भाग्यांक 9: जानें क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
भाग्यांक 9: जानें क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
भाग्यांक 9 के व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति के एवं साहसी होते हैं, क्रोध इनकी नाक पर रहता है और ये जरा-जरा सी बात पर तुनक जाते हैं या विरोध कर बैठते हैं इनका सबसे बड़ा गुण तार्किकता होता है भले ही वह तर्क सत्य के लिए हो या असत्य के लिए, ये जिस ओर भी रहते हैं वह पक्ष स्वतः ही प्रवल हो जाता है, परन्तु यह गुण कभी-कभी सीमा भी लांघ जाता है और मामूली बातों के लिए भी ये जिद्द करने लग जाते हैं, साधारण कुल में जन्म लेकर और विपरीत परिस्थितियों में पलकर भी ये व्यक्ति महान बनते हैं, नही शब्द तो इनके शब्दकोश में ही नही है हर बात के लिए संघर्ष करना और तब तक करते रहना जब तक कि सफलता न मिल जाए, इनका लक्ष्य होता है।
बाधाओं, संकटों एवं तकलीफों में भी भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति अपनी राह निकाल ही लेते हैं, इनको जीवन में पारिवारिक सहयोग नही के बराबर ही मिलता है, परंतु फिर भी ये हिम्मत नही हारते, घबराते नही और न ही पीछे हटते हैं, इनके जीवन का मूल मंत्र ही आगे बढ़ना होता है और ये निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं और तभी संतुष्ट होते हैं जब अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लें अपरिचित से अपरिचित व्यक्ति से भी मित्रता कर लेने में भी भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति निपुण होते हैं और रक्त सम्बंधित, पेट जनित रोग से परेशान रहते हैं, हार्ट अटैक, रक्त चाप की बीमारी भी इन्हें हो सकती हैं और ये व्यक्ति जीवन को जीने की कला जानते हैं और उसमें सफल भी होते हैं, मशीनरी उधोग, मैनेजर, शोध आदि के कार्यों में भाग्यांक 9 वालों की रुचि होती है, इनका गृहस्थ जीवन ठीक नही कहा जा सकता क्योंकि पति-पत्नी में परस्पर कलह होते रहते हैं, दोनों सामान्यतः दो दिशाओं की ओर चलने वाले होते हैं और एक-दूसरे की भावनाओ को समझ नही पाते, अतः इनको अपने क्रोध और हठी स्वभाव पर नियंत्रण रखना चाहिए।
कुल मिलाकर भाग्यांक 9 के व्यक्ति भाग्य के धनी होते हैं इसमें कोई संदेह नही है।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:-9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!