वार्षिक राशिफल 2023: जानिए, वृश्चिक लग्न व वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहेगा

वार्षिक राशिफल 2023 वृश्चिक लग्न व वृश्चिक राशि

वार्षिक राशिफल 2023 वृश्चिक लग्न व वृश्चिक राशि

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वृश्चिक राशि व वृश्चिक लग्न वालों के लिए वर्ष 2023 सामान्य रूप से मिला-जुला रहेगा वर्ष के आरंभ में शनि का तृतीय स्थान से और गुरु का पंचम स्थान से गोचर रहेगा जो कि शुभ रहेगा किंतु लग्नेश मंगल वक्री होकर गोचर करेंगे जिस कारण से जीवन मे भागा-दौड़ी बनी रहेगी साथ ही किसी प्रकार की कोई चिंता मन में बनी रह सकती है, 19 फरवरी से शनि गोचर बदलकर चतुर्थ स्थान में आ जाएंगे जो कि कुछ राहत प्रदान करने वाले रहेंगे, वर्ष के आरंभ में केतु का द्वादश स्थान से गोचर आकस्मिक खर्चों में वृद्धि के योग को दर्शता है साथ ही 19 अप्रैल 2023 से गुरु भी षष्ठ स्थान में आकर द्वादश स्थान को देखेंगे अतः घर के बड़े-बुजुर्ग, संतान, स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यों या धार्मिक यात्रा में धन खर्च होने के योग बनेंगे, वर्ष के आरंभ में घर में खुशी का माहौल रहने से मन प्रसन्न रहेगा, किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव रहेगी साथ ही घर में किसी मेहमान के आगमन से भी मन मे प्रसन्नता अनुभव होगी, 27 फरवरी से 5 मार्च के मध्य खर्च की अधिकता के कारण से बजट थोड़ा ऊपर-नीचे होने के योग रहेंगे जिससे कुछ मन में चिंता सी अनुभव हो सकती है, 7 मार्च से 12 मार्च के मध्य आपके मन में नए विचार आएंगे व आप उसको अमल में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

 

To Read In English Click Here

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वर्ष के आरंभ में गुरु का पंचम स्थान से गोचर बेहद शुभ रहेगा विवाह के योग बनेंगे साथ ही नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, भाग्य स्थान पर गुरु की दृष्टि रहने से भाग्य अच्छा रहेगा और भाग्य का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा साथ ही गुरु की दृष्टि लाभ स्थान पर रहेगी अतः 12 जनवरी से 19 अप्रैल का समय वृश्चिक राशि व वृश्चिक लग्न वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, यदि आप लंबे समय से नौकरी परिवर्तन या प्रमोशन हेतु प्रयासरत है तो 19 अप्रैल तक का समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा, आय में वृद्धि के योग रहेंगे, विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए भी 19 अप्रैल तक का समय बेहद शुभ रहेगा यदि आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं और सही समय का इंतजार कर रहे हैं तो मार्च और अप्रैल माह आपके लिए बहुत शुभ रहेगा, 19 अप्रैल से गुरु गोचर बदलकर रोग स्थान और राहु के साथ गोचर करेंगे और शनि की दृष्टि भी राहु और गुरु दोनों पर रहेगी साथ ही राहु और केतु 30 अक्टूबर को गोचर बदलकर बड़ी राहत देने वाले रहेंगे अतः 20 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें व स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सतर्क रहें, यदि आपका वजन निरंतर बढ़ रहा है तो उसे नियंत्रण में लाने हेतु कुछ देर व्यायाम अवश्य करें, जिन व्यक्तियों को वजन बढ़ने की शिकायत रहती है या जिनका वजन काफी ज्यादा हो उन्हें 20 अप्रैल से 30 अक्टूबर के मध्य स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सतर्क रहना अधिक शुभ रहेगा, शुगर/ब्लड प्रेशर या उदर भाग से जुड़ी कोई समस्या रह सकती है, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए भी यह समय कुछ मिला-जुला रहेगा।

 

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 10 मई से 12 जून तक राहु और गुरु अंशों में एक-दूसरे के बहुत करीब रहेंगे अतः इस समय अधिक चिकनाई युक्त या तेज मिर्च-मसाले से बने व्यंजनों से थोड़ा परहेज करें लाभ होगा, राहु का षष्ठ स्थान से गोचर व्यर्थ विवाद में डालने व धोखा मिलने के योग को दर्शाता है अतः किसी के साथ व्यर्थ विवाद में पड़ने व लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, यदि आप लंबे समय से घर लेने का विचार कर रहे हैं तो 20 अप्रैल के पहले का समय आपके लिए बहुत शुभ रहेगा 30 अक्टूबर को राहु और केतु गोचर बदलकर आपके पंचम और लाभ स्थान में गोचर करेंगे जो कि शुभ रहेगा 30 अक्टूबर के बाद से स्वास्थ्य में बड़ी राहत अनुभव होगी साथ ही धार्मिक कार्यों व धार्मिक यात्राओं पर भी धन व्यय होने के योग रहेंगे, 13 मार्च से 9 मई और 3 अक्टूबर से 15 नवंबर का समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा यदि आप नौकरी परिवर्तन का प्रयास कर रहें हैं तो यह समय आपके लिए बहुत शुभ रहेगा और आय में वृद्धि के योग रहेंगे, वर्ष पर्यंत विष्णु सहस्रनाम और संकटमोचन हनुमाष्टक का पाठ करना शुभ रहेगा।

आगे हरि इच्छा प्रवल🙏🏻

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 7007245896, 9919367470
Email:- pooshark@astrologysutras.com

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *