भाग्यांक 4: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
भाग्यांक 4: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
भाग्यांक 4 शांति का प्रतीक है ऐसे व्यक्ति सहिष्णु, सौम्य, विपत्ति में भी धीरज न खोने वाले और गंभीर प्रकृति के होते हैं, इनका दिमाग शांत होता है और जरा-जरा सी बात में ये उफनते नही है यद्यपि लोगों के मन में इनके प्रति संदेह ही बना रहता है तथापि इनके कार्यो में कोई ऐसा दोष नही होता जिस कारण इन पर उंगली उठाई जा सके, नवीनता एवं शोध इनके जीवन के प्रमुख गुण हैं कुछ न कुछ नया हो, नवीनतम हो तथा जहां तक भी हो सके गहराई में पहुंचा जाए यही इनकी विशेषताएं होती हैं, ये मौलिक विचारों के धनी होते हैं तथा इनके प्रत्येक तर्क में नवीनता एवं वास्तविकता के दर्शन हो सकते हैं।
भाग्यांक 4 वाले व्यक्तियों का कोई भी कार्य अव्यवस्थित नही होता, अपितु ये पूर्ण योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ते हैं भविष्य को पहचानने की इनमे अद्भुद क्षमता होती है तथा जो भी अनुमान ये लगाते हैं, वह आगे चलकर पूर्णतयः सही उतरता है ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली कहे जा सकते हैं क्योंकि परिस्थितियां स्वतः ही कुछ इस प्रकार बनती चली जाती हैं कि ये अपना रास्ता बनाते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होते रहते हैं, यद्यपि ये योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हैं, तथापि आर्थिक क्षेत्र में कभी-कभी पिछड़ जाते हैं इनका बजट हमेशा असंतुलित रहता है तथा जेब में पैसा नही टिकता, भावुक एवं सरल हिर्दय होने के कारण इनका काफी समय एवं द्रव्य लोकहित में ही समाप्त हो जाता है जो कि बजट असंतुलन का एक कारण यह भी होता है।
भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति अधिकतर एकांतप्रिय होते हैं तथा अधिक घुलते-मिलते नही इसलिए इनके मित्र भी सीमित होते हैं तथा इनकी रुचियाँ भी एकांतिक होती हैं, सामान्यतः इनका स्वास्थ ठीक ही रहता है परंतु फिर भी ये स्वास्थ के प्रति हमेशा चौकन्ने भी बने रहते हैं, इनका आहार संतुलित होता है एवं रहन-सहन सीधा एवं सादगीपूर्ण होता है, शिक्षक, लैक्चरार, प्रोफ़ेसर, इंजीनियरिंग विभाग व लेखन आदि कार्य इनके व्यक्तित्व एवं उन्नति में विशेष सहायक होते हैं, यदि ये अधिक घुलने-मिलने एवं मित्र बनाने में सिद्धहस्त हों या बहिर्मुखी वृत्ति को यथासंभव उजागर बनाए रखें तो अधिक सफल हो सकते हैं।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutra (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!