मई 2020: मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मई 2020: मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए मई 2020 मिला-जुला रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य का लाभ स्थान से गोचर रहेगा फलस्वरूप छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय ठीक रहेगा, पिता का सहयोग प्राप्त होगा व उनकी भी उन्नति होगी, 14 मई को सूर्य गोचर बदलकर आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे फलस्वरूप पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, यात्राओं के योग बनेंगे, यदि आप पढ़ाई हेतु कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो उसके भी अच्छे योग बनेंगे, सरकारी कर्मचारियों के साथ फालतू के विवाद में न पड़ें, माह के शुरुवात में बुध का गोचर एकादश भाव से रहेगा फलस्वरूप धन लाभ के योग बनेंगे, यदि आपकी बड़ी बहन हैं और वह विवाह योग्य हो गयी हैं तो ननिहाल पक्ष के किसी सदस्य द्वारा उनके विवाह हेतु रिश्ता आ सकता है और जहाँ तक उम्मीद है मामा पक्ष की तरफ से कोई रिश्ते ला सकते हैं 9 मई को बुध गोचर बदलकर आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप तनाव की स्थितियाँ उत्पन्न होंगी 9 मई से 23 मई तक का समय तनाव युक्त रह सकता है, शत्रुओं से सावधान रहें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, जिन्हें न्यूरो से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें 24 मई को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके लग्न में आ जाएंगे जिससे परिस्थितियों में कुछ सुधार होना शुरू होगा, बुद्धि-विवेक द्वारा समस्याओं के समाधान खोजने में सफल होंगे, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
माह के शुरुवात में शुक्र का गोचर द्वादश भाव अर्थात व्यय भाव से रहेगा जिस कारण से ऐसी सभी वस्तुएं जिनसे सुख की अनुभूति हो उन सभी पर धन व्यय होगा, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी, जीवनसाथी के साथ किसी छोटी किन्तु रोमैंटिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, दूसरों के धन से भी सुख के संसाधन प्राप्त होंगे, किसी महिला के साथ व्यर्थ विवाद में न पड़ें, माह के शुरुवात में गुरु, मंगल व शनि का अष्टम भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप जोड़ों, कमर व पैर में दर्द की शिकायत रह सकती है, जिनकी उम्र 55-60 से अधिक हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें 4 मई को मंगल गोचर बदलकर आपके भाग्य स्थान में चले जाएंगे जिससे भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, पैतृक संपत्ति के लिए यदि कोई विवाद चल रहा है तो आपके पक्ष में निर्णय आता दिखेगा फिर भी बुध व सूर्य का व्यय भाव से गोचर रहेगा अतः बहुत सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें, छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, संतान को कष्ट संभव रहेगा, आपके ससुराल पक्ष से कोई किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते हैं, पड़ोस के किसी सदस्य के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है, आय वृद्धि के योग बनेंगे, पूरे माह अष्टम भाव से शनि व गुरु के गोचर से बन रहा नीचभंग राजयोग आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ाएगा, संतान को कष्ट संभव रहेगा, गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, विद्याथियों के लिए यह समय बहुत अच्छा नही रहेगा, माह के शुरुवात में केतु का सप्तम भाव से गोचर मित्रों से विवाद करा सकता है, जीवनसाथी के साथ क्षणिक विवाद संभव रहेगा।
कुल मिलाकर मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए मई 2020 मिला-जुला रहेगा जिसमें जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी व उनके साथ छोटी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, यदि आपकी कोई बड़ी बहन है और विवाह योग्य हो गईं हैं तो उनके विवाह हेतु बात चल सकती है, माता का सहयोग प्राप्त होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शत्रुओं से सावधान रहें, छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, माह की 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 24, 26, 28, 29 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि मिथुन लग्न के व्यक्ति यदि गणेश संकटनाशन स्तोत्र व सुन्दरकान्ड का नित्य पाठ करें व शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल का दीपक अर्पित कर शनि स्त्रोत का पाठ करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!