जुलाई 2020: धनु लग्न व धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
जुलाई 2020: धनु लग्न व धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
धनु लग्न व धनु राशि वालों के लिए जुलाई 2020 सामान्य रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य, बुध व राहु का सप्तम भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी अनुभव होगी, व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचें, बुध से बन रहे भद्र योग के कारण से कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, विवाह के योग बनेंगे, यदि आपके विवाह में बाधाएं आ रही है तो राहु के उपाय करें लाभ होगा, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, 16 जुलाई को सूर्य गोचर बदलकर आपके अष्टम भाव में आ जाएंगे अतः पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, सरकारी कर्मचारियों से व्यर्थ विवाद में न पड़ें, स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो साझेदार के साथ विवाद करने से बचें, माह के शुरुवात में शुक्र का छठे भाव से गोचर रहेगा अतः महिलाओं के साथ व्यर्थ विवाद में न पड़ें, दवाइयों, जीवनसाथी या शत्रुओं पर धन व्यय हो सकता है, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जिन्हें हार्मोन्स से जुड़ी समस्या हो व गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, वाहन सावधानी से चलाएं, माह के शुरूवात में मंगल का चतुर्थ भाव से गोचर रहेगा जिस कारण से घर में तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, आय में वृद्धि के योग बनेंगे, 1 से 3 जुलाई तक का समय बहुत शुभ नही है अतः तनाव लेने से बचें, फिजूल खर्चों पर नियंत्रण रखें, मन में अलग तरह के विचार उत्पन्न होने से अपने आपको कुछ असहज अनुभव करेंगे, 4 से 15 जुलाई तक का समय नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, 16 व 17 जुलाई को खर्चों में वृद्धि होगी, यह दो दिवस वाहन विशेष सावधानी से चलाएं व समय लेकर कार्य स्थल के लिए निकलें, किसी बड़े अधिकारी से विवाद संभव रहेगा।
माह के शुरुवात में गुरु व केतु का लग्न से गोचर रहेगा फलस्वरूप विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि लग्न में स्वराशि गुरु हंस योग, सप्तम में स्वराशि बुध भद्र योग व भाग्येश सूर्य का सप्तम भाव से गोचर बहुत शुभ है अर्थात गोचर में आपके लिए राजयोग बनेंगे फलस्वरूप इस माह बेरोजगारों को नौकरी, विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह हेतु कोई रिश्ता अवश्य ही प्राप्त होना चाहिए अतः इस माह पूर्णतया प्रयत्नशील रहिए, माह के शुरुवात में दूसरे भाव से शनि का गोचर रहेगा जो कि वक्री अवस्था में गोचर करेंगे अतः जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, व्यय में वृद्धि होगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, 18 व 19 जुलाई आपके लिए शुभ रहेगा अतः इस दिन यदि कोई इंटरव्यू हो तो उसे अवश्य दें, 20 से 22 जुलाई तनावपूर्ण भरा रहेगा, पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है फिर भी 20 जुलाई को अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, 23 से 25 जुलाई के मध्य कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, 26 से 31 जुलाई का समय बहुत शुभ नही है अतः इन दिनों कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें क्योंकि आपके अधिकतर निर्णय गलत सिद्ध हो सकते हैं, तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न होंगी अतः तनाव लेने से बचें, खर्चों में वृद्धि होगी, मन में अलग तरह के विचार उत्पन्न होने से खुद को असहज अनुभव करेंगे, 6, 13 व 26 जुलाई को अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, 5 जुलाई को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें व तनाव लेने से बचें, 21 जुलाई को ससुराल पक्ष से विवाद संभव रहेगा, तनाव लेने से बचें, अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न होंगी।
कुल मिलाकर धनु लग्न व धनु राशि वालों के लिए जुलाई 2020 सामान्य रहेगा जिसमें विवाह के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न होंगी, वाहन सावधानी से चलाएं, वाणी पर नियंत्रण रखें व व्यर्थ के विवाद में न पड़ें, तनाव लेने से बचें, माह की 1, 2, 3, 5, 16, 17, 20, 21, 22, 29 व 30 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि धनु लग्न व धनु राशि वाले व्यक्ति यदि अमावस्या के दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर नारियल को बहते पानी में प्रवाहित करें और नित्य सूर्य को जल दें व रुद्राक्ष की माला और चाँदी का कड़ा/चेन धारण करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!