जानें शास्त्रों के अनुसार वह कौन से उपाय हैं जिन्हें रोज करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं:-
शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने मात्र से आपको हर बाधाओं से मुक्ति मिलने लगेगी तो चलिए जानते हैं वह उपाय कौन-कौन से हैं:-
१. नारियल का बुरादा प्रतिदिन पीपल वृक्ष के नीचे डालने से हर बाधाएं दूर होने लगती है।
२. आटे में चीनी मिलाकर चींटियों को प्रतिदिन खिलाने से हर बाधाएं दूर होती हैं।
३. गणेश जी को प्रतिदिन दूर्वा घास अर्पित कर उसमें से थोड़ी सी दूर्वा को अपनी जेब में रखकर किसी भी कार्य को करने से उस कार्य में सफलता मिलने की संभावना बड़ जाती है।
४. प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी हर बाधाएं दूर हो जाती हैं।
५. प्रतिदिन शिव जी की पंचभूत आरती करने से हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है।
६. देवी सिद्धदात्री की प्रतिदिन आराधना करने से भी हर बाधाएं दूर हो जाती हैं।
७. जो व्यक्ति प्रतिदिन माता-पिता व गुरु के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेता है उसके सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।
८. सनातन संस्कृति में गाय को माँ का दर्जा प्राप्त है, शास्त्रों के अनुसार गाय के शरीर में देवी-देवताओं का वास माना गया है, नित्य गाय को रोटी खिलाएं, अमावस्या के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं, जिस घर से गाय भूखी जाती है वह पाप का भागी होता है, गाय को कभी कटु वचन न बोलें, गाय को नित्य भोजन देने वाले घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती इससे विभिन्न प्रकार के दोष और जीवन पर आने वाले संकट दूर हो जाते हैं।
९. काला कुत्ता शनि देव के प्रकोप को दूर कर सकता है यदि शत्रु बाधा, नौकरी में अड़चन/बाधाएं, कर्ज, आर्थिक संकट जैसी समस्याएं हो नित्य काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं, अगर शनि देव का दोष हो तो तेल का हलवा खिलाएं।
१०. शास्त्रों के अनुसार परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, पक्षियों पर दया करना भी इसी श्रेणी के अंतर्गत आता है यदि संभव हो तो नित्य या कम से कम सप्ताह में किसी भी एक दिन पक्षियों को दाना डालें और पानी की व्यवस्था करें, पक्षियों को दाना डालने से व्यक्ति की अकाल मृत्यु से रक्षा होती है साथ ही राहु के दुष्प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!