9 मई 2020 बुध का वृषभ राशि से गोचर जानें बुध के इस गोचर के विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

9 मई 2020 बुध का वृषभ राशि से गोचर जानें बुध के इस गोचर के विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

 

शुक्र का वृषभ राशि से गोचर

 

वैदिक ज्योतिष में बुध को राजकुमार का पद प्राप्त है जो कि हमेशा सूर्य के सानिध्य में ही रहते हैं, बुध 9 मई को प्रातः 9 बजकर 46 मिनट 58 सैकंड पर मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में चले जाएंगे जहाँ 24 मई तक रहेंगे, बुध मिथुन व कन्या राशि के स्वामी होते हैं और कन्या राशि में ही उच्च के भी होते हैं मीन राशि बुध की नीच राशि होती है, बुध बुद्धि व विवेक के कारक होते हैं अतः बुध के वृषभ राशि से गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर विभिन्न प्रकार से प्रभाव पड़ेंगे तो चलिए जानते हैं बुध के इस गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा:-

 

मेष राशि:-

 

मेष राशिफल

मेष राशिफल

 

मेष राशि वालों के लिए बुध तीसरे व छठे भाव के स्वामी होकर दूसरे से गोचर करेंगे फलस्वरूप दवाईयों पर धन व्यय होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शत्रुओं से सावधान रहें, आय के साथ व्यय में वृद्धि होगी, किसी पुरानी चिंता से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे।

 

वृषभ राशि:-

 

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

वृषभ राशि वालों के लिए बुध दूसरे व पंचम भाव के स्वामी होकर लग्न भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, वाणी के प्रभाव द्वारा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी, प्रेमियों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

 

मिथुन राशि:-

 

मिथुन राशिफल

मिथुन राशिफल

 

मिथुन राशि वालों के लिए बुध पहले व चतुर्थ भाव के स्वामी होकर व्यय भाव से गोचर करेंगे अतः स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, माता से वैचारिक मतभेद संभव है, यात्राओं के योग बनेंगे, तनाव लेने से बचें।

 

कर्क राशि:-

 

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

कर्क राशि वालों के लिए बुध द्वादश व तीसरे भाव के स्वामी होकर एकादश भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप छोटे भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा व उनकी उन्नति भी होगी, आय में वृद्धि होगी, परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, अचानक यात्राओं के योग बनेंगे, प्रेमियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, वाणी पर नियंत्रण रखें।

 

सिंह राशि:-

 

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

सिंह राशि वालों के लिए बुध दूसरे व एकादश भाव के स्वमी होकर दशम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप उन्नति के नए मार्ग बनेंगे, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, माता की वाणी में कुछ तेजी अनुभव होगी, घर में अचानक तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है अतः तनाव लेने से बचें, बड़े भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, व्यापारियों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा।

 

कन्या राशि:-

 

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल

 

कन्या राशि वालों के लिए बुध पहले व दसवें घर के स्वामी होकर नवम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप भाग्य की वृद्धि होगी, उन्नति के नए मार्ग प्राप्त होंगे, लंबे समय से रुके कार्य पूर्ण होने के योग बनेंगे, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, छोटे भाई-बहन की वाणी के कारण से मन में अशांति अनुभव होगी, छोटी यात्राएं होने के योग बनेंगे, व्यर्थ की यात्राओं को टालने का प्रयास करें।

 

तुला राशि:-

 

तुला राशिफल

तुला राशिफल

 

तुला राशि वालों के लिए बुध नवम व द्वादश भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप विपरीत परिस्थितियों से होते हुए उन्नति के मार्ग खुलेंगे, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, भाग्य वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करना होगा, धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं, ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें।

 

वृश्चिक राशि:-

 

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

 

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध अष्टम व एकादश भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने के योग बनेंगे, यदि आपका व्यवसाय पार्टनरशिप में है तो बुध का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, नए मित्र बनेंगे, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होने के योग बनेंगे, वाणी पर नियंत्रण रखें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

 

धनु राशि:-

 

धनु राशिफल

धनु राशिफल

 

धनु राशि वालों के लिए बुध सप्तम व दशम भाव के स्वामी होकर छठे भाव से गोचर करेंगे अतः जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद होंगे, तनाव लेने से बचें, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, कार्यस्थल पर फालतू विवाद से बचें।

 

मकर राशि:-

 

मकर राशिफल

मकर राशिफल

 

मकर राशि वालों के लिए बुध छठे व नवम भाव के स्वामी होकर पंचम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, संतान का सहयोग प्राप्त होगा किन्तु संतान पक्ष से किसी प्रकार का कष्ट भी संभव रहेगा, गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, बड़े भाई-बहन से वैचारिक मतभेद होने के योग बनेंगे।

 

कुंभ राशि:-

 

कुंभ राशिफल

कुंभ राशिफल

 

कुंभ राशि वालों के लिए बुध पंचम व अष्टम भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप प्रेमियों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, संतान का सहयोग मिलेगा, माता के स्वास्थ्य में कुछ समस्या संभव रहेगी, ससुराल पक्ष से संबंध मधुर होंगे, पिता से वैचारिक मतभेद संभव है, कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा।

 

मीन राशि:-

 

मीन राशिफल

मीन राशिफल

 

मीन राशि वालों के लिए बुध चतुर्थ व सातवें भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, वाणी पर नियंत्रण रखें।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *