9 फरवरी 2022 बुधवार का राशिफल–Astrology Sutras

आज का राशिफल

आज का राशिफल

 

ज्योतिर्विद तन्वी सोलंकी जी द्वारा प्रकाशित यह राशिफल जो कि चंद्र व नाम राशि पर आधारित है इसे चंद्रमा के वर्तमान गोचर को ध्यान में रखकर बनाया गया इस राशिफल में आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा व आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए बताया जा रहा है जिसके हिसाब से आप अपनी दिनचर्या निर्धारित कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं 9 फरवरी 2022 को विभिन्न राशियों के लिए क्या कहते हैं सितारे:-

मेष राशि:-

मेष राशिफल

मेष राशिफल

 

मेष राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा, अकस्मात धन लाभ होने की संभावना रहेगी, शेयर बाज़ार से कमाई की संभावना बनेगी, विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छ रहेगा, दिन की शुरुआत मे मन मे कुछ अशांति का अनुभव होना सम्भव है, वाणी पर नियंत्रण रखें, अगर नौकरी ढूंढ रहें हैं तो कार्य मे सफलता मिलना सम्भव है।

उपाय:- श्री सूक्त का पाठ करे।

वृषभ राशि:-

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

वृषभ राशि के जातकों लिए दिन भावनात्मक उतार चढाव से परिपूर्ण रहेगा, गृह क्लेश की परिस्तिथियों मे खुद को उलझा पा सकतें है जिससे मन व्यथित रह सकता है, जीवनसाथी से या बिज़नेस पार्टनर से बात करने के दौरान वाणी पर विशेष रूप से नियंत्रण रखें, किसी धार्मिक स्थल पर कम दूरी की यात्रा होना सम्भव है।

उपाय:- लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

मिथुन राशि:-

मिथुन राशिफल

मिथुन राशिफल

 

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए दिन औसत रहेगा, मन भ्रमित होना सम्भव है जिसके कारण वाणी का अति उपयोग आपको मुश्किल मे डाल सकता है, किसी महिला के कारण धन व्यय होने की संभावना है, विद्यार्थियों के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है, वाणी पर नियंत्रण ना रख पाने के कारण प्रेम संबंधों मे कुछ कटुता उत्पन्न होने की संभावना है, व्यर्थ में विवाद मे पड़ने से बचें।

उपाय:- सुंदरकांड का पाठ करें।

कर्क राशि:-

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा व्यवसाय से या जीवन साथी से धन लाभ होने की संभावना है,  अकस्मात किसी प्रकार का लाभ हो सकता है जिससे आप खुद को बहुत अधिक भावुक होता हुआ पाएं सकते हैं, जीवनसाथी के साथ खूबसूरत पल बिताने की सुन्दर संभावना है, विद्यार्थियों के लिए भी दिन शुभ रहेगा विद्यार्थी जो कि शोध कार्य से जुड़ें हैं वो थोड़ा मानसिक अशांति का अनुभव कर सकतें हैं।

उपाय:- शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि:-

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा माता का स्वास्थ्य आपको चिंतित कर सकता है व उनके स्वास्थ्य पर धन व्यय होने की संभावना है, नौकरी आदि के कार्य से विदेश यात्रा सम्भव है, विदेशी सूत्रों से व्यवसाय मे नवीन सम्भावनायें बननी सम्भव हैं, खान पान में सावधानी रखें अन्यथा खाने पीने मे लापरवाही से स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है, खाने-पीने मे अनुशासन का पालन करें।

उपाय:- हनुमान बाहुक का पाठ करें।

कन्या राशि:-

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल

 

कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा यात्राओं से लाभ सम्भव है, किसी तीर्थ यात्रा से मन को सुकून मिलेगा, छोटे भाई बहन के साथ घूमने फिरने और अच्छा समय व्यतीत करने की संभावना बन रहीं है, उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कुछ संघर्ष की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है जो कि अधिक चिंता का विषय नहीं बनेगी, विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ रहेगा, प्रेमी युगलों के लिए भी दिन औसत से अधिक फलदाई होने की संभावना है।

उपाय:- मधुराष्टकं का पाठ करें।

तुला राशि:-

तुला राशिफल

तुला राशिफल

 

तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन औसत रहेगा अचानक धन लाभ की सम्भावनायें हैं, घर परिवार मे रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, संभव है कि आप खुद को परिवार के बीच पाएंगे, मित्रों को दिया हुआ कर्ज वापस मिलने की संभावना है, अकस्मात हुए बदलाव से कुछ उलझन का एहसास सम्भव है, वाहन चलाने मे सावधानी रखें ।

उपाय:- गणेश चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

 

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए दिन की शुरूवात कुछ उलझनों वाली रह सकती है, मन में कुछ असंतोष अनुभव होगा, नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ दिमागी परिश्रम व उलझन के साथ उन्नति प्राप्त करने के योग बनेंगे, बेरोजगारों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, नव विवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, प्रेमियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, अनैतिक संबंध बनाने से बचें।

उपाय:- संकटमोचन हनुमाष्टक का पाठ करें।

धनु राशि:-

धनु राशिफल

धनु राशिफल

 

धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, धार्मिक कार्यों मे धन का व्यय होना सम्भव है, अगर आप उच्च शिक्षा के लिए कर्ज/ एजुकेशन लोन लेने का सोच रहें हैं तो बहुत सम्भव है कि आप लोन पास करवाने लें, अकस्मात ही किसी लंबी यात्रा की योजना बन सकती है, पिता का स्वास्थ्य चिंतित रख सकता है, पिता के स्वास्थ्य मे धन का व्यय भी सम्भव है, पिता से अकस्मात कुछ लाभ सम्भव है किन्तु इस लाभ से  सम्भवत: आप सुख का अनुभव नहीं कर पाएंगे।

उपाय:- कृष्ण चालीसा का पाठ करें।

मकर राशि:-

मकर राशिफल

मकर राशिफल

 

मकर राशि वाले जातकों के लिए व्यस्तता भरा किन्तु सुखद दिन व्यतीत होगा, अगर संतान के लिए रिश्ता खोज रहें हैं तो कुछ बात बनने की अधिक संभावना है, व्यावसायिक समझौतों मे सफलता मिलना सम्भव है, शत्रु हानि पहुँचाने का प्रयास कर सकतें हैं सावधानी रहें, विद्यार्थियों को शोध आदि कार्यों मे लाभ मिल सकता है, लेकिन मेहनत को वरियता दें शॉर्टकट अपनाने से बचें, प्रेमी युगल खुद को बहुत अधिक भावुक पाएंगे, भावनाओ मे सराबोर दिन रहेगा किन्तु सावधानी रखें अन्यथा सुखद बातचीत  विवाद का रूप लेने मे देर नहीं करेगी।

उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

कुम्भ राशि:-

कुंभ राशिफल

कुंभ राशिफल

कुम्भ राशि के जातकों के लिए का दिन कुछ दुविधा पूर्ण रह सकता है, माता से विवाद सम्भव है, गृह क्लेश की संभावना है किन्तु ऐसी परिस्तिथियों उत्पन्न न हो इसकी कोशिश करना हितकर रहेगा, माता का स्वास्थ्य अधिक चिंतित रख सकता है, अशांत मन के कारण कार्य क्षेत्र पर असर पड़ सकता है सावधानी रखें, भावनाओ को नियंत्रण मे रखें, लंबी दूरी की यात्रा कष्टप्रद हो सकती है।

उपाय:- शनि चालीसा का पाठ करें।

मीन राशि:-

मीन राशिफल

मीन राशिफल

 

मीन राशि वाले जातकों के लिए दिन औसत रहेगा शेयर बाजार मे लापरवाही से नुकसान हो सकता है सावधानी रखें, अंदाज लगाने की प्रवृत्ति से बचे, एनालिसिस कर के ही रिस्क लें, कर्ज लेने से बचें, तीर्थ स्थान की यात्रा या धार्मिक स्थल की यात्रा सम्भव है, लेखन के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, रचनात्मकता को नयी ऊँचाइयाँ मिलना सम्भव है, विद्यार्थियों के लिए दिन मिला जुला रहेगा, प्रतिस्पर्धा मे सफलता सम्भव है, मेहनत को प्राथमिकता दें।

उपाय:- सूर्य को जल अर्पित कर आदित्य हिर्दय स्तोत्र का पाठ करें।

जय श्री राम।

Astrologer:- Tanvi Solanki
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Email:- iamtanvisolanki@gmail.com

 

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply to Bhumika Bhagyashaly Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *