कुंभ लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा
कुंभ लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 मिला-जुला रहेगा लग्नेश का व्यय भाव से गोचर अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ाएगा, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, नौकरी में परिवर्तन या कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है, अकेलापन अनुभव होगा, चूँकि लग्नेश खुद से व्यय में गोचर करेंगे तो स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, पशु/वाहन/हथियार से चोट लग सकती है, खर्च अधिक होगा, शनि की तीसरी दृष्टि धन भाव पर होने से धन संचय में कठिनाई आएगी, वाणी थोड़ी कटु हो सकती है, कुटुंब से मतभेद हो सकते हैं, शनि की सातवीं दृष्टि छठे भाव रोग व शत्रु के भाव पर होने के कारण से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जिनकी उम्र 55-60 के ऊपर है उनके पैरों, जोड़ों व कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है, शनि की दसवीं दृष्टि भाग्य स्थान पर होने से भाग्य की वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होगा, घर में कोई मंगलिक कार्यक्रम होने पर धन व्यय होगा, पिता की उन्नति होगी, जिनकी उम्र 36-37 है उनको अचानक से कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी।
लाभ भाव से गुरु का अपनी मूल त्रिकोण राशि से गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि कुंभ लग्न की कुंडली में गुरु धनेश व लाभेश होता है अतः आय में वृद्धि होगी, आय के नए स्त्रोत बनेंगे, बड़े भाई-बहन यदि हैं तो उनकी उन्नति होगी व उनके विवाह के योग बनेंगे, गुरु की पंचम दृष्टि तीसरे भाव पर होने से छोटे भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा, गुरु की सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर होने से संतान की उन्नति होगी, जिनका विवाह हो गया है और संतान की चाह रखते हैं उनके लिए यह अच्छा समय रहेगा, संतान से संबंध मधुर होंगे, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपके लिए यह समय अच्छा सिद्ध होगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह अच्छा समय रहेगा, विद्या प्राप्त करने के लिए यदि विदेश जाना चाहते है तो अच्छा समय रहेगा और इसमें यात्राएं भी होंगी, गुरु की नवम दृष्टि सप्तम भाव में होने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी, जो विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह के योग बनेंगे, नौकरी में उन्नति होगी, नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, नए मित्र बनेंगे।
29 मार्च 2020 को गुरु मकर राशि में जाएंगे और नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप यात्राओं पर धन व्यय होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें दवाइयों पर धन व्यय हो सकता है, शत्रुओं पर विजय कुछ मुश्किल से प्राप्त होगी, किसी से धोखा मिल सकता है, घर के माहौल में मधुरता आएगी, नए मेहमान का आगमन हो सकता है, दिल के मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पंचम भाव से राहु का गोचर होने के कारण से गैस की शिकायत हो सकती है, मन में किसी प्रकार का भय बना रह सकता है, पेट में किसी प्रकार की समस्या रह सकती है, एकादश भाव से केतु का गोचर अचानक से धन लाभ दे सकता है तथा कुछ अड़चनों का साथ धन की वृद्धि होगी, जो लोग धार्मिक कार्यों से धनार्जन करते हैं उनके लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा।
कुल मिलाकर कुंभ लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 मिला-जुला रहेगा जिसमें आय की वृद्धि होगी, नौकरी या कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा, यात्राओं, दवाइयों पर धन व्यय होगा, एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, किसी से धोखा मिल सकता है, भ्रष्टाचार से जुड़ा यदि कोई कार्य करते हैं तो जेल यात्रा हो सकती है मेरे अनुसार यदि कुंभ लग्न के व्यक्ति नित्य सुंदरकांड का पाठ करें व मधुराष्टकं/विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें तो लाभ मिलेगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!