श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त 2020 जानें इस बार की जन्माष्टमी क्यों है खास
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त 2020 जानें इस बार की जन्माष्टमी क्यों है खास
शास्त्रों व धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जन-जन के आराध्य श्रीकृष्ण जी का यह 5247वां जन्मोत्सव होगा, द्वापर युग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को सौम्यवासरे अर्थात बुधवार के दिन निशीथबेला अर्थात रात्रि के 12 बजे श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था और इस वर्ष 12 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग व बुधवार भी है साथ ही चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे, निशीथ बेला में 11 बजकर 43 मिनट पर वृषभ लग्न भी आ जाएगा, मथुरा के पूर्व क्षितिज पर चंद्रमा का उदय रात्रि के 11 बजकर 40 मिनट पर होगा जो कि इस बार की जन्माष्टमी को और भी खास बना रहा है।
सनातन धर्म में दो मतों (स्मार्त मत और वैष्णव मत) पर आधारित पर्व मनाए जाते हैं स्मार्त समाज अर्थात साधु, संत व सन्यासी 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे और वैष्णव समाज अर्थात गृहस्थ 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे।
यह है स्मार्त मत:-
जो स्मृतियों और वेदों को मानते हैं और पूर्ण रूप से संन्यासी है किसी भी पर्व की शुरुवात की तिथि को मानते हैं , एकादशी भी स्मार्त मत के लोग एक दिन पूर्व ही मनाते हैं।
यह है वैष्णव मत:-
वैष्णव मत के लोग किसी भी पर्व की सूर्योदय की तिथि को मानते हैं अतः 12 अगस्त को ब्रह्म मुहर्त में अष्टमी तिथि होने के कारण से वैष्णव समुदाय के लोग 12 अगस्त को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे साथ ही इसी दिन बुधवार और रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा जो कि इस दिन को और खास बनाएगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
जय श्री राम
जय श्री कृष्णा