मंगल का कुंभ राशि से गोचर 4 मई 2020 सोमवार जानें किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मंगल का कुंभ राशि से गोचर 4 मई 2020 सोमवार जानें किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मंगल ग्रह:-
भूमि पुत्र मंगल, लोहितांग के नाम से भी जाने जाते हैं जो कि शिव जी के पसीने से उत्पन्न हुए थे और देवी पृथ्वी के आग्रह करने पर शिव जी ने उन्हें सौंपा था, मंगल ग्रह को नव ग्रहों में सेनापति के नाम से जाना जाता है जो कि शक्ति, पराक्रम व ऊर्जा के ग्रह हैं इनका वर्ण रक्त अर्थात लाल है यदि मंगल किसी व्यक्ति की कुंडली में द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम व द्वादश भाव में हो तो कुज दोष जिसे हम सभी मंगल दोष के नाम से जानते हैं बनता है जो कि दामपत्य जीवन के लिए शुभ नही माना जाता है किंतु यदि यही मंगल राजयोगकारक हो जाए तो अनेक प्रकार शुभ प्रभावी हो जाता है।
मेष व वृश्चिक मंगल की स्वराशि है अर्थात मेष व वृश्चिक राशि का स्वामित्व मंगल ग्रह के पास है, मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के तो कर्क राशि में नीच के हो जाते हैं मंगल ग्रह के इस गोचर परिवर्तन का विभिन्न राशियों पर विभिन्न प्रभाव पड़ेगा तो चलिए जानते हैं मंगल ग्रह के कुंभ राशि से गोचर के दौरान किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
गोचर काल की अवधि:-
मंगल ग्रह जो देवी पृथ्वी के पुत्र व नव ग्रहों में सेनापति के नाम से जाने जाते हैं 4 मई 2020 की रात को 7 बजकर 59 मिनट पर अपनी उच्च राशि मकर को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जहाँ 18 जून 2020 तक रहेंगे।
मंगल के कुंभ राशि से गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:-
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए मंगल पहले भाव के साथ-साथ अष्टम भाव के स्वामी भी होते हैं जो कि आपके एकादश भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा, बड़े भाई-बहन से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह गोचर अच्छा सिद्ध होगा, तामसिक चीजों के सेवन से बचें, विद्यार्थियों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा, संतान को कष्ट संभव है, प्रेमियों के लिए यह गोचर मिला-जुला रहेगा।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल सप्तम व द्वादश भाव के स्वामी होते हैं जो कि आपके दशम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं उनके लिए मंगल का यह गोचर शुभ रहेगा, घर के माहौल में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, क्रोध पर नियंत्रण रखें, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, प्रेमियों के लिए मंगल का यह गोचर मिला-जुला रहेगा, सीनियर आपके कार्य से खुश रहेंगे व आपके कार्य की सराहना भी करेंगे।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल छठे व ग्याहरवें भाव के स्वामी होते हैं जो कि आपके नवम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, यात्राओं पर धन व्यय होगा, माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, पिता से वैचारिक मतभेद भी होने के योग बनेंगे, माता जी के स्वभाव में कुछ तेजी अनुभव होगी, व्यर्थ के विवाद से बचें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, छोटे भाई-बहन से क्षणिक विवाद संभव है, भाग्य वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करना होगा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए मंगल पंचम व दशम भाव अर्थात त्रिकोण व केंद्र के स्वामी होकर राजयोगकारक हो जाते है जो कि आपके अष्टम भाव से गोचर करेंगे अतः जिन्हें रक्त संबंधित कोई परेशानी हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, वाहन सावधानी से चलाएं, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, व्यर्थ की यात्राओं को टालने का प्रयास करें अन्यथा स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, परिवार के सदस्यों को किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, ससुराल पक्ष से विवाद संभव रहेगा, जीवनसाथी की वाणी में तेजी रहेगी जिस कारण से घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए मंगल चतुर्थ व नवम अर्थात केंद्र व त्रिकोण के स्वामी होकर राजयोगकारक हो जाते है जो कि आपके सप्तम भाव से गोचर करेंगे, फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होगा, पिता की भी उन्नति होगी, जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी रहेगी जिस कारण उनसे क्षणिक विवाद संभव रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा, माता से वैचारिक मतभेद रहेगा, घर के माहौल में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, क्रोध पर नियंत्रण रखें, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, किसी संपत्ति के खरीदने के योग बनेंगे, व्यापारियों के लिए भी यह अच्छा समय रहेगा, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के लिए मंगल तृतीय व अष्टम भाव के स्वामी होते हैं जो कि आपके छठे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, जिन्हें रक्त से संबंधित कोई समस्या हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, तामसिक चीजों व अधिक मिर्च-मसाले वाले व्यंजनों से परहेज करें, उदर संबंधित कोई शिकायत संभव रहेगी, दवाईयों पर धन व्यय होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी, अपनी किसी भी योजना को सबके समक्ष व्यक्त न करें, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय प्राप्त होगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, अपने सीनियर से अच्छे संबंध बनाकर चलें व उनसे विवाद करने से बचें।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए मंगल द्वितीय व सप्तम भाव के स्वामी होकर पंचम भाव से गोचर करेंगे अतः विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, कुटुंब की वृद्धि होगी, प्रेमियों के लिए यह अच्छा समय नही है अतः वाणी पर नियंत्रण रखें, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उनके लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, विज्ञान व प्रौद्योगिकी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए मंगल का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, संतान के स्वास्थ्य में कोई समस्या संभव रहेगी, जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा व प्रेम विवाह के योग बनेंगे।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल पहले व छठे भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे अतः घर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, माता के स्वभाव में कुछ तेजी अनुभव होगी जिससे मन अशांत रहेगा, आय के साथ खर्चों में भी वृद्धि होगी, जीवनसाथी के साथ क्षणिक विवाद संभव रहेगा, कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, पिता की उन्नति होगी, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, नए मित्र बनेंगे।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए मंगल पंचम व द्वादश भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई-बह से विवाद संभव रहेगा, भाग्य की वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी, अचानक यात्रा के योग बनेंगे, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा, विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, पिछले काफी समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होने के योग बनेंगे।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के मंगल चतुर्थ व एकादश भाव के स्वामी होते हैं जो कि आपके दूसरे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, तामसिक व गर्म चीजों का सेवन करने से बचें, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, घर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, ससुराल पक्ष से क्षणिक विवाद संभव है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, अधिक मिर्च-मसाले व गर्म चीजों से परहेज करें, जिन्हें रक्त जनित कोई परेशानी हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, घर में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, अचानक धन लाभ के योग हैं, बड़े भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो या स्थान परिवर्तन हेतु प्रयास करने के लिए मंगल का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल तीसरे व दसवें भाव के स्वामी होकर आपके लग्न से गोचर करेंगे फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, क्रोध पर नियंत्रण रखें, वाहन सावधानी से चलाएं, व्यर्थ के विवाद में न पड़ें, कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लें, भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, घर के माहौल में कुछ अशांति अनुभव होगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जीवनसाथी से विवाद संभव रहेगा व उनकी वाणी में कुछ तेजी अनुभव होगी, माता व बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा, सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे व आपके कार्य की सराहना भी करेंगे, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए मंगल दूसरे व छठे भाव के स्वामी होकर द्वादश भाव से गोचर करेंगे अतः खर्चों में वृद्धि होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, दवाईयों पर धन व्यय होने के योग बनेंगे, अनिद्रा या बाएं नेत्र में कोई समस्या संभव है, जीवनसाथी से विवाद संभव रहेगा, वाणी पर नियंत्रण रखें, आवेश में आने से बचें, सरकारी अफसरों से व्यर्थ विवाद में न पड़ें, वाहन सावधानी से चलाएं।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Thanks sir