बुध का मकर राशि से गोचर 31 जनवरी 2024

बुध का मकर राशि से गोचर 31 जनवरी 2024

बुध का मकर राशि से गोचर 31 जनवरी 2024

 

वाणी व बौद्धिक क्षमता के कारक ग्रह बुध “ऋषिकेश पंचांग” के अनुसार 31 जनवरी को दिन 12 बजकर 11 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 18 फरवरी तक मकर राशि में रहेंगे इसी दौरान सूर्य भी मकर राशि में रहेंगे जिससे सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य योग भी बनेगा और बुध अपनी इस अवधि के दौरान 5 फरवरी से मंगल और 11 फरवरी से शुक्र के साथ भी संबंध बनाएंगे तो चलिए जानते हैं बुध ग्रह के मकर राशि से गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:-

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel for all updates

मेष राशि

 

मेष राशिफल

मेष राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर दशम भाव से शुभ रहेगा लेकिन मंगल और बुध में शत्रुता होने के कारण से कार्यक्षेत्र में या कारोबार/नौकरी को लेकर कुछ चिंता सी बनी रहेगी, नौकरी परवर्तन के लिए जो जातक/जातिका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा और नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, बेरोजगारों के लिए भी बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा, बुध की दृष्टि चतुर्थ भाव भी रहने के कारण से घरेलू वातावरण को लेकर कुछ चिंता सी बन सकती है या गृहस्थ सुख के अंदर कुछ स्वास्थ्य जनित समस्याओं के कारण से चिंता बन सकती है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, यात्रा के योग बनेंगे।

 

वृष राशि

 

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर भाग्य स्थान से रहेगा जो कि शुभ है भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा लेकिन फिजूल खर्च की अधिकता के कारण से धन की स्थिति को लेकर कुछ चिंता सी अनुभव हो सकती है, आय वृद्धि के योग बनेंगे साथ ही यदि आपके मन में कारोबार वृद्धि के लिए कुछ प्लान है तो उसको इम्पलीमेंट करने का यह सही समय रहेगा, यात्रा के योग है, जो लोग विदेश यात्रा के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं उनके विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होगी, प्रेम संबंधों के लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा और 5 फरवरी से मंगल का बुध से संबंध प्रेम संबंधों को मजबूत करने वाला रहेगा, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बुध का यह गोचर विशेष शुभ रहेगा पदोन्नति के योग रहेंगे, स्वास्थ्य के लिहाज से बुध का यह गोचर अच्छा है लेकिन उदर या उदर के आस-पास के हिस्से या चर्म से जुड़ी थोड़ी समस्या बन सकती है।

 

मिथुन राशि

 

मिथुन राशिफल

मिथुन राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए बुध का अष्टम भाव से गोचर थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है स्वास्थ्य के लिहाज से बुध का यह गोचर बहुत अधिक शुभ संकेत नही दे रहा और मंगल का संबंध होने पर परिवार को लेकर कुछ चिंता सी बन सकती है और मिथुन राशि वाले जातक/जातिका के स्वभाव में भी कुछ तेजी अनुभव होगी साथ ही फिजूल खर्च भी इस दौरान अधिक रह सकते हैं, खान-पान का विशेष ध्यान रखें, जीवनसाथी की वाणी में थोड़ी तेजी अनुभव हो सकती है या ससुराल पक्ष से किसी से विचारों में भिन्नता के कारण से कुछ मतभेद बन सकता है, व्यर्थ विवाद मे पड़ने से बचें व कुछ-कुछ देर पर नेत्रों को भी कुछ आराम दें।

 

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel for all updates

 

कर्क राशि

 

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए बुध का सप्तम भाव से गोचर सामान्य रूप से मिला-जुला रहेगा तीसरे और बाहरवें भाव के मालिक बुध का सप्तम भाव से गोचर खर्चों में कुछ वृद्धि और दाम्पत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव के योग को दर्शाता है, नौकरी परिवर्तन व पदोन्नति के योग रहेंगे, कार्य के सिलसिले से छोटी यात्रा भी हो सकती है, बुध के इस गोचर के दौरान आय में वृद्धि करने के लिए कुछ नए विचार बन सकते हैं, शुक्र और मंगल से बुध का संबंध होना यह बताता है कि जातक/जातिका कुछ नए माध्यम से पैसे अर्जित करने का प्लान कर सकते हैं, आय में वृद्धि के योग बनेंगे लेकिन बुध का गोचर छोटी अवधि के लिए रहने के कारण से अभी मन में कुछ असंतोष रहते हुए भी अंदर से एक नई ऊर्जा अनुभव होती रहेगी।

 

सिंह राशि

 

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए बुध का षष्ठ भाव से गोचर खर्च में वृद्धि, व्यर्थ की चिंता, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सूचक है, कार्यक्षेत्र में भी कुछ उतार-चढ़ाव बन सकते है जिस कारण से मन में अशांति अनुभव हो सकती है, शुक्र से बुध का संबंध बनने पर स्थान परिवर्तन या नौकरी परिवर्तन के योग रहेंगे, किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, व्यापारियों के लिए यह गोचर शुभ फल देने वाला रहेगा फिर भी बुध के षष्ठ भाव से गोचर के कारण से अभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए कुल मिलाकर बुध के इस गोचरकाल अवधि में कुछ विशेष प्रयास से उन्नति संभव रहेगी।

 

कन्या राशि

 

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर पंचम भाव से अधिकांश शुभ रहेगा इस गोचरकाल में कार्यक्षेत्र में मन अच्छा लगेगा लेकिन आय की तुलना में ख़र्च की अधिकता के कारण से चिंता बनी रह सकती है, शुक्र-बुध का संबंध धन लाभ के योग दर्शाता है लेकिन बुध-मंगल संबंध बहुत शुभ न होने के कारण से स्वास्थ्य से जुड़ी उदर जनित कुछ समस्या रह सकती है, कार्य के सिलसिले से यात्रा के योग बनेंगे और बुद्धि में कुछ तेजी अनुभव होगी, आवेश में आकर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें, प्रेमियों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा व आपसी मन-मुटाव दूर होंगे।

 

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel for all updates

 

तुला राशि

 

तुला राशिफल

तुला राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार तुला राशि वालों के लिए चतुर्थ भाव से बुध का गोचर स्थान परिवर्तन और नौकरी परिवर्तन के योग को दर्शाता है जो जातक/जातिका लंबे समय से नौकरी परिवर्तन का प्रयास काफी समय से कर रहे हैं उनके लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा, घर-परिवार के सदस्यों के साथ एकत्रित होने पर कुछ आनंद के पल भी अनुभव होंगे, मांगलिक कार्यक्रम के योग बनते दिख रहे हैं साथ ही जो लोग लंबे समय से घर लेने का प्लान कर रहे हैं उन्हें इस गोचरकाल की अवधि में अच्छा घर मिल सकता है, करोबार के लिहाज से भी यह गोचर अच्छा रहेगा और बेरोजगारों को भी नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे और भाग्य का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा।

 

वृश्चिक राशि

 

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध का गोचर तृतीय भाव से रहेगा जो कि यात्राओं व खर्चों में वृद्धि के योग को दर्शाता है फिर भी बुध के इस गोचरकाल की अवधि में आप खर्च का संचालन अच्छे से करने में सफल रहेंगे, नौरीपेशा लोगों व व्यापारियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा और स्थान परिवर्तन, नौकरी परिवर्तन या लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने के योग रहेंगे, शुक्र-बुध का संबंध महिला पक्ष से सहयोग का सूचक है अतः महिलाओं का सहयोग आपको प्राप्त होता रहेगा लेकिन घरेलू वातावरण के अंदर कुछ चिंता सी अनुभव हो सकती है, प्रेम संबंधों के लिहाज से यह गोचर बहुत शुभ नही है अतः आपसी संबंधों में व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचिए।

 

धनु राशि

 

धनु राशिफल

धनु राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार धनु राशि वालों के लिए बुध का द्वितीय भाव से गोचर शुभ है आय में वृद्धि के योग बनेंगे व नौकरी परिवर्तन या प्रमोशन के योग रहेंगे, यात्राओं के योग है थोड़ी लंबी दूरी की यात्रा संभव है, दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा व बुध-शुक्र-मंगल संबंध होने के कारण से जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी लेकिन मंगल के बुध के साथ 5 फरवरी से होने पर वाणी में कुछ तेजी व स्वभाव में कुछ क्रोध की अधिकता या चिड़चिड़ापन सा अनुभव हो सकता है, स्वास्थ्य का ख्याल रखे, धनु राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर कुछ विशेष प्रयास द्वारा उन्नति का सूचक है, व्यर्थ की चिंता से बचे व खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें।

 

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel for all updates

 

मकर राशि

 

मकर राशिफल

मकर राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मकर राशि पर से ही बुध का गोचर आध्यात्मिक झुकाव की तरफ दर्शाता है अतः धर्म-आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बन सकती है लेकिन क्रोध में कुछ अधिकता भी रह सकती है, जिन भी जातक/जातिका को नसों से जुड़ी समस्या हो उन्हें इस गोचरकाल अवधि में स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा अधिक सतर्क रहना चाहिए, बुध के इस गोचरकाल के दौरान आपकी बुद्धि में कुछ तेजी रहेगी और बुद्धि एवं चतुराई द्वारा उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, बेरोजगार लोगों को इस गोचरकाल में नौकरी मिलने के अच्छे योग रहेंगे व प्रेमियों के मध्य पिछले कुछ समय से चले आ रहे तनाव में भी कमी अनुभव होगी लेकिन चर्म से जुड़ी कुछ समस्या बनने की संभावना भी रहेगी।

 

कुंभ राशि

 

कुंभ राशिफल

कुंभ राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए द्वादश भाव से बुध का गोचर स्थान परिवर्तन के योग को दर्शाता है साथ ही यदि आपकी कुंडली में ग्रह शुभ स्थिति में हैं तो बुध के इस गोचरकाल में अप्रत्याशित रूप से धन का लाभ होने के योग रहेंगे लेकिन द्वादश भाव से गोचर के कारण से व्यर्थ की चिंता और कलह के कारण से मानसिक शांति में कुछ कमी अनुभव हो सकती है व स्वास्थ्य से संबंधित भी कुछ शिकायत बन सकती है, कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता के कारण से काम में अच्छे से मन लगाने में कुछ परेशानी अनुभव हो सकती है, प्रेमियों के लिए भी बुध का यह गोचर बहुत शुभ प्रतीत नही होता, जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु बाहर या विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा, खान-पान का थोड़ा ध्यान रखना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा।

 

मीन राशि

 

मीन राशिफल

मीन राशिफल

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मीन राशि वालों के लिए बुध का एकादश भाव से गोचर शुभ रहेगा और आय में वृद्धि के योग बनेंगे साथ ही इस गोचरकाल में आप अपने बौद्धिक क्षमता का परिचय लोगों को देने में सफल रहेंगे लेकिन क्रोध व आवेश में आने से बचें और गर्म चीजों के सेवन से थोड़ा परहेज करें, नवविवाहित लोगो के लिए संतान प्लान करने का यह अच्छा समय रहेगा, नौकरी पेशा व्यक्ति जो लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे उन्हें कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है या पदोन्नति के अवसर खुलते प्रतीत होंगे, व्यापारियों के लिए भी बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा और कुछ प्रयास से व्यापार की वृद्धि करने में सफल रहेंगे।

 

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel for all updates

जय श्री राम।

Astrologer Pooshark Jetly
Astrology Sutras
(Astro Walk Of Hope)

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *