सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार 25 मुख्य स्वप्नों के अर्थ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार 25 मुख्य स्वप्नों के अर्थ
सामुद्रिक शास्त्र में स्वप्नों के अनेक फल बतलाए गए हैं वेद व पुराणों में भी स्वप्न फल का उल्लेख मिलता है विशेष रूप से अग्नि पुराण में शकुन-अपशकुन के बारे में विस्तृत वर्णन है, रात्रि के 4 प्रहर के अनुसार निद्रा की 4 प्रकार की अवस्थाएं होती हैं इनमें से रात्रि के अंतिम प्रहर में आने वाले स्वप्न का विशेष अर्थ होता है आज के इस लेख में मैं ऐसे ही कुछ स्वप्नों का अर्थ बताने जा रहा हूँ जिनसे आप भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं अर्थात शकुन-अपशकुन का विचार कर सकते हैं:-
१. यदि व्यक्ति को स्वप्न में हरे भरे खेत-खलियान आदि दिखाई दें तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे व्यक्तियों को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होने वाला है।
२. यदि व्यक्ति को स्वप्न में कोई मृत व्यक्ति कपड़ा या कोई फल देता दिखाई देता है तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे व्यक्तियों को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होने वाला है।
३. यदि कोई विवाहित व्यक्ति स्वप्न में अंडा देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे व्यक्तियों को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होने वाला बताया गया है।
४. यदि अविवाहित व्यक्ति स्वप्न में अंडा देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को निकट भविष्य में शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है।
५. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी कुम्हार को घड़ा बनाते हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह स्वप्न उक्त व्यक्ति के लिए समृद्धिदायक रहता है।
६. यदि स्वप्न में गधे की चीख सुनाई दे तो सामुद्रिक शास्त्र में इसे शुभ नही माना गया है ऐसे व्यक्ति पर किसी प्रकार के कष्ट या विपत्ति की संभावना रहती है।
७. यदि स्वप्न में व्यक्ति खुद को चावल खाते हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे व्यक्ति को अत्यधिक परिश्रम करने पर भी जो कार्य सिद्धि में वह लगा हुआ है उसमें असफलता प्राप्त होगी।
८. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति चांदी को गलाते हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह मित्रों से बैर, हानि, चिंता और दुख का सूचक है।
९. यदि स्वप्न में चांदी की खान दिखाई दे तो सम्मान हानि का सूचक होती है।
१०. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति खुद को रोटी बनाते हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह स्वप्न किसी गंभीर बीमारी का सूचक होती है अतः ऐसे व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य हेतु बेहद सतर्क रहना चाहिए।
११. यदि कोई विवाहित महिला स्वयं में खुद को बच्चे के लिए स्वेटर बनाते हुए देखे तो सामुद्रिक शास्त्र में बतलाया गया है कि उक्त महिला को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होने वाला है।
१२. यदि किसी विवाहित व्यक्ति को स्वप्न में सुंदर व नवजात बालक दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होने वाला है।
१३. स्वप्न में चारों तरफ हरियाली या हरे-भरे खेत देखना भी सामुद्रिक शास्त्र में संतान सुख को बताया गया है।
१४. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्वप्न में श्वेत महल, श्वेत तोरण, श्वेत रंग से रंगी छत दिखाई दे तो व्यक्ति को शीघ्र ही धन व संतान या दोनों का सुख प्राप्त होता है।
१५. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्वप्न में अपने नाखून बड़े हुए देखना भी धन व संतान सुख का सूचक है।
१६. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति दर्पण में अपना मुख देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति को शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होता है।
१७. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्वप्न में तिल, चावल, सरसों, जौ, अन्न, कलश, शंख, स्वर्ण के गहने आदि देखना समृद्धि का सूचक बतलाया गया है।
१८. स्वप्न में खोई हुई वस्तु की प्राप्ति को देखना भी सुख व समृद्धि का सूचक होता है।
१९. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में मकान मालिक द्वारा किराये की मांग करते हुए देखे तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति को शीघ्र ही स्वम् के मकान का सुख प्राप्त होने वाला है यह स्वप्न सुख व समृद्धि का सूचक होता है।
२०. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति नाक को साफ करते हुए देखे तो सामुद्रिक शास्त्र में बतलाया गया है कि निकट भविष्य में उक्त व्यक्ति के आय में वृद्धि होगी तथा आय के नए साधन भी प्राप्त होंगे।
२१. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी बच्चे को गोद में लेते हुए देखते हैं तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार उक्त व्यक्ति को शीघ्र ही अप्रत्याशित धन लाभ होने की संभावना रहती है।
२२. स्वप्न में भालू को पेड़ पर चढ़ते हुए देखना मनचाहा जीवनसाथी मिलने का सूचक होता है।
२३. यदि स्वप्न में सर पर सर्प दंश होते हुए दिखे तो सामुद्रिक शास्त्र में बतलाया गया है कि उक्त व्यक्ति को शीघ्र की उच्च पद की प्राप्ति होगी।
२४. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति खुद को गधे पर बैठे हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति को शीघ्र ही उच्च पद की प्राप्ति होने वाली है।
२५. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में गधे की पीठ पर खुद को सामान रखते हुए देखता है तो सामुद्रिक शास्त्र में इसे अत्यंत शुभ बताया गया है इस स्वप्न का अर्थ सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति व नए मित्र की प्राप्ति होती है।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470, 7007245896
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!