शुक्र का गोचर परिवर्तन 3 फरवरी 2020 जानें किस राशि पर क्या प्रभाव होगा:-
शुक्र का गोचर परिवर्तन 3 फरवरी 2020 जानें किस राशि पर क्या प्रभाव होगा:-
जीवन में जितनी भी सुख-संसाधन होते हैं उन सब का विचार शुक्र ग्रह से किया जाता है शुक्र ग्रह प्रेम, विवाह, शैया सुख व अनेक चीजों के कारक होते हैं वृषभ इनकी स्वराशि, तुला मूलत्रिकोण, मीन उच्च राशि व कन्या नीच राशि होती है, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय के अंतराल पर अपना गोचर परिवर्तन करते हैं 3 फरवरी 2020 को शुक्र सुबह 2 बजकर 12 मिनट 57 सेकंड पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि जो कि उनकी उच्च राशि से गोचर करेंगे जिसका प्रत्येक राशि पर विभिन्न प्रभाव पड़ेगा तो चलिए जानते है शुक्र के मीन राशि से गोचर के दौरान किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
1. मेष राशि:- मेष राशि वालों के लिए शुक्र का द्वादश भाव से गोचर होगा धनेश का व्यय भाव से गोचर खर्च अधिक कराएगा, यात्राओं पर धन व्यय होगा, शुक्र से सुख-संसाधन का विचार किया जाता है अतः आप अपनी सुख-सुविधाओं के लिए धन अधिक ख़र्च करेंगे, दूसरे भाव से द्वादश भाव यदि गिना जाए तो ग्याहरवें नंबर पर आता है और ग्याहरवाँ भाव लाभ होता है अतः आय में वृद्धि होगी, आय के नए स्त्रोत बनेंगे, मेष राशि वालों की कुंडली में शुक्र सातवें भाव का भी स्वामी बनता है और द्वादश भाव से शैया सुख का विचार किया जाता है अतः जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे, रोमैंटिक यात्रा पर जा सकते हैं, कार्य के सिलसिले से यात्राएं होंगी, जो लोग काफी समय से विदेश जाने की कोशिश कर रहें हैं उनको विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त होगा, किसी भी महिला से फालतू विवाद ने पड़ें नही तो अपमानित होना पड़ सकता है, कुल मिलाकर मेष राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा।
2. वृषभ राशि:- वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर एकादश भाव से होगा जो कि बेहद शुभ रहेगा जो लोग काफी समय से मेहनत कर रहे थे और प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे उनके इंतजार का समय खत्म होगा, प्रमोशन की पूरी उम्मीद रहेगी, आय में वृद्धि होगी, विवाह व संतान के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनसे आपके संबंध मधुर होंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र छठे भाव का भी स्वामी बनता है अतः शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, कोई छोटी यात्रा हो सकती है जिसका आपको लाभ भी मिलेगा, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे व्यक्तियों के लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा, घर में नए मेहमान का आगमन भी हो सकता है, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
3. मिथुन राशि:- मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर दशम भाव से होगा मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र पंचम व द्वादश भाव का स्वामी होता है पंचम भाव के स्वामी का दशम भाव से गोचर करना बेहद शुभ होता है क्योंकि पंचम भाव त्रिकोण तो दशम भाव केंद्र होता है अतः कारोबार में उन्नति के मार्ग खुलेंगे, जिनका टूरिस्ट, फैशन से जुड़ा हुआ कार्य है उनके लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा, द्वादश भाव के स्वामी का दशम भाव से गोचर कार्य के सिलसिले से यात्राएं कराएगा जिसका लाभ भी मिलेगा, बौद्धिक क्षमता से बिज़नेस को एक नई ऊंचाई दे सकेंगे, आत्मविश्वास की वृद्धि होगी किन्तु अति आत्मविश्वास से बचें, भूमि, वाहन खरीदने के योग बनेंगे, घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा, आपके संतान की उन्नति होगी, फालतू विवाद में न पड़ें।
4. कर्क राशि:- कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर नवम भाव से होगा कर्क राशि वालों के लिए शुक्र सुखेश व लाभेश होता है लाभेश का भाग्य स्थान से गोचर आपके लिए बेहद शुभ रहेगा आय में वृद्धि होगी, आय के नए स्त्रोत बनेंगे, प्रमोशन के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, चतुर्थ भाव घरेलू सुख को दर्शाता है अतः शुक्र का नवम भाव से गोचर आपके सुख-संसाधनों की वृद्धि करेगा, भूमि, वाहन खरीदने के योग बनेंगे, माता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, विवाह के योग बनेंगे, किसी महिला से लाभ प्राप्त होगा व उन्नति के मार्ग खुलेंगे, छोटे भाई-बहनों को कष्ट संभव रहेगा व उनसे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, मनोरंजन करने के लिए शुक्र का यह गोचर अच्छा रहेगा, घर-परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, सुखद व आनंदपूर्ण यात्राएं होंगी।
5. सिंह राशि:- सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अष्टम भाव से होगा सिंह राशि वालों के लिए शुक्र तीसरे व दसवें भाव का स्वामी होता है अतः लंबे समय से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा, वाहन सावधानी से चलाएं, एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, अपनी इच्छाओं पर काबू रखें, कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, यात्राओं के योग बनेंगे, कार्यस्थल पर किसी से विवाद होने के कारण से आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, प्रेमियों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा जिसमे कभी विवाद होंगे तो कभी रोमैंटिक यात्राएं होंगी।
6. कन्या राशि:- कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर सप्तम भाव से होगा कन्या राशि वालों के लिए शुक्र द्वितीय व नवम भाव के स्वामी होते है धनेश व भाग्येश का सप्तम भाव में उच्च राशि में गोचर करने से विवाह के योग बनेंगे, जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा, उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, पार्टनरशिप में यदि बिज़नेस करना चाहते हैं तो पत्नी को पार्टनर बनाकर बिज़नेस शुरू करें लाभ होगा, यात्राएं होंगी व उन यात्राओं से लाभ भी प्राप्त होगा, जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, मन प्रसन्न रहेगा किन्तु स्वास्थ्य का ख्याल रखें, एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, वाहन सावधानी से चलाएं।
7. तुला राशि:- तुला राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर छठे भाव से होगा तुला राशि वालों के लिए शुक्र पहले व आठवें भाव के स्वामी होते है जिनके छठे भाव से गोचर करने के फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छा समय रहेगा, यदि कोई कर्ज लंबे समय से चल रहा है तो उससे छुटकारा मिलेगा, खर्च अधिक होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शुक्र का यह गोचर आपको विपरीत राजयोग का फल देकर जाएगा अतः आप कठिन परिस्थितियों से होते हुए उन्नति करेंगे, महिलाओं से फालतू विवाद में न पड़ें नही तो अपमानित होना पड़ सकता है, यात्राएं होंगी, बेवजह यात्रा को टालने का प्रयास करें, कमर के निचले हिस्सों में कोई तकलीफ संभव है, जिनको रक्त संबंधित विकार या हार्मोंल्स शिकायत हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
8. वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र का पंचम भाव से गोचर होगा वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र सातवें व द्वादश भाव के स्वामी होते हैं सातवें भाव के स्वामी का पंचम भाव से गोचर शुभ रहेगा जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे, प्रेमियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, जो लोग अपने प्रेमी/प्रेमिका को विवाह करने के लिए प्रपोज करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा समय रहेगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह अच्छा समय रहेगा, जो विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा समय रहेगा, लाभ देने वाली यात्राएं होंगी, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे किन्तु आय को लेकर कुछ तनाव रह सकता है, धन संचय में कठिनाई आएंगी, बड़ी बहन यदि है तो उनसे आपके संबंध खराब हो सकते हैं कहने का तात्पर्य यह है कि उनसे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, आपकी वाणी में मधुरता आएगी, आवेश में आकर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।
9. धनु राशि:- धनु राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर चतुर्थ भाव से होगा धनु राशि वालों के लिए शुक्र छठे व एकादश भाव के स्वामी होते हैं एकादश भाव के स्वामी का गोचर चतुर्थ भाव से होने के कारण से घर में मांगलिक कार्यक्रम होने के योग बनेंगे, मेहमानों का आगमन हो सकता है, घर में खुशियों का माहौल रहेगा, भूमि, वाहन, मकान खरीदने के योग बनेंगे, घर में डेकोरेशन का काम हो सकता है, आय में वृद्धि के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, किन्तु शुक्र छठे भाव का भी स्वामी है अतः छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है किंतु आप बड़ी ही चतुराई से उस स्थिति को काबू में कर लेंगे।
10. मकर राशि:- मकर राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर तीसरे भाव से होगा मकर राशि वालों के लिए शुक्र पंचम व दशम भाव का स्वामी अर्थात केंद्र व त्रिकोण दोनों का स्वामित्व रखने के कारण से राजयोगकारक हो जाता है फलस्वरूप छोटी-छोटी किन्तु मनोरंजक यात्राएं होंगी, कार्य को लेकर भी छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है, संतान का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मन प्रसन्न रहेगा, नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन अर्थात ट्रांसफर के योग बनेंगे, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम विवाह के योग बनेंगे, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उन्हें संतान प्राप्त होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, किसी महिला के कारण मन में भटकाव की स्थिति पैदा होगी जिस कारण से धर्म पालन सही से नही हो सकेगा, विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा।
11. कुंभ राशि:- कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर दूसरे भाव से होगा कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र चतुर्थ व नवम भाव के स्वामी अर्थात केंद्र व त्रिकोण का स्वामित्व रखने के कारण से राजयोगकारक हो जाता है फलस्वरूप आय में वृद्धि होगी, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी, लोगों पर आपकी वाणी का प्रभाव पड़ेगा, माता का सहयोग प्राप्त होगा, घर में मांगलिक कार्यक्रम होने के योग बनेंगे, दूसरा भाव वाणी, स्वाद, कुटुंब, दाईं आँख को दर्शाता है अतः स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन करने का अवसर मिलेगा, धार्मिक यात्राएं होंगी किन्तु स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जिनको शुगर, हार्मोंल्स की समस्या हो वह अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें, किसी महिला से अचानक धन लाभ होगा।
12. मीन राशि:- मीन राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर लग्न से होगा मीन लग्न वालों के लिए तीसरे व अष्टम भाव के स्वामी होते है अतः स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, व्यर्थ की यात्राओं को टालें, जीवन में भागा-दौड़ी अधिक रहेगी, आपके ज्ञान की लोग सराहना करेंगे, विपरीत लिंग के व्यक्ति आपकी ओर आकर्षित होंगे, जीवनसाथी के साथ कुछ विवाद हो सकते हैं किंतु कुछ पल में आप इसे अपने काबू में कर लेंगे, जीवनसाथी के साथ किसी रोमैंटिक यात्रा पर जा सकते हैं, छोटे भाई-बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Thank you