पितृपक्ष 2020: जानें पितृपक्ष का क्या मतलब है व किस दिन कौन सी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा
पितृपक्ष 2020: जानें पितृपक्ष का क्या मतलब है व किस दिन कौन सी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तक का दिन पितृपक्ष के नाम से जाना जाता है “पितृ” अर्थात “पिता” व “माता” आदि पारिवारिक मनुष्यों अर्थात “पूर्वजों” की मृत्यु के बाद उनकी तृप्ति हेतु श्रद्धापूर्वक किए गए कर्म को पितृ श्राद्ध कहते हैं।
।।श्रद्धया इदं श्राद्धम्।।
भावार्थ:- पितर और प्रेत के निमित्त उनकी आत्मा की तृप्ति हेतु श्रद्धापूर्वक जो अर्पित किया जाए वह श्राद्ध है।
श्राद्ध तिथि विवरण:-
- 1 सितंबर 2020 पूर्णिमा का श्राद्ध।
- 2 सितंबर 2020 प्रतिपदा का श्राद्ध।
- 3 सितंबर 2020 द्वितीया का श्राद्ध।
- 4 सितंबर 2020 तृतीया का श्राद्ध
- 6 सितंबर 2020 चतुर्थी का श्राद्ध
- 7 सितंबर 2020 पंचमी का श्राद्ध तथा भरणी श्राद्ध
- 8 सितंबर 2020 षष्ठी का श्राद्ध
- 9 सितंबर 2020 सप्तमी का श्राद्ध
- 10 सितंबर 2020 अष्टमी का श्राद्ध
- 11 सितंबर 2020 नवमी का श्राद्ध
- 12 सितंबर 2020 दशमी का श्राद्ध
- 13 सितंबर 2020 एकादशी का श्राद्ध
- 14 सितंबर 2020 द्वादशी का श्राद्ध
- 15 सितंबर 2020 त्रयोदशी का श्राद्ध
- 16 सितंबर 2020 चतुर्दशी का श्राद्ध
- 17 सितंबर 2020 स्नान दान एवं श्राद्ध की अमावस्या, पितृ विसर्जन।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
जय श्री राम
अत्तिउत्तम् जानकारी