पंचमहापुरुष योग— Astrology Sutras

पंचमहापुरुष योग— Astrology Sutras

 

पंचमहापुरुष योग

पंचमहापुरुष योग

 

ज्योतिष में सबसे प्रसिद्ध योगों में पंचमहापुरुष योग का विशेष महत्व है हम सभी जानते हैं कि ज्योतिष में 9 ग्रहों (सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु) की गढ़ना की जाती है जिनमें राहु और केतु को छाया ग्रह की संज्ञा दी गयी है तथा सूर्य और चंद्र को आत्मा व मन का कारक कहा गया है और यह ग्रह स्वम् प्रकाशमान है इनके अतिरिक्त शेष ग्रह (मंगल, बुध, गुरु, शुक्र व शनि) के केंद्र (प्रथम, चतुर्थ, सप्तम व दशम भाव को केंद्र कहते हैं) में स्वराशि या उच्च राशि में बैठे होने से एक अन्य योग का सृजन होता है जिसे पंचमहापुरुष योग कहा जाता है इन पंचमहापुरुष योग के नाम रूचक योग, शश योग, भद्र योग, मालव्य योग व शश योग है जो कि क्रमशः मंगल, शनि, बुध, शुक्र और गुरु से बनते हैं अब ऊपर बताए गए पंचमहापुरुष योग में से किसी एक में उत्पन्न व्यक्ति का स्वरूप या भाग्योदय कैसे होगा बताता हूँ।

 

रूचक योग:-

 

रूचक योग

रूचक योग

 

यदि मंगल केंद्र में मेष, वृश्चिक व मकर राशि के होकर बैठे हो तो रूचक नामक पंचमहापुरुष योग बनता है इस योग में जन्मा व्यक्ति बड़े चेहरे वाला, बहुत साहस से धन प्राप्त करने वाला, शूर, बली और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला होता है तथा ऐसे व्यक्ति अभिमानी भी होते हैं, मंत्रेश्वर महाराज जी ने कहा है कि ऐसा व्यक्ति अभिमानी प्रकृति का होता है और सेनापति हो (सेनापति से तात्पर्य उच्च पदाधिकारी समझना चाहिए), अपने गुणों के कारण से प्रसिद्ध, कीर्तिमान और प्रत्येक उद्योग में विजयी हो, मानसागरी में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति दीर्घायु, स्वच्छ कांति वाले, साहसी, नीले केश वाले, हाथ-पैर सुडौल, शंख समान कंठ वाले (अर्थात उनकी आवाज कुछ तेज होती है मतलब तेज बोलते हैं), दुष्ट, ब्राह्मण व गुरुओं के आगे विनयी, जनता से प्रेम रखने वाले व पैर से ऊपर किंतु कटि से नीचे दुबले होते हैं तथा इनके शरीर पर किसी चोट या जलने का निशान अवश्य होता है और इन्हें 70 वर्ष की आयु प्राप्त होती है।

 

भद्र योग:-

 

भद्र योग

भद्र योग

 

यदि बुध केंद्र में मिथुन या कन्या राशि के होकर बैठे हो तो भद्र नामक पंचमहापुरुष योग बनता है इस योग में जन्मा व्यक्ति कुशाग्र अर्थात तेज बुद्धि वाला और विद्वान होता है तथा विद्वान आदमी व बड़े अधिकारी भी इनकी प्रशंसा करते हैं, ऐसे व्यक्ति भाषण देने में चतुर होते हैं साथ ही वैभवशाली और उच्च अधिकारी होते हैं मंत्रेश्वर महाराज ने कहा है कि ऐसा व्यक्ति शुद्ध हो (शरीर, वस्त्र, रहन-सहन स्वच्छ हो) तथा अत्यंत वैभवशाली होता है, मानसागरी के अनुसार भद्र योग में जन्मा व्यक्ति सिंह के समान मुख और हाथी सी चाल वाला, पुष्ट वक्ष स्थल और गोलाकार सुडौल दोनों बाहुवाला, दोनों बाहुओं को फैलाने से जितना हो उतना लंबा, कामी, सत्वगुणी तथा योग का ज्ञाता, हाथ व ऐसे व्यक्तियों के पैर में शंख, तलवार, हाथी, गदा, फूल, वाण, चक्र, कमल, पताका, हल आदि के निशान होते हैं तथा इनकी दोनों भृकुटि सुंदर व धार्मिक होता है, भद्र योग में जन्मा व्यक्ति धन को तराजू पर तौलता है तथा कान्यकुब्ज क्षेत्र का राजा होकर पुत्र-स्त्री से सुखी और 80 वर्ष की आयु को प्राप्त करने वाला होता है।

 

हंस योग:-

 

हंस योग

हंस योग

 

यदि गुरु केंद्र में कर्क, धनु व मीन राशि के होकर बैठे हो तो हंस नामक पंचमहापुरुष योग बनता है इस योग में जन्मे व्यक्ति के हाथ और पैरों में शंख, कमल, मत्स्य और अंकुश के चिन्ह होते हैं तथा ऐसे व्यक्ति उत्तम भोजन करने वाले और सज्जन लोगों से प्रशंसा प्राप्त करने वाले होते हैं तथा इनका अरुण मुख, ऊँची नासिका, सुंदर पैर, हंस के समान शरीर, गौर वर्ण, लाल नख, हंस के समान स्वर होते है व इन्हें कफ की समस्या भी रहती है मंत्रेश्वर महाराज जी कहते हैं कि हंस योग में जन्मे व्यक्ति का शरीर देखने बहुत शुभ (सुंदर, सौम्य) होता है, मानसागरी के अनुसार हंस योग में जन्मा व्यक्ति जल में विहार करने वाला, अत्यंत कामी, स्त्री से कभी तृप्त न होने वाला, अड़सठ अंगुल ऊँचा शरीर वाला और 60 वर्ष की आयु को प्राप्त करने वाला होता है।

 

मालव्य योग:-

 

मालव्य योग

मालव्य योग

 

यदि शुक्र केंद्र में वृषभ, तुला व मीन राशि के होकर बैठे हों तो मालव्य नामक पंचमहापुरुष योग बनता है इस योग में जन्मा व्यक्ति धैर्यवान और पुष्ट अंग वाला, उत्तम भोजन करने वाला, विद्वान, पुत्र और स्त्रियों से सुख प्राप्त करने वाला, यशस्वी, सुडौल शरीर व पतले होंठ वाला होता है मंत्रेश्वर महाराज जी कहते हैं मालव्य योग में जन्मा व्यक्ति प्रसन्नमुख, शांतचित्त और अच्छी सवारियों (मोटर आदि) का भोक्ता होता है मानसागरी के अनुसार मालव्य योग में जन्मा व्यक्ति पतली कमर वाला, चंद्रमा के समान कांति वाला, सर्वत्र पराक्रमी, घुटनों तक लंबी बाहु वाला, 13 अंगुल की मुँह की लंबाई वाला और 70 वर्ष की आयु तक राज्य करने वाला होता है।

 

शश योग:-

 

शश योग

 

यदि शनि केंद्र में तुला, मकर व कुंभ राशि के होकर बैठे हो तो शश नामक पंचमहापुरुष योग बनता है इस योग में जन्म लिए व्यक्ति अत्यंत प्रभावशाली, उच्च पदाधिकारी, बलवान, धनी और सुखी होते हैं मंत्रेश्वर महाराज जी कहते हैं कि शश योग में जन्मा व्यक्ति किसी ग्राम के मालिक हों या नृप (बहुत से मनुष्यों के स्वामी) अर्थात उच्च पदाधिकारी होते हैं तथा ऐसे व्यक्तियों की मातहती में अच्छे-अच्छे लोग काम करते हैं तथा शश योग में जन्मे व्यक्तियों का आचरण उत्तम नही होता और ऐसे व्यक्ति अन्य पुरुषों की स्त्रियों में आसक्त रहते हैं मानसागरी के अनुसार शश योग में जन्मे व्यक्ति छोटे मुँह और दाँत वाले, क्रोधी, दुष्ट, वन-पर्वत, किला और नदी के प्रिय, मेहमानों के प्रिय, मध्यम कद के और प्रसिद्ध होते हैं साथ ही विविध सेनाओं को इकट्ठा करने में लगे रहने वाले, धातु कर्म में कुशल, चंचल नेत्र वाले, माता के भक्त, दूसरों के दोष ढूँढने वाले, हाथ व पैर में पलंग, शंख, बाण, शस्त्र, माला, वीणा के समान रेखा वाले और 70 वर्ष तक शासन करने वाले होते हैं।

 

मंत्रेश्वर महाराज जी के अनुसार यदि चंद्र कुंडली से भी केंद्र में उपर्युक्त पाँचों ग्रह स्वराशि या उच्च राशि बैठे हों तो भी पंचमहापुरुष योग बनता है कहने का आशय यह है कि जैसे जन्म लग्न से केंद्र का विचार करते हैं ठीक वैसे ही चंद्र कुंडली से भी विचार करना चाहिए, यदि कोई एक ग्रह उपर्युक्त प्रकार से योगकारक हो तो मनुष्य भाग्यवान होता है, यदि दो ग्रह योग बनावें तो राजा के समान सुख की प्राप्ति होती है, यदि तीन ग्रह योग बनावे तो व्यक्ति राजा या उच्च अधिकारी होता है, यदि चार ग्रह योग बनावे तो महाराजा समान सुख प्राप्त होता है तथा यदि किसी की कुंडली में रूचक, भद्र, हंस, मालव्य और शश ये पाँचों योग हो वह इनसे भी उच्च पदवी प्राप्त करता है।

 

मानसागरी के अनुसार मंगल, बुध, गुरु, शुक्र या शनि के केंद्र में अपनी उच्च या स्वराशि में स्थित होने से जो पंचमहापुरुष योग बनते हैं किंतु यदि जो ग्रह यह योग बना रहे हों वह सूर्य या चंद्र के साथ हो तो ऐसे महापुरुष योग के प्रभाव से जातक/जातिका राजा या राजतुल्य नही होते परंतु उसकी दशा या अंतर्दशा में केवल शुभ फल की प्राप्ति होती है।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *