मकर लग्न के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा:-
मकर लग्न वालों के लिए वर्ष 2020, वर्ष 2019 से काफी अच्छा रहेगा लग्नेश का लग्न से गोचर करना शुभ रहेगा पिछले ढाई वर्ष को यदि देखा जाए तो आपके पैसे बहुत खर्च हुए, अकेलापन अनुभव हुआ, जीवनसाथी से काफी विवाद हुआ, दवाईयों पर धन व्यय हुआ, जिनकी उम्र अधिक थी उनको अस्पताल में एडमिट भी होना पड़ा किन्तु वर्ष 2020 में अब इन सब से राहत मिलेगी लग्न में अपनी खुद की राशि से गोचर कर शनि शश योग बना रहा है जिस कारण से शनि आपको मानसिक शांति का कुछ अनुभव कराएगा, साढ़ेसाती का प्रभाव आपके मस्तिष्क से होगा फिर भी शनि के स्वराशि गोचर करने से आपको लाभ मिलेगा 24, 25 और 26 जनवरी को थोड़ा सावधान रहें क्योंकि लग्न से ही शनि, सूर्य और चंद्र का गोचर रहेगा और लग्न पर ही अमावस्या भी लगेगी उसके बाद वर्ष 2020 उन्नति के मार्ग खुलते जाएंगे, आपके मन में नए विचार आएंगे, शनि की तीसरी दृष्टि तीसरे भाव पर रहेगी अतः आप के पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई-बहन यदि हैं तो उनकी भी उन्नति होगी, शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर है तो कार्य को लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ेगी, जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, शनि दसवीं दृष्टि से दशम भाव को अपनी उच्च राशि में देख रहा है तो काम-धंधे के लिए यह ढाई वर्ष बहुत शुभ है, व्यापारियों के लिए अच्छा समय है, बिज़नेस में सफलता मिलेगी, नई नौकरी या नया काम शुरू हो सकता है।
मकर लग्न वाले व्यक्ति कर्म करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनसे खाली नही बैठा जाता उनके काम करने का तरीका भी सबसे अलग होता है वो प्लानिंग कर के काम करते हैं और किसी भी काम को करने के लिए पराक्रम की जरूरत होती है पराक्रम मंगल है इसीलिए मंगल मकर राशि में उच्च का होता है अतः जब मंगल मकर राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, तुला राशि से गोचर करेगा तब भाग-दौड़ अधिक रहेगी, मंगल जब कर्क राशि, मकर राशि, धनु राशि से गोचर करेंगे तब दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव रहेगा, चन्द्र जब कर्क, मिथुन, सिंह, धनु व मकर राशि से गोचर करेंगे तब थोड़ा तनाव की स्थिति रहेगी बाकी पूरा वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा।
द्वादश भाव में अपनी मूल त्रिकोण राशि से गोचर कर रहा गुरु आपका झुकाव अध्यात्म की ओर करेगा क्योंकि मोक्ष कारक ग्रह गुरु, मोक्ष कारक ग्रह केतु के साथ मोक्ष त्रिकोण भाव से युति कर गोचर करेंगे, जब तक गुरु का द्वादश भाव से गोचर रहेगा तब तक धन व्यय होंगे उसके बाद खर्च से कुछ राहत और मिलेगी, मांगलिक कार्यक्रम, संतान, शिक्षा, यात्रा पर धन व्यय होंगे।
द्वादश भाव से गोचर कर रहे गुरु की पंचम दृष्टि चतुर्थ भाव में मेष राशि पर रहेगी अतः घर के माहौल में कुछ मधुरता आएगी व तनाव कम होगा, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, गुरु सातवीं दृष्टि से छठे भाव को देख रहा है अतः रोग व शत्रु पर विजय प्राप्त होगी फिर भी जब तक राहु छठे भाव से गोचर करेंगे तब तक स्वास्थ्य का ध्यान रखें छठे भाव से राहु का गोचर शत्रुओं का दमन करेगा किन्तु कोई गुप्त बीमारी दे सकता है जो विलम्ब से पकड़ में आए, गुरु की नवम दृष्टि अष्टम भाव में है तो गुप्त धन प्राप्ति के योग बनेंगे, कोई लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा, जो लोग विवाह के योग्य हैं उनके लिए 29 मार्च से 30 जून के समय विवाह के योग बनाएगा इस दौरान उनका विवाह होने के पूरे योग बनेंगे, खर्च से राहत मिलेगी, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, जो लोग संतान की चाह रखते हैं उनके लिए भी यह अच्छा समय है, भाग्य का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कुल मिलाकर मकर लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा जिसमें उन्नति के मार्ग खुलेंगे, स्वास्थ्य में सुधार होगा, घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, धार्मिक यात्रा व विदेश यात्रा के योग बनेंगे मेरे अनुसार यदि मकर लग्न के व्यक्ति प्रत्येक शनिवार शनि मंदिर में जाकर शनि देव को तेल का दीपक अर्पित कर शनि स्तोत्र का पाठ करें व विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें तो बेहद शुभ रहेगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470
Roothi hui patni ko kaise manaye swami ji
Bahut badhiya, thank you so much, mera lagn makar hai
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.