22 सितंबर 2020 बुध का तुला राशि से गोचर जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

22 सितंबर 2020 बुध का तुला राशि से गोचर जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

 

 

बुध का तुला राशि से गोचर

बुध का तुला राशि से गोचर

 

वैदिक ज्योतिष में बुध को राजकुमार का पद प्राप्त है जो कि हमेशा सूर्य के सानिध्य में ही रहते हैं, बुध 22 सितंबर की संध्या को 4 बजकर 10 मिनट पर अपनी उच्च राशि कन्या को छोड़कर तुला राशि में चले जाएंगे जहाँ 28 नवंबर 2020 तक रहेंगे तथा इसी बीच 14 अक्टूबर को वक्री होकर पुनः 3 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे, बुध मिथुन व कन्या राशि के स्वामी होते हैं और कन्या राशि में ही उच्च के भी होते हैं मीन राशि बुध की नीच राशि होती है, बुध बुद्धि व विवेक के कारक होते हैं अतः बुध के तुला राशि से गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर विभिन्न प्रकार से प्रभाव पड़ेंगे तो चलिए जानते हैं बुध के इस गोचर के दौरान विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा:-

 

बुध का तुला राशि से गोचर

बुध का तुला राशि से गोचर

 

मेष राशि:-

 

मेष राशिफल

मेष राशिफल

 

मेष राशि वालों के लिए बुध तीसरे व छठे भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव से गोचर करेंगे अतः जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, दामपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे अतः धैर्य व संयम से कोई निर्णय लें तथा क्रोध पर नियंत्रण रखें, एक तरफ राहु का गोचर आपके धन लाभ के अच्छे योग बनाएगा तो दूसरी तरफ बुध का यह गोचर व्यय में वृद्धि का सूचक रहेगा, यदि आपका कार्य पार्टनरशिप से जुड़ा हुआ है तो पार्टनर पर अधिक निर्भर होने से बचें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि आपकी कुंडली में बुध छठे भाव के स्वामी होकर लग्न को अपने शत्रु की राशि में देखेंगे, मित्रों पर अधिक विश्वास करने से बचें।

 

उपाय:- गणेश जी की उपासना करें।

 

वृषभ राशि:-

 

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

वृषभ राशि वालों के लिए बुध दूसरे व पंचम भाव के स्वामी होकर षष्ठ भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप बुद्धि व विवेक द्वारा समाज में मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, विद्यार्थियों के लिए बुध का गोचर यह बेहद शुभ रहेगा, प्रेमियों के बीच संबंधों में मधुरता आएगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा, व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें हालांकि शत्रु आप पर हावी नहीं हो सकेंगे, संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है या संतान की उन्नति होगी, रोग व ऋण से मुक्ति मिलेगी।

 

उपाय:- 2 बुधवार किसी किन्नर को हरी चूड़ी व हरी साड़ी कुछ दक्षिणा ल साथ दान करें।

 

मिथुन राशि:-

 

मिथुन राशिफल

मिथुन राशिफल

 

मिथुन राशि वालों के लिए बुध पहले व चतुर्थ भाव के स्वामी होकर पंचम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा, परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, मन में सकारात्मक विचार आएंगे, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, मनोरंजन के साधनों पर धन व्यय होने के योग बनेंगे, शेयर मार्केट व सट्टेबाजी से अच्छा लाभ मिलने के योग बनेंगे, विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी बुध का यह गोचर काफी शुभ रहेगा, प्रेमियों के मध्य चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे, एक बार में एक ही कार्य पर ध्यान दें व जल्दी या तेजी से आय वृद्धि करने का प्रयास न करें अन्यथा बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

 

उपाय:- गणेश गायत्री मंत्र का नित्य जाप करें।

 

कर्क राशि:-

 

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

कर्क राशि वालों के लिए बुध तीसरे व द्वादश भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप घर के वातावरण में खुशियों का माहौल रहेगा, घर में किसी मेहमान के आगमन की संभावना रहेगी, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा व माता का पूर्ण सहयोग व स्नेह प्राप्त होगा, जो लोग कहीं बाहर नौकरी करते हैं वह किसी कारण से घर वापस आ सकते हैं जिससे परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा, आय वृद्धि के योग बनेंगे फिर भी आय को लेकर कुछ तनाव बना रह सकता है, विद्यार्थियों के लिए बुध का यह गोचर काल मिला-जुला रहेगा अतः मन को एकाग्र करने का प्रयास करें, स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

 

उपाय:- मधुराष्टकं व गणेश चालीसा का नित्य पाठ करें।

 

सिंह राशि:-

 

सिंह राशिफल

सिंह राशिफल

 

सिंह राशि वालों के लिए बुध दूसरे व एकादश भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप छोटे भाई-बहन से चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे व संबंधों में मधुरता आएगी साथ ही उनका पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा, दामपत्य जीवन सामान्य रहेगा, घर के वातावरण में खुशियों का माहौल रहेगा, मित्रों व सहयोगियों से लाभ प्राप्त होगा, ऋण देने व लेने से बचें, कई अवसर पर भ्रामक स्थिति होने से तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न होंगी अतः तनाव लेने से बचें, बुद्धि व विवेक द्वारा भाग्य वृद्धि के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे।

 

उपाय:- नित्य सुंदरकांड व गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें।

 

कन्या राशि:-

 

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल

 

कन्या राशि वालों के लिए बुध पहले व दशम भाव के स्वामी होकर द्वितीय भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, द्वितीय भाव से वाणी का विचार किया जाता है जहाँ सौम्य ग्रह शुक्र जो कि बुध के मित्र भी हैं उनकी राशि से बुध का गोचर आपकी वाणी में निखार लाएगा तथा आपकी वाणी का लोगों पर काफी अच्छा प्रभाव भी पड़ेगा, आपके द्वारा पूर्व में किए गए प्रयास बुध के इस गोचर काल के दौरान सफल होंगे, विद्यार्थियों के लिए बुध का यह गोचर शुभ सिद्ध होगा तथा उनसे गुरुजन प्रभावित होंगे, सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे, नौकरी परिवर्तन या प्रमोशन के योग बनेंगे, आय के नए माध्यम बनेंगे।

 

उपाय:- गणेश अथतवशीर्ष का नित्य पाठ करें व बुधवार का व्रत करें।

 

तुला राशि:-

 

तुला राशिफल

तुला राशिफल

 

तुला राशि वालों के लिए नवम व द्वादश भाव के स्वामी होकर लग्न से गोचर करेंगे अतः विद्यार्थियों के लिए यह मिला-जुला समय रहेगा, मन को एकाग्र करने का प्रयास करें, माता-पिता व गुरु का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, धैर्य व संयम के साथ निर्णय लें, आवेश में आने से बचें, नौकरी पेशा लोगों के लिए बुध का यह गोचर उन्नति के नए अवसर प्रदान करेगा, प्रमोशन व नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, व्यापारियों के लिए बुध का यह गोचर मिला-जुला फल देगा अतः यदि आप किसी नए कार्य का आरंभ करना चाहते हैं या कहीं निवेश करना चाहते हैं तो अभी रुक जाएं अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

 

उपाय:- नित्य बिल्वाष्टकं व मधुराष्टकं का पाठ करें।

 

वृश्चिक राशि:-

 

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिफल

 

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध अष्टम व एकादश भाव के स्वामी होकर द्वादश भाव से गोचर करेंगे अतः व्यय पर नियंत्रण रखें क्योंकि बुध का यह गोचर आपके खर्चों में वृद्धि कराएगा जिससे तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न होंगी, तनाव लेने से बचें, जिनका कार्य किसी भी प्रकार से विदेश के कार्य से जुड़ा हुआ है उनके लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

 

उपाय:- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा (जैसे साग, हरी सब्जी इत्यादि) खिलाएं।

 

धनु राशि:-

 

धनु राशिफल

धनु राशिफल

 

धनु राशि वालों के लिए बुध सप्तम व दशम भाव के स्वामी होकर एकादश भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन व नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, आय में वृद्धि होगी, व्यापारियों के लिए भी बुध का यह गोचर सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा, यदि आपकी जीवनसाथी भी नौकरी या कोई व्यवसाय करती हैं तो उनके लिए भी लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे, सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा, लंबे समय से चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी, बड़े भाई-बहन से चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे तथा संबधों में मधुरता और आपको उनका सहयोग प्राप्त होगा।

 

उपाय:- गणेश संकटनाशन स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

 

मकर राशि:-

 

मकर राशिफल

मकर राशिफल

 

मकर राशि वालों के लिए षष्ठ और नवम भाव के स्वामी होकर दशम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन के योग बनेंगे, ऐसी सभी योजनाएं जो काफी समय से लंबित पड़ी हुई थी वह पूर्ण होने के योग बनेंगे, निर्णय सोच-विचार कर के लेंगे तो लाभ की उम्मीदें ज्यादा रहेंगी अतः सोच-समझ कर निर्णय लें व आवेश में आने से बचें, विद्यार्थियों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा सिद्ध होगा तथा पढ़ाई में ध्यान लगेगा, घर के वातावरण में खुशियों का माहौल रहेगा, तामसिक चीजों के सेवन से परहेज करें, क्रोध पर नियंत्रण रखें व आवेश में आने से बचें अन्यथा आपके बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।

 

उपाय:- गणेश जी को घी का दीपक अर्पित कर गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें।

 

कुंभ राशि:-

 

कुंभ राशिफल

कुंभ राशिफल

 

कुंभ राशि वालों के लिए बुध पंचम व अष्टम भाव के स्वामी होकर नवम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप धर्म-आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी, कुछ देर योग करें इससे आपका मन शांत व एकाग्र होगा, घर-परिवार के माहौल को अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि घर के माहौल में तनावपूर्ण स्थितियाँ हों तो कोई भी कार्य में मन नही लगता जिस कारण निराशा हाथ लगती है, विद्यार्थियों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, यदि आप गणित, विज्ञान, फाइनेंस, चार्टर्ड अकाउंटेंट, की पढ़ाई कर रहे हैं तो बुध का यह गोचर आपके लिए सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा, आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, कार्य के सिलसिले से की गई यात्राएं लाभदायक सिद्ध होगी, व्यापारियों को उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे।

 

उपाय:- नित्य गणेश चालीसा व गणेश गायत्री मंत्र का नित्य जाप करें।

 

मीन राशि:-

 

मीन राशिफल

मीन राशिफल

 

मीन राशि वालों के लिए बुध चतुर्थ व सप्तम भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव से गोचर करेंगे अतः आपको कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें व व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, वाहन सावधानी से चलाएं एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें व अत्यधिक तले-भुने, मिर्च-मसाले से बने व्यंजन व तामसिक चीजों से परहेज करें, माता के स्वास्थ्य में भी परेशनी संभव है, जीवनसाथी से क्षणिक विवाद संभव रहेगा।

 

उपाय:- बुधवार के दिन किन्नरों को हरी साड़ी व हरी चूड़ी कुछ दक्षिणा के साथ दान करें।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *