रंगभरी एकादशी 5 मार्च 2020 गुरुवार
रंगभरी एकादशी 5 मार्च 2020 गुरुवार
सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में होली का प्रमुख स्थान है होली का त्योहार रंगभरी एकादशी से शुरू हो जाता है जो कि 5 मार्च 2020 को गुरुवार के दिन मनाया जाएगा, होली के आठ दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है जिसमें विवाहादि सभी मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं इस बार होलाष्टक 2 मार्च से लग रहा है जो कि 10 मार्च होली के दिन समाप्त होगा।
5 मार्च 2020 को प्रातः 7 बजकर 52 मिनट पर फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी लग रही है जिसे रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है जो कि 6 मार्च को सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक रहेगी, शास्त्रों के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन ही शिव जी ने देवी पार्वती जी का गौना करवाया था और उनके साथ अपनी सबसे प्रिय नगरी काशी आए थे।
सभी पापों को नाश करता है यह एकादशी का व्रत:-
शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति रंगभरी एकादशी जिसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है कि दिन व्रत रखता है व आंवले वृक्ष की छाया में बैठकर पंचोपचार व षोडशोपचार पूजन कर कथा श्रवण करते हैं व ब्राह्मण को यथा शक्ति दान-दक्षिणा देते हैं उन्हें एक सहस्त्र गौ दान का पुण्य प्राप्त होता है व उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
रंगभरी एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!