गुरु गोचर परिवर्तन 30 मार्च 2020 को बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत
गुरु गोचर परिवर्तन 30 मार्च 2020 को बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत
वैदिक ज्योतिष में गुरु को विशेष स्थान प्राप्त है यह ज्ञान, विद्या, विवाह, पति, संतान, गुरु, धर्म का कारक माना गया है 30 मार्च 2020 की भोर में 3 बजकर 45 मिनट 10 सेकंड पर अपनी मूलत्रिकोण राशि धनु को छोड़कर शनि की राशि मकर जो कि इनकी नीच राशि में गोचर करेंगे जहाँ 14 मई की रात्रि 8 बजकर 2 मिनट को वक्री होकर 30 जून की सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर वापस धनु राशि में आ जाएंगे, मकर राशि में शनि पहले से ही गोचर कर रहे हैं जिस कारण से शनि व गुरु का नीचभंग राजयोग बनेगा तो चलिए जानते हैं गुरु के मकर राशि से गोचर के दौरान किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा:-
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए गुरु नवम व द्वादश भाव के स्वामी होकर दशम भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे जिस कारण से कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, जीवन में स्थिरता आनी शुरू होगी समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा, जो लोग लंबे समय से वाहन, भूमि खरीदना चाहते हैं उनके लिए अप्रैल का माह बेहद शुभ रहेगा जिसमें भूमि व वाहन सुख प्राप्त होगा, कार्य के सिलसिले से यात्राओं के योग बनेंगे, आय में वृद्धि होगी, जो लोग लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं उनके प्रमोशन के योग बनेंगे, कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, मई में संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा, धार्मिक कार्यों पर धन व्यय होगा, धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु अष्टम व एकादश भाव के स्वामी होकर नवम भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप लंबे समय से चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, शरीर का वजन बढ़ सकता है अतः खान-पान पर ध्यान दें, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, छोटे भाई-बहन यदि विवाह योग्य हो गए हैं तो उनके विवाह के लिए बात चल सकती है या यदि पहले से ही विवाह पक्का हो चुका है तो अप्रैल, मई, जून में विवाह होने के योग बनेंगे, धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे, यदि आप विवाह योग्य हो गए हैं तो विवाह के लिए बात चल सकती है, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं तो गुरु का यह गोचर आपको संतान सुख भी दे सकता है, विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, छोटे भाई-बहन यदि हैं तो उनकी उन्नति होगी।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु सप्तम व दशम भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जिनकी उम्र 55-60 से अधिक है या जिन्हें दिल की बीमारी है वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, ससुराल पक्ष से विवाद संभव है, धार्मिक यात्राएं होने के योग बनेंगे, जो लोग भूमि व वाहन खरीदना चाहते हैं उनके लिए अप्रैल, मई व जून माह में भूमि व वाहन के अच्छे योग बनेंगे, घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है, पिता के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी संभव रहेगी, दवाइयों पर धन व्यय होगा, कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, वाणी की शक्ति के द्वारा लंबे समय से रुके कार्य पूर्ण होंगे, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, किसी महिला की सहायता से आय वृद्धि के नए मार्ग खुलेंगे, जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने के लिए लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए गुरु छठे व नवम भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे जिस कारण से लंबे समय से चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, आय में वृद्धि होगी, यदि आपके बड़े भाई-बहन है तो उनका सहयोग प्राप्त होगा तथा यदि आपके बड़े भाई-बहन विवाह योग्य हो गए हैं तो उनके विवाह हेतु बात चल सकती है, छोटे भाई-बहन से भी संबंध मधुर होंगे, कार्य के सिलसिले से छोटी-छोटी यात्राएं संभव रहेंगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी व धर्म के कार्यों में धन व्यय होगा, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु किसी करीबी रिश्तेदार या पड़ोसी के द्वारा रिश्ता आ सकता है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि गुरु की सप्तम दृष्टि लग्न पर होने से वजन बढ़ने के कारण से जोड़ों में दर्द की शिकायत संभव रहेगी।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए गुरु पंचम व अष्टम भाव के स्वामी होकर छठे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप खर्चों में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, छठे भाव से गुरु का गोचर परिवार पर धन व्यय कराता है, खर्च के कारण से मन व्यथित रहेगा, धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे, कारोबार में आ रहीं दिक्कतों से राहत मिलेगी, पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, आय में वृद्धि के नए मार्ग खुलेंगे, कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होगा, ससुराल पक्ष में यदि कोई विवाह योग्य हो गए हैं तो उनके विवाह की बात चल सकती है, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, सरकारी नौकरी प्राप्त होगी, कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, यदि आपका कार्य भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है तो सावधान रहें अन्यथा जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के लिए गुरु चतुर्थ व सप्तम भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह की बात चल सकती है तथा जिनका विवाह पक्का हो गया है उनका विवाह भी हो सकता है, जिनका विवाह हो गया है व संतान प्राप्ति की चाह रखते हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह अच्छा समय सिद्ध रहेगा, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, यदि आपके बड़े भाई-बहन है तो उनके विवाह के योग बनेंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आय में वृद्धि होगी, वजन बड़ सकता है अतः खान-पान पर थोड़ा नियंत्रण रखें, संतान की उन्नति होगी, घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए गुरु तीसरे व छठे भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप घर में किसी मेहमान का आगमन संभव होगा, घर में शुभ कार्य होंगे, माता के स्वास्थ्य में परेशानी संभव है अतः उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, वाहन क्रय करने के योग बनेंगे, ससुराल पक्ष से चले आ रहे विवाद खत्म होंगे व उनसे संबंध मधुर होंगे, जीवन में स्थिरता आनी शुरू होगी, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, अधिक चिकनाई वाले व्यंजन व धूम्रपान से परहेज करें अन्यथा स्वास्थ्य में परेशानी संभव है, पिता से संबंध मधुर होंगे व पिता की उन्नति होगी, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होगा, यात्राओं के योग बनेंगे, परिवार के सदस्यों पर भी धन व्यय होगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु द्वितीय व पंचम भाव के स्वामी होकर तृतीय भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप भाग्य की वृद्धि होगी, पूर्व में किये गए सभी प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे, यदि आप विवाह योग्य हो गए हैं तो विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है या जिनका विवाह पहले ही तय हो चुका है उनका विवाह हो सकता है, धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे, जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन होने व आय वृद्धि के योग बनेंगे, 30 मार्च से 15 मई तक आवेश में आने से बचें, भाई-बहन की उन्नति होगी, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उनको इस गोचर के समय कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, कार्य के सिलसिले से छोटी-छोटी यात्राएं होंगी जिनसे लाभ भी प्राप्त होगा।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए गुरु पहले व चतुर्थ भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आय वृद्धि हेतु थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी किन्तु निराश न हो क्योंकि आपको मेहनत का पूर्ण फल भी प्राप्त होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी, सरकारी कर्मचारियों के साथ फालतू विवाद में न पड़ें, दामपत्य जीवन मिला-जुला रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा फिर भी स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि शनि व मंगल की दृष्टि भी अष्टम भाव पर होगी चूँकि गुरु के अष्टम भाव में अपनी उच्च राशि में देखने के कारण से ज्यादा गंभीर समस्या नही होगी फिर भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें व स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करने से बचें, जीवन में कुछ स्थिरता आएगी, कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे व आपके मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय अच्छा सिद्ध होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, यदि आप कारोबार वृद्धि हेतु कर्ज लेना चाहते हैं तो कर्ज निवेदन करने के लिए यह अच्छा समय रहेगा जिसमें कर्ज जल्दी स्वीकृत हो जाएगा, ससुराल पक्ष से विवाद संभव है।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के लिए गुरु द्वादश व तृतीय भाव के स्वामी होकर लग्न से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप अत्यधिक मेहनत करने पर बड़ी सफलता प्राप्त होगी, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, यात्राओं पर धन व्यय होगा, धार्मिक समारोह में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु बात चल सकती है, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उन्हें संतान प्राप्ति होने के योग बनेंगे, किसी महिला से व्यर्थ विवाद में न पड़ें अन्यथा अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, दामपत्य जीवन मिला-जुला रहेगा, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, नए मित्र बनने के योग बनेंगे, विपरीत लिंग के व्यक्ति की ओर आकर्षण बढ़ेगा, प्रेमियों के लिए अप्रैल, मई व जून का माह बेहद अच्छा सिद्ध होगा, प्रेम विवाह के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए भी गुरु का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, सरकारी कर्मचारियों के साथ फालतू विवाद में न पड़ें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जो लोग पार्टनरशिप में काम करते हैं उनके लिए गुरु का यह गोचर अच्छा साबित होगा, पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु लाभेश व धनेश होकर व्यय भाव से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप खर्चों में वृद्धि होगी, धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, दामपत्य जीवन में कुछ तनाव की स्थितियाँ बनेंगी, जिन लोगों को काफी समय से स्वास्थ्य में परेशानी चल रही थी उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, विवाह के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, घर में शुभ कार्य होने के योग बनेंगे, जो लोग लंबे समय से भूमि व वाहन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, जो लोग व्यापार वृद्धि हेतु कर्ज लेना चाह रहे हैं वह गुरु के इस गोचर के दौरान कर्ज के लिए निवेदन कर सकते हैं तथा कर्ज भी जल्दी स्वीकृत होने के योग बनेंगे, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए गुरु का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, धर्म के कार्यों में धन व्यय होगा, यदि आपका कार्य भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है तो सावधान रहें अन्यथा जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है, घर में किसी नए मेहमान का आगमन संभव रहेगा।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए गुरु प्रथम व दशम भाव के स्वामी होकर लाभ स्थान से गोचर कर नीचभंग राजयोग बनाएंगे फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, व्यापारियों के लिए गुरु का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, पिता की उन्नति होगी व पिता का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा, प्रेमियों के लिए गुरु का यह गोचर उनके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा व जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे, बड़े भाई यदि हैं तो उनकी उन्नति होगी व उनसे आपके संबंध मधुर होंगे, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उन्हें संतान सुख प्राप्त होगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, विद्यार्थियों के लिए गुरु का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, नए मित्र बनेंगे, यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन विवाह योग्य हो गए हैं तो उनका विवाह पक्का हो सकता है या यदि उनका विवाह पहले से पक्का हो चुका है तो उनके विवाह के योग बनेंगे, धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, धार्मिक समारोह में शामिल होने के योग बनेंगे, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी किन्तु शनि के भी लाभ स्थान से गोचर करने के कारण से आय वृद्धि हेतु कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!