13 सितंबर को गुरु के मार्गी होने से मिलेगी बड़ी राहत जानिए विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव
13 सितंबर को गुरु के मार्गी होने से मिलेगी बड़ी राहत जानिए विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव
4 मई 2020 की शाम के 7 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में वक्री हुए गुरु लगभग 4 माह 9 दिन बाद 13 सितंबर की प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर पुनः धनु राशि में मार्गी हो जाएंगे जिससे गोचर में एक बड़ा परिवर्तन होगा गुरु के मार्गी होने से मेषादि 12 राशियाँ प्रभावित होंगी तथा कुछ राशि वालों को बड़ी राहत मिलेगी तो चलिए जानते हैं गुरु के मार्गी होने से विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा:-
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना एक बड़ी राहत लेकर आएगा जिससे उनके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे व भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, खान-पान पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा वजन बढ़ने की समस्या से स्वास्थ्य में कुछ परेशानियाँ संभव रहेगी, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन होने के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, आय वृद्धि के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा, उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना कुछ राहत देगा पिछले कुछ समय से गुरु के वक्री रहने के कारण से दामपत्य जीवन में जो तनाव का माहौल था उसमें राहत मिलेगी व स्वास्थ्य में भी कुछ सुधार देखने को मिलेगा किंतु लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, कार्यस्थल पर लोग आपके पीठ-पीछे षड्यंत्र रच सकते हैं अतः थोड़ा सावधान रहें, कोर्ट-कचहरी के मामलों को बाहर ही सुलझाने का प्रयास करें, भूमि/मकान/वाहन या अन्य कोई भी महँगी संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे, आय में वृद्धि होगी, आपकी वाणी का लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा व बुद्धि-विवेक तथा वाणी के प्रभाव से आप किसी भी समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा व धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी, पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे, यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य का आरंभ करना चाहते हैं तो गुरु का मार्गी होना आपके शुभ रहेगा, बड़े भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे, आय वृद्धि के योग बनेंगे, वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना ज्यादा शुभ नही रहेगा अतः छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, कोई दुःखद समाचार प्राप्त होने से मन अप्रसन्न रहेगा, अचानक धन लाभ के योग बनेंगे फिर भी लेन-देन के कार्यों में थोड़ी सावधानी बरतें, कार्यक्षेत्र में गुरु का मार्गी होना शुभ रहेगा व लंबे समय से चली आ रही परेशानी से कुछ राहत अनुभव होगी, सीनियर के मधुर संबंध बनाकर रखें, परिवार व बच्चों पर धन व्यय होगा, जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक है उनके स्वास्थ्य के लिहाज से यह गोचर अधिक शुभ नही है अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ रहेगा विद्यार्थियों के लिए गुरु का मार्गी बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि ज्ञान का कारक गुरु पंचम भाव से मार्गी होकर गोचर करेंगे अतः विद्यार्थियों को अप्रत्याशित सफलता मिलने के योग बनेंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ रहेगा, प्रेमियों के मध्य चले आ रहे मन-मुटाव दूर होंगे, कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, संतान की उन्नति होगी, गुरु का मार्गी होना संतान से जुड़ा शुभ समाचार दे सकता है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा फिर भी तामसिक चीजों के सेवन से परहेज करें।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ रहेगा माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है, गुरु के मार्गी होने से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, भूमि, वाहन या अन्य किसी स्थिर संपत्ति के क्रय करने के अच्छे योग बनेंगे, अष्टम भाव पर मार्गी गुरु की दृष्टि से स्वास्थ्य में सुधार होगा किंतु 16 अक्टूबर तक पेट, हिर्दय, कान व आँख में तकलीफ संभव रहेगी अतः कुछ समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, जीवनसाथी से 30 सितंबर तक क्षणिक विवाद होते रहेंगे तदोपरांत संबंधों में मधुरता आएगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, यात्राओं पर धन व्यय होगा, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, जो लोग आपको नीचा दिखाना चाहते थे वही आपके सहयोग हेतु आगे आएंगे।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ रहेगा पराक्रम भाव से मार्गी गुरु का गोचर पराक्रम में वृद्धि करेगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, आपके द्वारा लिए गए निर्णयों व आपके द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे, परिवार के वरिष्ठ सदस्यों व भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय शुभ सिद्ध होगा, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी व भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा फलस्वरूप आय वृद्धि व नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, वाणी में मधुरता आएगी व आपकी वाणी का लोगों पर प्रभाव भी पड़ेगा, कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, किसी महँगी वस्तु के क्रय करने के योग बनेंगे, वाहन या अन्य कोई संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे या किसी संपत्ति पर धन व्यय होगा, किसी शुभ समाचार के प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा, समाज में मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, कार्यस्थल पर लोग आपके पीठ-पीछे षड्यंत्र रचेंगे किंतु आपको तनिक भी हानि नही पहुँचा सकेंगे क्योंकि मार्गी गुरु की दशम भाव पर दृष्टि शुभ रहेगी, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें क्योंकि गुरु की अष्टम भाव पर दृष्टि अधिक शुभ नही है हालांकि कोई गंभीर बीमारी नही होगी फिर भी स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या बनी रह सकती है।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना बेहद शुभ सिद्ध होगा लग्न से गुरु का मार्गी गोचर लंबे समय से चले रहे मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाएगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा व भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है, विद्यार्थियों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा, प्रेमियों के मध्य चले आ रहे मन-मुटाव दूर होंगे, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना अधिक शुभ नही रहेगा खर्चों में वृद्धि होगी, संतान व परिवार के सदस्यों पर धन व्यय होगा, जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे अतः वाहन सावधानी से चलाएं व व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचें, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा व धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी साथ ही धर्मिक कार्यों पर भी धन व्यय होगा, गुरु की सप्तम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ रही है अतः आपके छुपे हुए शत्रुओं में इजाफा होगा अतः छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें हालांकि आपको उन पर विजय प्राप्त होगी फिर भी बीच में 20-25 दिन आपके लिए थोड़े कड़े संघर्ष वाले सिद्ध होंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा एकादश भाव का नाम ही लाभ भाव है जहाँ गुरु जैसे सौम्य ग्रह का मार्गी अवस्था से गोचर आपको अपनी ऊर्जा शक्ति के बल पर कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त कराएगा, उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा, आपके सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध स्थापित होंगे, संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा सिद्ध होगा, दामपत्य जीवन में चले आ रहे मन-मुटाव में राहत मिलेगी व मधुर संबंध स्थापित होंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा कर्म भाव से गुरु का मार्गी अवस्था में गोचर उन्नति के नए अवसर प्रदान करेगा, सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, प्रमोशन या आय में वृद्धि के योग बनेंगे, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, सरकार या उच्च अधिकारी से लाभ प्राप्त होगा, मित्रों तथा सहयोगियों से सहयोग प्राप्त होगा, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, किसी संपत्ति के क्रय करने के योग बनेंगे, घर के माहौल में प्रसन्नता का माहौल रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी गुरु का मार्गी होना शुभ सिद्ध होगा, घर को सुंदर बनाने पर धन व्यय होगा, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, आय में वृद्धि होगी व कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!