शनि ग्रह से आखिर क्यों डरते हैं लोग, जाने शनि को– शनि ग्रह की सम्पूर्ण जानकारी:-

शनि ग्रह:-
शनि ग्रह एक ऐसा ग्रह है जो पल भर में ही राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है शनि न्याय प्रिय ग्रह है जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देता है शनि ग्रह को अब तक के छोटे से जीवन में जितना मैंने जाना और समझा है उसे विस्तार से समझाते हुए बताने का एक प्रयास करता हूँ।
शनि को काल पुरुष का दुःख कहा गया है, ग्रह परिषद में ये भृत्य अथवा सेवक है इसका रंग कृष्ण (काला) वर्ण है ब्रह्मा को शनि का देवता माना गया है शनि नपुंसक, वायुतत्व, शूद्रवर्ण तथा तमोगुणी है यह लंबा, दुबला, वातप्रकृति, पीली आंखें, कठोर केश तथा बड़े दाँत वाला और आलसी है इसकी धातु स्नायु, निवास कूड़ाघर (कबाड़खाना) तथा काल खंड 1 वर्ष है शनि को कसैला स्वाद पसंद है यह पश्चिम दिशा (सप्तम भाव) में दिगबली, रात्रिबली, कृष्ण पक्ष तथा जब सूर्य दक्षिणायन हो बली होता है, शनि कुत्सित कांटेदार या जहरीले वृक्ष, मैला तथा अनेक रंग के धब्बों से युक्त वस्त्र, शिशिर (शीतकाल/सर्दी) तथा लोहे धातु आदि का स्वामी है, शनि तुला के 20 अंश पर परमोच्च, कुंभ के 0 से 20 अंश तक मूलत्रिकोण तथा तदोपरांत 20 से 30 अंश तक स्वग्रही होता है मकर शनि की अन्य स्वराशि है, शनि के बुध व शुक्र मित्र, गुरु सम (न शत्रु न ही मित्र) तथा सूर्य, चन्द्र और मंगल शत्रु ग्रह होते हैं।
बड़ी अजीब सी बात है कि अनादिकाल से शनि को पापी दुःख, दोष व दारिद्र्य, विघ्न-बाधा और बिलंब तथा अंतहीन विपत्तियों का कारक माना गया है शायद इसका कारण बस इतना ही है कि शनि दुःख देने में उदार और सुख देने में कृपण है किंतु शनि नीति, न्याय व निष्पक्षता का कारक होता है कदाचित सुख-दुःख, यश-अपयश, धन-वैभव और सुख-सुविधाओं में भेद करना शनि को नही आता इसी कारण संसार में राजा भिकारी तो भिकारी राजा बनते देखे जाते हैं शनि दीन-दुःखी व अभावग्रस्त गरीबों का प्रतिनिधि है इसमें ब्रह्मा की सृजन शक्ति है सीमित संसाधन का प्रभावशाली उपयोग कर दुःखों को कम करने का प्रयास, कर्तव्यनिष्ठा, परस्पर सहयोग व अथक परिश्रम शनि के विशिष्ट गुण है कभी-कभी अनीति व अन्याय का प्रतिकार करने के लिए शनि “काम रोको, मजदूर हड़ताल व ताला बंदी” सरीखे उपायों का सहारा लेता है खाद्य वितरण प्रणाली, दिवालिया होना, अनियंत्रित खर्चे, उत्पादन में गिरावट, ऊर्जा संकट, वस्तु या सेवाओं का अभाव या अनुपलब्धि शनि का अधिकार क्षेत्र है।
शनि जीव की विकास यात्रा में बहुत लाभप्रद व उपयोगी होता है यह मनुष्य की अहंता, ममता व लौकिक सुख लिप्सा के प्रति आसक्ति या मोह का नाश कर अनासक्ति, उदासीनता और वैराग्य को पुष्ट करता है शनि श्रम का महत्व समझाकर धर्म व दर्शन के तत्व को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है इसका प्रभाव वृद्ध जन, कृषक तथा भूसंपदा के स्वामी, खदानों, धातु, कोयला, संगमरमर, सीसा, सीमेंट, तिल, मूंगफली, लोहा, जूट, जौं तथा तेल, जूता बनाने की फैक्ट्री, सरकारी इमारतें, जानवरों की खाल व चमड़े पर स्पष्ट दिखता है शनि अभाव का कारक होने से अकाल, अनावृष्टि, जमाखोरी के कारण बाजार से सामान गायब होना तथा महंगाई देता है साथ ही शनि गाड़ियों के हिस्से, कंप्रेसर, पंप सेट, स्टील के कारखाने, आरा मशीन तथा लोहे के सामान व औजारों का भी प्रमुख कारक होता है।
शनि के प्रमुख कारकतत्व:-
. आलस्य, . विघ्न-बाधा या रुकावट, . घोड़ा, . हाथी, . त्वचा/चमड़ी, . लाभ, . नियम व प्रमाण, . कष्ट/विपदा, . रोग, देह कष्ट, १०. भ्रम, ११. गलतफहमी, १२. दुःख/संताप, १३. मृत्यु, १४. स्त्री संबंधी सुख, १५. दासी/नौकरानी, १६. दुर्बल विकृत या पीड़ित अंग या अपंगता, १७. वन में भ्रमण या विचरण, १८. डरावना या भयावह चेहरा, १९. दान, २०. उपहार, २१. स्वामी/मालिक, २२. आयुष्य, २३. नपुंसक, २४. किन्नर, २५. निकृष्ट या हीन जाति में जन्मा बालक, २६. पक्षी, २७. परंपरा व धर्म विरोधी, २८. मिथ्याभाषण, २९. बल, पौरुष या स्वाभिमान की कमी, ३०. क्रोध की अधिकता, ३१. बुरे या दुष्ट विचार, ३२. पकरिश्रम, मेहनत, ३३. जारज पुत्र (जिसके पिता का ज्ञान न हो), ३४. लोहा या लोहे की वस्तुएं, ३५. काला चना या काले रंग के धान्य, ३६. शूद्र, ३७. कंबल, ३८. नागलोक, ३९. भ्रमण, पर्यटन, ४०. लड़ाई, संघर्ष, ४१. उत्तर-पूर्व दिशा का प्रेमी, ४२. माला, ४३. लकड़ी, ४४. ब्राह्मण, ४५. भद्दे या बिखरे हुए बाल, ४६. भैंस, बकरा, ४७. रति सुख लोभी, ४८. जीवन रक्षक या बलवर्धक दवाएं, ४९. पश्चिम दिशा में जिसे मुख करना प्रिय है, ५०. वैश्य।
शनि कुल १०० चीजों का कारक होता है पोस्ट की लंबाई को देखते हुए व समय की उपलब्धता और ज्यादा न हो पाने के कारण मैं शनि के ५० कारक तत्वों को ही लिख रहा हूँ।
विशेष:- उपचय भाव अर्थात 3, 6, 10 और 11 में स्थित शनि क्रमशः परिश्रम, रोग व ऋण से मुक्ति, परोपकार वाले सत्कर्म तथा प्रसिद्धि और यश दिया करता है।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:-9919367470

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *