कन्या लग्न के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा:-
कन्या लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा रहने वाला है चतुर्थ भाव से गुरु व केतु का गोचर हंस नामक योग बनाएगा जिस कारण से घर में सुख-शांति व खुशियाँ आएंगी, यदि लंबे समय से घर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय है भूमि व मकान का सुख मिलेगा, गुरु की पंचम दृष्टि अष्टम भाव पर है जिस कारण से स्वास्थ्य में सुधार होगा व अध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा, गुरु की सप्तम दृष्टि दसवें भाव पर है जिस कारण से प्रमोशन मिल सकता है, जो लोग बिज़नेस करते हैं उनके लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा, दसवें भाव से राहु का भी गोचर हो रहा है जो कि बेहद शुभ है अतः आप आपके कार्यस्थल पर लोग आपके कार्य से खुश रहेंगे, बड़े अधिकारियों के साथ मिलना-जुलना हो सकता है, गुरु की नवम दृष्टि व्यय भाव पर रहेगी अतः यात्राओं के योग बनेंगे, विदेश यात्रा भी हो सकती है, धर्म के कार्यों में खर्चा हो सकता है।
29 मार्च 2020 को गुरु गोचर बदलकर मकर राशि में आएंगे और वहाँ स्वग्रही शनि के साथ युति कर के नीचभंग राजयोग बनाएंगे तथा वहाँ 30 जून 2020 तक रहेंगे अतः जो लोग संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा समय है, विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय रहेगा, जो लोग CA, MBA की पढ़ाई कर रहे हैं उनको अच्छे अंक प्राप्त होंगे, आमदनी में वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन यदि हैं तो उनका सहयोग प्राप्त होगा, यदि किसी से प्रेम करते हैं तो अपने प्रेम का इजहार करने का भी यह अच्छा समय रहेगा।
पंचम भाव से शनि का गोचर भी शुभ रहेगा ग्रंथकारों का मत है कि गोचर से पंचम में आया हुआ शनि बहुत शुभ नही होता किन्तु स्वग्रही होने के कारण से उसकी अशुभता में कमी आएगी, कन्या संतान प्राप्त हो सकती है, कार्य को लेकर भाग-दौड़ रहा सकती है, मित्रों से धोखा मिल सकता है, आमदनी में वृद्धि होगी, कुटुंब से मतभेद हो सकते हैं, वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें।
कन्या लग्न वालों के लिए कुल मिलाकर यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा धार्मिक यात्रा भी हो सकती है, आमदनी में वृद्धि के योग बनेंगे, यात्राएं होंगी, जब बुध कुंभ, मेष व सिंह राशि से गोचर करेंगे तब स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहें, तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उसमें भी विशेष जब चंद्र भी इन्ही राशियों से गोचर करे तब और सावधान रहें, नवंबर के अंतिम भाग में गुरु पुनः मकर राशि में आ जाएंगे तब आय वृद्धि के और भी नए स्त्रोत बनेंगे, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय रहेगा, मेरे अनुसार यदि कन्या लग्न के व्यक्ति पोखराज धारण करें व गणेश स्तोत्र का पाठ करें तो बेहद शुभ रहेगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
कर्क राशि का भविष्यफल २०२० का कैसे देखे