने के योग बनेंगे।
कुल मिलाकर मीन लग्न व मीन राशि वालों के लिए मई 2020 अच्छा रहेगा जिसमें रुका हुआ धन मिलने के योग बनेंगे, छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी फिर भी लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें व छुपे शत्रुओं से सावधान रहें, मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा, नए मित्र बनेंगे, खर्चों में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, दवाईयों पर धन व्यय होने के योग बनेंगे, गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, माह की 2, 3, 5, 6, 7, 14, 15, 16, 22, 29 व 30 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि मीन लग्न व मीन राशि वाले व्यक्ति यदि विष्णु सहस्रनाम का नित्य पाठ करें व अमावस्या के दिन बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें साथ ही नित्य शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर विल्वाष्टकम् का पाठ करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Thanks sir