बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022: जानिए शुभ मुहर्त
बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022: जानिए शुभ मुहर्त
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, बसंत पंचमी के नाम से विख्यात है इस वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि ४ फरवरी को प्रातः ०६:४३ पर लग रही है जो कि जो कि ५ फरवरी की प्रातः ०६:४५ तक रहेगी बसंत पंचमी की पूजा दिन के मध्य भाग में करी जाती है और ५ फरवरी को दिन के मध्य भाग में पंचमी तिथि मिल रही है और ६ फरवरी को दिन के मध्य भाग में षष्ठी तिथि मिल रही है अतः इस वर्ष बसंत पंचमी जिसे श्री पंचमी भी कहते हैं ५ फरवरी २०२२ को मनाई जाएगी।
धर्म शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहा जाता है इस दिन अबूझ मुहर्त होने के कारण से किसी भी मांगलिक कार्यक्रम को करने के साथ किसी नई वस्तु का क्रय या किसी नए कार्य का आरंभ भी किया जा सकता है बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माता सरस्वती के पूजन का विधान है इस दिन माता सरस्वती की पूजा करने से अत्यंत शुभ फल की प्राप्ति होती है तथा जिन विद्यार्थियों की शिक्षा में अवरोध उत्पन्न हो रहे हों उन्हें बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए।
सुखद दाम्पत्य जीवन हेतु करें यह उपाय
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कामदेव के मंत्र “ॐ नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्यो भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछ्यति तत मोहयतु स्वाहा” मंत्र का 1 माला जप करने व कामदेव और देवी रति की पूजा करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है।
पूजा शुभ मुहर्त
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार बसंत पंचमी/सरस्वती पूजन/कामदेव पूजन शुभ मुहर्त प्रातः ०६:४० से १२:११ तक रहेगा जिसकी कुल अवधि ५ घंटे ३१ मिनट रहेगी इसमें भी विशेष प्रातः ०८:२५ से ०९:५३ कुंभ लग्न (स्थिर लग्न) में पूजन करना अत्यंत शुभ रहेगा।
नोट:- यदि किसी कारण वश ऊपर बताए गए मुहर्त में पूजा न कर सकें तो बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहर्त रहने के कारण किसी भी समय माता सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।
बसंत पंचमी का सूक्ष्म पंचांग “ऋषिकेश पंचांग” (काशी अनुसार)
दिनमान:- २७:२३
तिथि:- चतुर्थी प्रातः ०६:४३ तक तदोपरांत पंचमी
नक्षत्र:- उत्तराभाद्रपद रात्रि ०७:०५ तक तदोपरांत रेवती
योग:- सिद्ध रात्रि ०८:४३ तक तदोपरांत साध्य
करण:- विष्टि उपरांत वव
चंद्र:- मेष
सूर्योदय:- ०६:३१
सूर्यास्त:- ०५:२९
चन्द्रास्त:- ०९:५५
५ फरवरी के कुछ विशेष योग
बसंत पंचमी, तक्षक पूजा, रतिकाम महोत्सव, भद्रा प्रातः ०६:४३ तक, पंचक, सरस्वती पूजन।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 7007245896, 9919367470
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!