मई २०२१ के प्रमुख व्रत पर्व व त्यौहार
मई २०२१ के प्रमुख व्रत पर्व व त्यौहार
१ मई २०२१ शनिवार पंचमी तिथि व मूल नक्षत्र को मजदूर दिवस, मूल समाप्ति दिन में ०३:०२ पर।
२ मई २०२१ रविवार षष्ठी तिथि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को मकर के चन्द्र रात्रि ०७:४४ पर, भद्रा प्रारंभ रात्रि ०८:०१ से।
३ मई २०२१ सोमवार सप्तमी तिथि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र को श्री शीतला जी का बासी बनाना, भद्रा समाप्ति दिन में ०७:१८ पर।
४ मई २०२१ मंगलवार अष्टमी तिथि श्रवण नक्षत्र को श्री शीतला अष्टमी, पूजन व बासी खाना, कुंभ के चन्द्र व पंचक प्रारंभ रात्रि शेष १२:४६ से।
५ मई २०२१ बुधवार नवमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र को भद्रा प्रारंभ रात्रि शेष ४:४८ से, पंचक।
६ मई २०२१ गुरूवार दशमी तिथि शतभिषा नक्षत्र को भद्रा समाप्ति दिन में ४:४६ पर, पंचक।
७ मई २०२१ शुक्रवार एकादशी तिथि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र को मीन के चन्द्र, वरुथिनी एकादशी व्रत सभी के लिए, पंचक।
८ मई २०२१ शनिवार द्वादशी तिथि को शनि प्रदोष व्रत, पंचक, मूल प्रारंभ दिन में ३:५५ पर।
९ मई २०२१ रविवार त्रयोदशी तिथि रेवती नक्षत्र को मेष के चन्द्र व पंचक समाप्ति सायं ६:०२ पर, मूल, मास शिवरात्रि व्रत, भद्रा प्रारंभ रात्रि ७:४२ से।
१० मई २०२१ सोमवार चतुर्दशी तिथि अश्विनी नक्षत्र को भद्रा समाप्ति दिन में ८:३५ पर, मूल समाप्ति रात्रि ८:१३ पर।
११ मई २०२१ मंगलवार अमावस्या भरणी नक्षत्र को भौमवती अमावस्या, स्नान-दान व श्राद्ध की अमावस्या।
१२ मई २०२१ बुधवार प्रतिपदा तिथि कृत्तिका नक्षत्र को वृषभ के चन्द्र, देव दामोदर तिथि।
१३ मई २०२१ गुरूवार द्वितीया तिथि रोहिणी नक्षत्र को शिवा जी जयंती।
१४ मई २०२१ शुक्रवार तृतीया तिथि मृगशिरा नक्षत्र को मिथुन के चन्द्र सायं ५:०३ पर, अक्षय तृतीया, जल-कुंभ-शर्करा आदि का दान, श्री परशुराम जन्मोत्सव, वृष के सूर्य (सक्रांति), ग्रीष्म ऋतु आरंभ।
१५ मई २०२१ शनिवार चतुर्थी तिथि मृगशिरा नक्षत्र को श्री वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, भद्रा सायं ५:३९ से प्रारंभ।
१६ मई २०२१ रविवार चतुर्थी तिथि आर्द्रा नक्षत्र को कर्क के चन्द्र रात्रि ३:१२ पर, भद्रा समाप्ति प्रातः ६:१७ पर।
१७ मई २०२१ सोमवार पंचमी तिथि पुनर्वसु नक्षत्र को श्री जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती।
१८ मई २०२१ मंगलवार षष्ठी तिथि पुष्य नक्षत्र को श्री रामानुजाचार्य जयंती, चंदन षष्ठी (बंगाल), श्री गङ्गा सप्तमी (मध्यान्ह व्यापिनी), मूल प्रारंभ दिन में १०:३१ पर।
१९ मई २०२१ बुधवार सप्तमी तिथि श्लेषा नक्षत्र को सिंह के चन्द्र दिन में १०:५९ पर, भद्रा दिन में ७:१९ से सायं ६:५१ तक, मूल।
२० मई २०२१ गुरूवार अष्टमी तिथि मघा नक्षत्र को श्री सीता नवमी (मध्यान्ह व्यापिनी), मूल समाप्ति दिन में १०:५७ पर।
२१ मई २०२१ शुक्रवार नवमी/दशमी तिथि पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को कन्या के चन्द्र सायं ४:१६ पर, सिद्धि योग।
२२ मई २०२१ शनिवार एकादशी तिथि उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र को मोहिनी एकादशी व्रत स्मार्तों की, भद्रा दिन में ३:०५ से रात्रि २:०९ तक।
२३ मई २०२१ रविवार द्वादशी तिथि हस्त नक्षत्र को तुला के चन्द्र रात्रि ७:४८ पर, श्री मोहिनी एकादशी व्रत वैष्णवों की, श्री परशुराम द्वादशी।
२४ मई २०२१ सोमवार त्रयोदशी तिथि चित्रा नक्षत्र को सोम प्रदोष व्रत।
२५ मई २०२१ मंगलवार छातुर्दशी तिथि स्वाति/विशाखा नक्षत्र को वृश्चिक के चन्द्र रात्रि १०:१७ पर, श्री नरसिंह जयंती, माँ संकठा जी का वार्षिक श्रृंगार (सिंधिया घाट काशी में), व्रत की पूर्णिमा, भद्रा रात्रि ७:१६ से प्रारंभ।
२६ मई २०२१ बुधवार पूर्णिमा अनुराधा नक्षत्र को स्नान-दान की पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, भद्रा समाप्ति प्रातः ६:०२ पर, मूल प्रारंभ रात्रि २:१३ से, वैशाख स्नान-दान एवं व्रत की समाप्ति।
२७ मई २०२१ गुरूवार प्रतिपदा तिथि ज्येष्ठा नक्षत्र को धनु के चन्द्र रात्रि १२:३८ पर, मूल।
२८ मई २०२१ शुक्रवार द्वितीया तिथि मूल नक्षत्र को नारद जयंती, मूल समाप्ति रात्रि ११:१२ पर, भद्रा प्रारंभ रात्रि ११:०१ से।
२९ मई २०२१ शनिवार तृतीया तिथि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को श्री संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, चन्द्रोदय रात्रि १०:०३ पर काशी में, माँ आनंदमयी जयंती, भद्रा समाप्ति दिन में ९:५८ पर।
३० मई २०२१ रविवार चतुर्थी तिथि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र को मकर के चन्द्र, अमृत योग।
३१ मई २०२१ सोमवार पंचमी तिथि श्रवण नक्षत्र को सिद्धि योग।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470, 7007245896
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!