अक्षय तृतीया 3 मई 2022: इस बार अक्षय तृतीया पर बन रहे 5 महायोग

अक्षय तृतीया 2022

अक्षय तृतीया 2022

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है इस बार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 3 मई 2022 को होने के कारण से इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी, शुभ कार्यों हेतु अति मंगलकारी स्नान दान का यह पर्व मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाएगा, ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार इस बार 5 ग्रहों के साथ 5 महायोग की शुभ स्थिति बन रही है जिसमें उभयचरी, केदार, विमल, शुभ कर्तरी व सुमुख योग शामिल हैं साथ ही तिथि व नक्षत्र का संयोग संपूर्ण दिन-रात्रि होने के करण से खरीददारी व निवेश आदि हेतु संपूर्ण दिन शुभ रहेगा।

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सूर्य, चंद्र व शुक्र अपनी उच्च राशि तो गुरु व शनि स्वराशि अर्थात अपनी स्वम् की राशि में स्थित रहेंगे जिससे मातंग व शोभन नाम के दो शुभ योग भी बन रहे हैं जिस कारण से अक्षय तृतीया पर यह महासंयोग प्रथम बार बन रहा है, ज्योतिषीय गढ़ना के अनुसार मंगलवार के दिन तृतीया तिथि होने से सिद्धि योग बन रहा है इस योग में किए गए हर कार्य में सफलता निश्चय ही मिलती है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माँ लक्ष्मी को धन की देवी होने का वरदान दिया था।

 

प्रॉपर्टी व सोना-चाँदी खरीदना रहेगा शुभ

 

प्रॉपर्टी और सोना-चाँदी खरीदना रहेगा शुभ

प्रॉपर्टी और सोना-चाँदी खरीदना रहेगा शुभ

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार तृतीया तिथि को जया तिथि अर्थात सफलता देने वाली तिथि भी कहते हैं लोहितांग अर्थात भूमि पुत्र मंगल प्रॉपर्टी के कारक होते हैं अतः अक्षय तृतीया के दिन कीमती धातु, भूमि-भवन, वाहन, जेवर, मशीनरी, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर खरीदना व नौकरी या नया व्यापार आरंभ करना अत्यंत शुभ रहता है।

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार अक्षय तृतीया पर किए गए कार्यों का अक्षय फल प्राप्त होता है माना जाता है इस दिन खरीदी हुई धातु कभी नष्ट नही होती है, ग्रंथों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना व चाँदी खरीदने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर-परिवार में सदैव खुशहाली बनी रहती है।

विशेष:- ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को यदि रोहिणी नक्षत्र हो तो पृथ्वी पर से दुष्टों का बल क्षीण होता है साथ ही धान की अच्छी उपज होती है अतः इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र का योग होने से धान की अच्छी फसल होगी।

जय श्री राम।

Astrologer Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 7007245896, 9919367470
Email:- pooshark@astrologysutras.com, info@astrologysutras.com

2 replies

Trackbacks & Pingbacks

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *