शरीर पर स्थित तिल और आपका व्यक्तित्व
शरीर पर स्थित तिल और आपका व्यक्तित्व
भाग:-१
हमारे शरीर पर पाए जाने वाले तिल व मस्से विभिन्न प्रकार के होते हैं जिसमें गोलाकार मस्से उत्तम प्रकार के व्यक्तित्व के परिचायक हैं, नुकीले और तिरछे तिल व मस्से अच्छे नही होते हैं यदि तिलों का रंग हल्का भूरा है तो उसे सौभाग्य का प्रतीक मानते हैं, शरीर पर पाया जाने वाला प्रत्येक तिल अपनी अलग-अलग विशेषता और महत्व रखता है, अत्यधिक काले तिल को जीवन में कठिनाई और समस्याओं का प्रतीक माना गया है शरीर पर पाए जाने वाले तिलों की स्थिति से आप अपने व दूसरों के स्वभाव व व्यवहार का सरलता से अनुमान लगा सकते हैं:-
माथे पर तिल:-
माथे पर, सीधी तरफ तिल महिलाओं की सफलता, ऐश्वर्य व प्रतिष्ठा का प्रतीक है ऐसे व्यक्ति को क्रोध अधिक आता है व बहुत तीव्र गति से आता है, ऐसे व्यक्ति आत्मविश्वासी होते हैं साथ ही ऐसे व्यक्ति धनवान भी होते हैं परंतु फिजूल खर्चों पर अपना धन भी व्यय करते रहते हैं, यदि तिल या मस्सा बाईं ओर हो तो वह समस्याओं व कठिनाइयों का प्रतीक होता है।
आँख का तिल:-
आँख के ऊपर का तिल व्यक्ति के ठंडे स्वभाव का प्रतीक है किंतु ऐसे व्यक्ति धोखेबाज भी होते हैं।
भौंह का तिल:-
भौंह का तिल व्यक्ति के जीवन में संघर्ष परंतु सफलता बताता है, ऐसे व्यक्ति को अपने घर में तथा घर के बाहर भी सफलता मिलती हैं, आँख के बाहरी कोने का तिल व्यक्ति के ईमानदार होने का सूचक होता है तथा बाईं ओर का तिल आराम का सूचक होता है।
नाक का तिल:-
नाक पर स्थित तिल व्यक्ति को सरल चित्त बनाता है ऐसे व्यक्ति जीवन में सफल भी होते हैं, इनका विवाह अच्छी जगह, अच्छे खानदान में होता है, अचानक ऐसे व्यक्तियों को कल्पना से अधिक धन प्राप्त होता है, नाक के सीधी (दाईं) ओर का तिल यात्राओं की सूचना देता है, नाक पर बाई ओर का तिल बताता है कि ऐसा व्यक्ति विश्वास के काबिल नही होता है क्योंकि ऐसे व्यक्ति धोखा-धड़ी में निपुण होते हैं, नाक की नोक का तिल अत्यधिक क्रोध व झगड़ालू प्रवृत्ति का सूचक होता है।
गाल पर तिल:-
यदि महिला के दाएं गाल पर तिल हो तो अच्छा होता है जिससे उन्हें अच्छा घर-बार मिलता है, उनका मित्रों/सहेलियों में सम्मान होता है, यदि तिल महिला के बाईं गाल पर लाल रंग का हो तो उसे धन दौलत मिलती है परंतु यदि इसी भाग पर काला तिल हो तो मन-पसंद जगह पर विवाह होता है और यदि गाल के दोनों तरफ तिल हो तो उन्हें प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।
होंठ पर तिल:-
महिलाओं के ऊपरी होंठ पर तिल उन्हें खुशहाल जीवन व धन प्रदान करता है, वैसे भी ऐसी महिला हंसमुख स्वभाव वाली होती हैं, महिलाओं के निचले होंठ पर तिल का होना अशुभ होता है।
कानों पर तिल:-
कानों पर तिल का होना धन-दौलत से संपन्न किन्तु घुमक्कड़ प्रवृत्ति के व्यक्तित्व की निशानी होती है ऐसे लोगों को प्रसिद्धि भी प्राप्त होती है, यदि तिल कान के अंदर स्थित है तो यह व्यक्ति की ऐश-परस्ती, मौज-मस्ती परंतु धोखा व फरेब पसंदी का सूचक है परंतु, महिलाओं के कानों पर तिल का होना अच्छे घर-बार व धन-दौलत का प्रतीक होता है।
गर्दन पर तिल:-
गर्दन पर तिल का होना अच्छा होता है यह तिल जीवन भर खुशहाली व धन-दौलत प्रदान करता है।
सीने पर तिल:-
सीने का तिल बुद्धिमत्ता व उत्तम सोच-विचार का सूचक होता है, महिलाओं के दाएं पुश्त पर तिल अधिक संतान की इच्छा बताता है ऐसे तिल वाली स्त्रियों की मृत्यु अक्सर अपने पति से पहले हुआ करती है, ऐसे व्यक्ति आराम-तलब व झगड़ालू भी होते हैं, यदि तिल बाईं तरह है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं परंतु उनका भाग्य हमेशा उत्तम ही रहता है।
ठोड़ी पर तिल:-
पुरुष की ठोड़ी पर तिल उसके अच्छे भाग्य का सूचक होता है, “शास्त्रों के अनुसार श्री राम चन्द्र जी के ठोड़ी पर भी तिल था” जिन स्त्रियों के ठोड़ी पर तिल हो वो अकसर अधिक संतान की इच्छा रखा करती हैं।
पसलियों पर तिल:-
जिन लोगों की पसलियों पर तिल होता है उनको सफलता पाने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ता है।
कंधों पर तिल:-
ऐसे लोग फितरती, घूमने-फिरने के लिए हमेशा बेचैन रहते हैं ऐसे व्यक्तियों का अधिक समय तक एक ही स्थान पर टिक पाना संभव नही होता है, सैर-सपाटा और अधिकतर यात्राएं करते रहते हैं, यदि तिल दाएं कंधे पर हो तो अच्छी जगह, अच्छे खानदान में विवाह का सूचक होता है, पुरुषों के बाएं कंधे पर तिल उसे मस्त-मौला स्वभाव का बनाता है परंतु ऐसे व्यक्ति विषम परिस्थितियों में भी प्रसन्नचित्त पाए जाते हैं और घबराहट इनसे दूर भागती है।
“पोस्ट की लंबाई को ध्यान में रखते हुए इस लेख को दो भागों में प्रकाशित करूँगा।”
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
जय श्री राम