मंगल का मकर राशि से गोचर 5 फरवरी 2024—Astrology Sutras

मंगल का मकर राशि से गोचर 5 फरवरी 2024---Astrology Sutras

मंगल का मकर राशि से गोचर 5 फरवरी 2024—Astrology Sutras

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार भूमि पुत्र मंगल, लोहितांग के नाम से भी जाने जाते हैं जो कि शिव जी के पसीने से उत्पन्न हुए थे और देवी पृथ्वी के आग्रह करने पर शिव जी ने उन्हें सौंपा था, मंगल ग्रह को नव ग्रहों में सेनापति के नाम से जाना जाता है जो कि शक्ति, पराक्रम व ऊर्जा के ग्रह हैं इनका वर्ण रक्त अर्थात लाल है यदि मंगल किसी व्यक्ति की कुंडली में द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम व द्वादश भाव में हो तो कुज दोष जिसे हम सभी मंगल दोष के नाम से जानते हैं बनता है जो कि दामपत्य जीवन के लिए शुभ नही माना जाता है किंतु यदि यही मंगल राजयोगकारक हो जाए तो अनेक प्रकार शुभ प्रभावी हो जाता है, मेष व वृश्चिक मंगल की स्वराशि है अर्थात मेष व वृश्चिक राशि का स्वामित्व मंगल ग्रह के पास है, मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के तो कर्क राशि में नीच के हो जाते हैं “ऋषिकेश पंचांग (काशी)” के अनुसार मंगल ग्रह 5 फरवरी 2024 को शाम 05:53 पर अपनी उच्च राशि मकर जो कि शनि के स्वामित्व वाली राशि है में प्रवेश करेंगे और इस गोचरकाल में बुध के साथ 18 फरवरी और शुक्र के साथ 6 मार्च तक संबंध बनाएंगे और 15 मार्च की सुबह 4:28 पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे तो चलिए जानते हैं मंगल के मकर राशि से गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:-

 

Follow Astrology Sutras Whatsapp Channel For More Updates

 

मेष राशि:-

मेष राशिफल

मेष राशिफल

 

मेष राशि वालों के लिए मंगल का दशम भाव से गोचर शुभ है लेकिन बुध के साथ संबंध रहने के कारण से 18 फरवरी तक बीच-बीच में कुछ चिंता देने वाला भी रह सकता है, कार्य के सिलसिले से यात्रा के योग बनेंगे, मेष राशि से ही गुरु का गोचर और अब शनि के साथ मंगल की मेष राशि को दृष्टि स्वाभिमान और क्रोध में वृद्धि को दर्शाती है अतः अपने क्रोध, स्वाभिमान, वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए, मंगल का शुक्र से संबंध शुभ रहेगा नवविवाहित लोगों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिलने के योग रहेंगे और जो लोग विवाह योग्य हो गए है और कुंडली से दशा भी विवाह योग दर्शाती है तो इस गोचरकाल में अच्छे रिश्ते मिलने के योग बनेंगे, स्थान परिवर्तन/नौकरी परिवर्तन के योग हैं, घरेलू वातावरण में कुछ तनाव अनुभव हो सकता है या किसी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के कारण से कुछ चिंता अनुभव हो सकती है, बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग रहेंगे और प्रेमी वर्ग के लिए यह गोचर मिला-जुला रहेगा अपने पार्टनर के स्वभाव में कुछ तेजी अनुभव हो सकती है।

 

वृषभ राशि:-

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का भाग्य स्थान से गोचर शुभ है भाग्य का सहयोग मिलेगा, यात्रा के योग हैं, मंगल के इस गोचरकाल के दौरान प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो सकती है लेकिन मंगल भाग्य स्थान में उच्च राशि में स्थित रहेंगे जिस कारण से कुछ प्रयास से बाधा पर विजय भी प्राप्त होगी, आय में वृद्धि के योग है जो व्यक्ति तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी व जो लोग विवाह योग हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, खर्च में अधिकता के कारण से आमदनी और खर्च के बीच सामंजस्य बैठाने में कुछ परेशानी अनुभव हो सकती है, सोच-विचार कर लिए गए फैसले भविष्य में उन्नति के नए अवसर प्रदान करने वाले रहेंगे, दाम्पत्य जीवन में किसी गलतफहमी के चलते कुछ तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहेगी, विद्यार्थी व प्रेमी वर्ग के लिए मंगल का यह गोचर औसत फल देने वाला रहेगा।

 

मिथुन राशि:-

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का अष्टम भाव से गोचर बहुत अधिक शुभ फल देने वाला प्रतीत नही होता आपकी राशि से अष्टम स्थान में शुक्र और बुध से संबंध रहने के कारण से स्वास्थ्य जनित समस्याएं परेशान कर सकती है, चर्म/रक्त/उदर से जनित कोई दिक्कत अनुभव हो सकती है साथ ही मंगल का संबंध द्वितीय स्थान से भी होनेक कारण से परिवार व धन की स्थिति को लेकर भी हल्का तनाव अनुभव हो सकता है हालांकि मंगल की दृष्टि तृतीय स्थान पर मित्र राशि में रहेगी और गुरु भी तृतीय स्थान को देखेंगे जिस कारण से आप अपने प्रयासों में वृद्धि करने में लगे रहेंगे और कुछ विशेष प्रयास द्वारा उन्नति के अवसर प्राप्त करेंगे, क्रोध पर थोड़ा नियंत्रण रखें विशेष कार्यस्थल पर, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने के योग रहेंगे लेकिन कारोबारियों को थोड़ा उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है भाग्य स्थान से शनि का गोचर शुभ रहने से भाग्य का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहेगा, यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।

 

कर्क राशि:-

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

कर्क राशि वालों के लिए मंगल का सप्तम स्थान से गोचर मिला-जुला रहेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव एक-दो मौके पर देखने को मिल सकते हैं, शनि का अष्टम स्थान से गोचर भी दाम्पत्य जीवन मे कुछ तनाव का सूचक है और बुध के साथ मंगल का संबंध वैचारिक मतभेद या जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी देने वाला रहेगा, कारोबारियों के लिए मंगल का यह गोचर विशेष शुभ फल देने वाला रहेगा, जो लोग नौकरी प्रमोशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके प्रमोशन के योग बनेंगे, मंगल की दृष्टि आपकी राशि में नीच राशि पर होने के कारण से आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन सा अनुभव हो सकता है, विद्यार्थी वर्ग के लिए मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा और प्रेमियों के जीवन में बने हुए तनाव में 18 फरवरी के बाद से कमी आने के योग हैं, जो लोग घर लेने का लंबे समय से प्लान कर रहे हैं उनके लिए भी घर देखने का यह अच्छा समय रहेगा।

 

सिंह राशि:-

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

सिंह राशि वालों के लिए मंगल षष्ठ भाव से गोचर मिला-जुला रहेगा फिजूल खर्च की अधिकता के कारण से धन संचय को लेकर कुछ चिंता सी बन सकती है मंगल का षष्ठ भाव से गोचर कुछ विशेष प्रयास से सफलता के योग को दर्शाता है, शुरुवात में बुध के साथ संबंध होने के कारण से 18 फरवरी तक का समय विशेष रूप से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, जिन्हें चर्म से जुड़ी कोई समस्या हो उन्हें अपने खान-पान का विशेष ध्यान देना चाहिए, शत्रुओं पर कुछ बुद्धि और चतुराई के द्वारा सफलता प्राप्त होगी लेकिन खर्च को लेकर आय और व्यय में सामंजस्य बैठाने को लेकर तनाव अनुभव होगा साथ ही स्वभाव में गुस्सा भी अधिक अनुभव होगा, हालांकि बुध 18 फरवरी को कुंभ राशि में आकर शुभ हो जाएंगे जिससे नौकरीपेशा लोगों के उन्नति के मार्ग खुलेंगे, स्थान परिवर्तन या किसी यात्रा पर जाने के योग हैं, बेरोजगारों को भी फरवरी के मध्य भाग के बाद अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है, विद्यार्थियों के लिए भी मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा लेकिन दाम्पत्य जीवन और प्रेम संबंधों में व्यर्थ के विवाद भी बन सकते हैं।

 

कन्या राशि:-

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल

 

कन्या राशि वालों के लिए मंगल का गोचर पंचम स्थान से होगा जो कि अधिकांश औसत रहेगा फिर भी आय वृद्धि के लिए कुछ विशेष प्रयास करना पड़ेगा, मंगल का संबंध आय स्थान पर नीच राशि और खर्च के स्थान पर मित्र राशि से होने के कारण से आय और व्यय में सामंजस्य बैठाने में कुछ दिक्कत अनुभव हो सकती है, यात्रा के योग बनेंगे और 18 फरवरी को बुध के कुंभ राशि में आने के बाद से मन में कुछ राहत अनुभव होगी, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें पशु/वाहन/धारदार वस्तु/अग्नि से चोट की संभावना बनती दिख रही है, आलस्य का त्याग करें व किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें अन्यथा यदि आपका प्रमोशन या इन्क्रीमेंट होना है तो उसमें देरी हो सकती है, विद्यार्थी वर्ग के लिए मंगल का यह गोचर शुभ है लेकिन पंचम भाव से मंगल का गोचर गुस्से में वृद्धि का सूचक है अतः गुस्से के कारण से प्रेम जीवन में कुछ चिंता बन सकती है, अपने सहकर्मियों से व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें।

 

तुला राशि:-

तुला राशिफल

तुला राशिफल

 

तुला राशि वालों के लिए चतुर्थ स्थान से मंगल का गोचर अधिकांश अच्छा रहेगा कार्यक्षेत्र में बाधाओं के बनने पर भी आप कुछ बुद्धि व चतुराई द्वारा लिए गए फैसले से उन्नति के योग बनेंगे, आय में वृद्धि के योग हैं साथ ही जो लोग लंबे समय से नौकरी के प्रयास में लगे हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी संभव है, शनि का आपकी राशि से पंचम गोचर होने के कारण से अभी कार्यक्षेत्र में संतुष्टि मिलना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन मंगल का अपनी उच्च राशि से गोचर के कारण से सोच-विचार कर लिए गए निर्णय आगे के लिए शुभ रहेंगे, जो लोग घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा समय रहेगा और मंगल-शुक्र का संबंध घर के योग बनाएगा, कार्य के सिलसिले से यात्रा के योग बनेंगे और 18 फरवरी के बाद से खर्चों में कुछ वृद्धि अनुभव होगी, प्रेमी वर्ग व विद्यार्थी वर्ग के लिए भी मंगल का यह गोचर सामान्य फल करने वाला रहेगा, प्रेमी-प्रेमिका के मध्य व्यर्थ विवाद होने के योग रहेंगे साथ ही घरेलू वातावरण में भी जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ तेजी अनुभव हो सकती है।

 

वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

 

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का तृतीय स्थान से गोचर अधिकांश शुभ रहेगा मंगल के इस गोचरकाल के दौरान आपका भाग्य थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा लेकिन पराक्रम स्थान पर मंगल के अपने उच्च राशि से गोचर के कारण से आप हर बाधाओं को पार करने में सफल रहेंगे फिर भी पग-पग पर कुछ दिक्कत अनुभव होती रहेगी, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें मंगल का यह गोचर व्यापारी वर्ग के लिए भी अच्छा रहेगा मंगल की कर्म स्थान पर सूर्य की राशि पर दृष्टि शुभ है साथ ही मंगल-शुक्र का संबंध यात्रा को भी दर्शाता है अतः कार्य से जुड़ी कोई यात्रा संभव रहेगी, मंगल-शुक्र का तृतीय स्थान से संबंध के कारण से विपरीत लिंग के प्रति झुकाव बढ़ने के योग रहेंगे साथ ही प्रेमियों के लिए भी मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन और स्थान परिवर्तन के योग हैं जो व्यक्ति लंबे समय से नौकरी परिवर्तन या स्थान परिवर्तन चाह रहे हैं मंगल का यह गोचर उनके लिए शुभ रहेगा, फिजूल खर्च, क्रोध व वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना इस गोचरकाल के दौरान अधिक शुभ रहेगा।

 

धनु राशि:-

धनु राशिफल

धनु राशिफल

 

धनु राशि वालों के लिए मंगल का द्वितीय स्थान से गोचर अधिकांश शुभ रहेगा फिर भी खर्च की अधिकता के कारण से आय और व्यय के बीच सामंजस्य बैठाने में कुछ दिक्कत अनुभव हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें, दामपत्य जीवन अधिकांश अच्छा रहेगा व मंगल का द्वितीय स्थान से बुध और शुक्र के साथ संबंध स्थान परिवर्तन या यात्रा के योग को दर्शाता है जिस कारण से यात्रा होने के योग रहेंगे, मंगल का धन स्थान से बुध के साथ संबंध होने के कारण से स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव अनुभव हो सकते हैं, मंगल की दृष्टि संतान स्थान पर रहेगी जहाँ गुरु बैठे हैं और शनि की दृष्टि भी है जिस कारण से संतान को लेकर कुछ चिंता बन सकती है लेकिन मंगल के अपनी ही राशि में गुरु को देखने के कारण से संतान का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और संतान के स्वभाव में कुछ क्रोध की अधिकता अनुभव हो सकती है, मंगल की आयु स्थान को नीच राशि पर दृष्टि उदर, रक्त या चर्म से जुड़ी कुछ शिकायत दे सकती है अतः खान-पान का ध्यान रखें, भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा व पेशेवर जीवन से मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा और कुछ प्रयास से उन्नति के मार्ग खुलेंगे, मंगल के इस गोचरकाल के दौरान धन संचय होना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन परिवार में खुशनुमा माहौल रहने से घरेलू वातावरण से मन प्रसन्न रहेगा फिर भी मंगल-बुध का दूसरे स्थान से गोचर आपकी वाणी में कुछ तेजी दे सकता है जिस कारण से दामपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव बन सकते हैं, विद्यार्थियों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा।

 

मकर राशि:-

मकर राशिफल

मकर राशिफल

 

मकर राशि वालों के लिए मंगल का उन्ही की राशि से गोचर शुभ फल देने वाला रहेगा भाग्य का सहयोग मिलेगा व आय वृद्धि के योग बनेंगे, बेरोजगारों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा और जो लोग लंबे समय से पदोन्नति के प्रयास में लगे हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है लेकिन मंगल का आपकी ही राशि से गोचर क्रोध में अधिकता, स्वभाव में चिडचिडापन दे सकता है साथ ही बुध के संबंध होने के कारण से कुछ मौकों पर व्यर्थ की चिंता भी बन सकती है, माता के स्वास्थ्य में कुछ तेजी अनुभव होगी व दामपत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव बन सकता है, विद्यार्थी वर्ग व प्रेमियों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा, नवविवाहित लोगों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा और मंगल के इस गोचरकाल की अवधि में आप मेहनत बहुत करेंगे और थोड़ा धैर्य व संयम के साथ लिए हुए निर्णय आगे की उन्नति के मार्ग प्रशस्त करेंगे।

 

कुंभ राशि:-

कुंभ राशिफल

कुंभ राशिफल

 

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का द्वादश स्थान से गोचर मिले-जुले फल देने वाला रहेगा खर्चों में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य जनित कुछ समस्याएं भी बन सकती है या दवा पर धन खर्च होने के योग रहेंगे, शत्रुओं से व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें अन्यथा तनाव अधिक बन सकता है मंगल की तृतीय स्थान को दृष्टि होने के कारण से कुछ विशेष प्रयास द्वारा शत्रुओं पर विजय पर कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे, कार्य के सिलसिले से यात्राएं होंगी व नौकरी परिवर्तन के योग रहेंगे, कर्म स्थान के मालिक द्वादश भाव और तृतीय भाव से संबंध बनाएंगे साथ ही सप्तम स्थान पर मंगल-गुरु संबंध होने के कारण से कार्य के सिलसिले से यात्रा के योग बनेंगे साथ ही जो लोग लंबे समय से विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं उन्हें विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, विवाह के लिए रिश्ते देखने के लिए यह अच्छा समय रहेगा साथ ही कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन द्वारा उन्नति के मार्ग खुलेंगे, कार्यस्थल पर लोगों विशेष अपने से ऊपर के पद पर विराजमान व्यक्ति के साथ व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें, विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए मंगल का यह गोचर सामान्य रहेगा।

 

मीन राशि:-

मीन राशिफल

मीन राशिफल

 

मीन राशि वालों के लिए मंगल का एकादश स्थान से गोचर शुभ रहेगा आय में वृद्धि के योग बनेंगे व बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी साथ ही शुक्र और बुध से संबंध होने के कारण से कार्यक्षेत्र में किसी महिला का सहयोग मिल सकता है, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं और घर में रिश्ते देखे जा रहे हैं उनका विवाह पक्का होने के अच्छे योग रहेंगे, प्रेमियों व विद्यार्थियों के लिए मंगल का यह गोचर बहुत शुभ नही दिखाई देता जिस कारण से मन में चिंता अनुभव होगी लेकिन शुक्र-मंगल का संबंध होने के कारण से प्रेमियों के मध्य क्षणिक विवाद के बाद सुलह होने और विद्यार्थियों को कुछ प्रयास से अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए मंगल का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा साथ ही शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होगी, पेशेवर लोगों के लिए मंगल का यह गोचर उन्नति कारक और धन का लाभ कराने वाला रहेगा लेकिन फिर भी कभी-कभी खर्च की अधिकता के कारण से खर्च संचालन को लेकर कुछ चिंता सी अनुभव हो सकती है क्योंकि शनि की भी साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा फिर भी मंगल की अपनी राशि पर शुभ दृष्टि के कारण से आप ख़र्च का संचालन कुछ बुद्धि योग द्वारा करने में सफल रहेंगे।

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Email- pooshark@astrologysutras.com

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *