जुलाई 2020: सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

जुलाई 2020: सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

 

सिंह लग्न

सिंह लग्न कुंडली

 

सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए जुलाई 2020 मिला-जुला रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य, बुध व राहु का एकादश भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, चाचा से संबंध मधुर होंगे, यदि आपका कार्य फाइनेंस, मार्केटिंग, सौंदर्य, टीचिंग, बैंक, इंश्यूरेंस से जुड़ा हुआ है तो उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे 16 जुलाई को सूर्य गोचर बदलकर आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे अतः 16 जुलाई के बाद कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर ही लें व कहीं भी हस्ताक्षर करने से पहले उस पेपर को अच्छे से पढ़ लें, खर्चों में वृद्धि होगी, दवाईयों पर धन व्यय होगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, यदि बिजली बिल या कोई टैक्स भरना बाकी हो तो उसको 16 जुलाई से पहले भर दें, 1 जुलाई आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे व उनके साथ किसी रोमैंटिक यात्रा भी जा सकते हैं, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने के अच्छे योग बनेंगे अतः यदि 1 जुलाई के दिन कोई इंटरव्यू हो तो उसे अवश्य दें, 2 से 5 जुलाई में अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है अतः व्यर्थ विवाद से बचें, इस दौरान आपके लिए हुए अधिकतर निर्णय गलत सिद्ध हो सकते हैं अतः इन दिनों कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, ससुराल पक्ष से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, 6 जुलाई को धन हानि के योग बनेंगे, यात्राओं के योग बनेंगे, 7 व 12 जुलाई आपके लिए अच्छा सिद्ध होगा, सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, यात्राओं के योग बनेंगे, 13 से 15 जुलाई के मध्य कोई भी रिस्क न लें अन्यथा बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, यदि आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए यह अच्छा समय रहेगा, मित्रों से मुलाकात संभव रहेगा व उनके साथ अच्छा समय बीतेगा, धन लाभ के योग बनेंगे, तनाव लेने से बचें, माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, 13 जुलाई को धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे, माह के शुरुवात में शुक्र का दशम भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, यदि आपका कार्य मार्केटिंग, फाइनेंस, टीचिंग, सौंदर्य, खान-पान से जुड़ा हुआ है तो शुक्र का यह गोचर आपके लिए शुभ सिद्ध होगा किंतु शुक्र के वक्री रहने के कारण से कुछ परिश्रम करने पर ही सफलता प्राप्त होगी, माता का सहयोग प्राप्त होगा।

 

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

माह के शुरुवात में केतु व गुरुका पंचम भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा फिर भी कभी-कभी भाग्य से निराशा हाथ लगेगी क्योंकि मंगल का अष्टम भाव से गोचर रहेगा जो कि आपकी कुंडली में भाग्य स्थान का स्वामी होता है, गर्म चीजों के सेवन से परहेज करें, यदि आपको रक्त जनित कोई विकार हो या हिर्दय जनित कोई समस्या हो तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, माह के शुरुवात में शनि का षष्ठ भाव से गोचर रहेगा अतः वाहन सावधानी से चलाएं, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, सरकारी कर्मचारियों से व्यर्थ विवाद में न पड़ें, छोटे भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे, पराक्रम में वृद्धि होगी, फिजूल खर्चों पर नियंत्रण रखें, 16 से 19 जुलाई के मध्य कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें क्योंकि आपके अधिकतर निर्णय गलत सिद्ध हो सकते हैं, खर्चों में वृद्धि होगी, 20 व 26 जुलाई को अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, 20 से 22 जुलाई तक समय नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छा सिद्ध होगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, 23 से 26 जुलाई का समय परिवार वालों के साथ अच्छा बीतेगा, मन प्रसन्न रहेगा, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, धन लाभ के योग बनेंगे, 27 व 28 जुलाई का समय आप के लिए अच्छा रहेगा भाई-बहन के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, 29 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य आप अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, घर का माहौल अच्छा रहने से मन प्रसन्न रहेगा, घर वालों के साथ कहीं पिकनिक या घूमने जा सकते हैं।

 

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

कुल मिलाकर सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए जुलाई 2020 मिला जुला रहेगा जिसमें पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, कोई भी निर्णय बहुत सोच-विचार कर ही लें, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, व्यर्थ विवाद में न पड़ें, वाहन सावधानी से चलाएं, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, माह की  2, 3, 4, 5, 6, 16, 17, 18 व 19 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि सिंह लग्न व सिंह राशि वाले व्यक्ति यदि नित्य सूर्य को जल दें व विष्णुसहस्त्र नाम का पाठ कर बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें तो लाभ होगा।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *