चैत्र नवरात्र 25 मार्च 2020:-
चैत्र नवरात्र 25 मार्च 2020:-
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्र का आरंभ होता है जिसे “चैत्र नवरात्र” और “वार्षिक नवरात्र” भी कहा जाता है इस बार चैत्र नवरात्र 25 मार्च 2020 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2020 तक चलेगा इसी दिन से हिंदुओं का नव वर्ष जो कि विक्रम सम्वत के नाम से जाना जाता है “प्रमादी” (2077) आरंभ होगा।
शास्त्रों के अनुसार नवरात्र में कुमारी (जिनकी आयु 10 वर्ष तक हो) की पूजा की जाती है तथा माता आदिशक्ति के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिध्दिदात्री देवी की पूजा की जाती है, शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति नवरात्र में व्रत करते हुए नित्य दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है व यथाशक्ति दान-दक्षिणा करता है उन पर देवी माँ आदिशक्ति की विशेष कृपा होती है।
घट स्थापना विधि:-
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प लेना चाहिए तत्पश्चात मिट्टी की वेदी बनाकर जौं बौयी जाती है और इसी वेदी पर घट स्थापना किया जाता है घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उनका पूजन किया जाता है और “दुर्गा सप्तशती” का पाठ किया जाता है।
घट स्थापना मुहर्त:-
इस बार घट स्थापना का शुभ मुहर्त प्रातः 6 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगा उसके बाद शुभ चौघड़िया प्रातः 10 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट तक भी घट स्थापना किया जा सकता है।
चैत्र नवरात्र:-
1. 25 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि इस दिन माँ शैलपुत्री जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
2. 26 मार्च द्वितीया तिथि इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
3. 27 मार्च चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि इस दिन माँ चंद्रघंटा जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
4. 28 मार्च चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि इस दिन माँ कूष्मांडा जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
5. 29 मार्च चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि इस दिन माँ स्कंदमाता जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
6. 30 मार्च चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि इस दिन माँ कात्यायनी जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
7. 31 मार्च चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि इस दिन माँ कालरात्रि जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
8. 1 अप्रैल चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि इस दिन माँ महागौरी जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
9. 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल नवमी तिथि इस दिन माँ सिद्धिदात्री जी का दर्शन पूजन किया जाएगा।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Uttam ati uttam