मार्च 2020: कन्या लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
मार्च 2020: कन्या लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या लग्न वालों के लिए मार्च 2020 मिला-जुला रहेगा माह की शुरुवात में सूर्य व बुध का छठे भाव से गोचर रहेगा अतः जो लोग कारोबार की वृद्धि हेतु कर्ज लेना चाहते हैं उनके लिए यह माह अच्छा रहेगा, कर्ज आसानी से स्वीकृत हो जाएगा, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि लग्नेश का छठे भाव से गोचर स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ दे सकता है, 17 फरवरी से 9 मार्च तक बुध वक्री अवस्था में गोचर करेंगे अर्थात माह की शुरुवात में बुध का छठे भाव से गोचर वक्री अवस्था में होगा जिस कारण से तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी, शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे किन्तु 10 मार्च से परिस्थितियाँ सुधारना शुरू होंगी शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, विदेश यात्रा के योग बनेंगे 14 मार्च को सूर्य गोचर बदलकर आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी आएगी जिस कारण से जीवनसाथी के साथ विवाद संभव रहेगा, कार्य के सिलसिले से यात्राएं होंगी, कन्या लग्न वालों के लिए शुक्र धनेश व भाग्येश होकर अष्टम भाव से गोचर करेंगे मेरे अनुसार कन्या लग्न की कुंडली में शुक्र धनेश व भाग्येश होकर भी बहुत शुभ नही होते क्योंकि कन्या राशि में शुक्र नीच के हो जाते हैं अतः स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शुक्र वाहन व स्त्री के कारक होते हैं, शुक्र का अष्टम से गोचर एक्सीडेंट के योग बनाएगा अतः वाहन सावधानी से चलाएं, किसी महिला के कारण या किसी महिला द्वारा अपमानित होना पड़ सकता है, भाग्योदय में कुछ अड़चने आएगी, यदि आप महिला है तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें हार्मोन्स से जुड़ी समस्या हो सकती है, दवाइयों पर धन व्यय होगा, 28 मार्च को शुक्र गोचर बदलकर आपके नवम भाव में अपनी राशि वृषभ से गोचर करेंगे उसके बाद परिस्थितियों में सुधार होना शुरू होगा चूँकि माह के केवल चार ही दिन शुक्र का नवम से गोचर रहेगा फिर भी आपको इन चार दिनों में कुछ राहत अनुभव होना शुरू हो जाएगा क्योंकि शुक्र ऐसा ग्रह है जो गोचर बदलते ही फल देना तुरन्त शुरू कर देता है अतः 28 मार्च तक किसी भी महिला से फालतू विवाद में न पड़ें व वाहन सावधानी से चलाएं।
कन्या लग्न वालों के लिए पंचम भाव से शनि गोचर बेहद शुभ रहेगा विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, जटिल से जटिल कार्य भी आसानी से पूरे हो सकेंगे, जो लोग तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए शनि का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, दशम भाव से राहु का गोचर कारोबार में बड़ी सफलता देगा, गुरु की भी कर्म भाव पर दृष्टि होने से जो लोग जीवन में स्थिरता लाने का प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयास सार्थक सिद्ध होना शुरू होंगे, चतुर्थ भाव से मंगल व केतु की युति घर में तनाव की स्थिति दे सकती है क्योंकि दो गर्म ग्रह घर के भाव मे है अतः परिवार में विवाद हो सकते हैं, कन्या लग्न के लिए मंगल सबसे बड़ा शत्रु होता है और चतुर्थ भाव माता का भाव है अतः अष्टमेश का चतुर्थ भाव से गोचर माता के स्वास्थ्य में समस्या दे सकता है, मंगल व केतु की युति चतुर्थ भाव पर होने व राहु की पूर्ण दृष्टि मंगल पर होने के कारण से घर में किसी सदस्य की सर्जरी के योग भी बनाएगी चूँकि गुरु का भी गोचर चतुर्थ भाव से है अतः यह स्थिति ज्यादा गंभीर नही रहेगी और जल्द ही सब हालात नियंत्रण में आने लगेंगे, 22 मार्च को मंगल गोचर बदलकर आपके पंचम स्थान में अपनी उच्च राशि मकर से गोचर करेंगे जिस कारण से पंचम भाव में मंगल का नीचभंग राजयोग बनेगा अतः 22 मार्च से 31 मार्च के दौरान अपने क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, 30 मार्च से गुरु भी गोचर बदलकर आपके पंचम भाव में आ जाएंगे जिस कारण से आपके जीवन में स्थिरता आने की शुरुवात हो जाएगी, यदि आप घर खरीदना चाहते हैं तो अभी थोड़ा रुक जाएं, 30 मार्च के बाद प्रोमशन या नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे जिसको मैं अपने अगले पोस्ट (मासिक फल अप्रैल 2020) में विस्तार से लिखूँगा, चतुर्थ भाव से गुरु का गोचर घर ने कोई शुभ काम करवा सकता है।
कुल मिलाकर कन्या लग्न वालों के लिए मार्च 2020 मिला-जुला रहेगा स्वास्थ्य का ख्याल रखें, कारोबार वृद्धि हेतु यदि कर्ज लेना चाहते हैं तो 14 मार्च तक का समय बेहद शुभ रहेगा, घर में कोई शुभ काम हो सकता है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, वाहन सावधानी से चलाएं, जीवनसाथी से विवाद संभव है, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, जब चन्द्र आपकी कुंडली के 6, 8 व 12 भावों से गोचर करेंगे तब स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें माह की 14 से 18 तारीख बहुत अच्छी नही है अतः इस समय थोड़ा सावधान रहें व अनावश्यक कार्यों को टालने का प्रयास करें यदि कोई कार्य बहुत आवश्यक है तो सूर्य को जल देकर आदित्य हिर्दय स्तोत्र का पाठ कर कार्य की शुरुवात करें, मेरे अनुसार यदि कन्या लग्न के व्यक्ति गणेश अथर्वशीर्ष का नित्य पाठ करें व गाय को मंगलवार के दिन गुड़ खिलाएं तो बेहद शुभ रहेगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!