अप्रैल 2020: मकर लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
अप्रैल 2020: मकर लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
मकर लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 अच्छा रहेगा माह के शुरुवात में लग्नेश शनि लग्न से स्वराशि गोचर कर शश नामक योग बनाएंगे साथ ही गुरु की शनि से युति नीचभंग राजयोग का निर्माण करेंगी और लग्न से ही मंगल का अपनी उच्च राशि मकर से गोचर रूचक नामक योग बनाएगा फलस्वरूप पिछले काफी समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी, विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके लिए विवाह के योग बनेंगे, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं व उनसे विवाह करना चाहते हैं तो प्रेम विवाह के योग बनेंगे, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उनके लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की बात चल सकती है, बेरोजगार लोगों को नौकरी प्राप्त होगी, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, आपके कार्य से सीनियर खुश रहेंगे व आपके कार्य की सराहना भी करेंगे, गर्म चीजों के सेवन से बचें व वाहन सावधानी से चलाएं, पैर, जोड़ों या कमर में दर्द की समस्या रह सकती है, आपकी मेहनत का पूर्ण फल आपको प्राप्त होगा, घर में खुशियों का माहौल रहेगा, माता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, घर में कोई शुभ कार्य भी हो सकता है, जीवनसाथी की वाणी थोड़ी तेज रहेगी, माह के शुरुवात में बुध का दूसरे भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप वाणी पर नियंत्रण रखें व बहुत सोच-समझकर ही बोलें अन्यथा फालतू के विवाद से तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी, दवाईयों पर धन व्यय होगा 7 अप्रैल को बुध गोचर बदलकर आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे व आप उनके साथ खुशनुमा पल बिताएंगे, भाई-बहन के साथ फालतू विवाद से बचें, शत्रुओं से सावधान रहें, भाग्य की वृद्धि होगी, पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मित्रों से विवाद संभव रहेगा 25 अप्रैल को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके चतुर्थ भाव में आ जाएंगे जिस कारण से माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा व स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी जिस कारण से व्यर्थ के विवाद होंगे, कोई शुभ समाचार प्राप्त होने के योग बनेंगे, घर में किसी मेहमान का आगमन संभव रहेगा।
माह के शुरुवात में सूर्य का तीसरे भाव से गोचर रहेगा जिस कारण से आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा, छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी संभव रहेगी 13 अप्रैल को सूर्य गोचर बदलकर चतुर्थ भाव में अपनी उच्च राशि मेष से गोचर करेंगे जो लोग लंबे समय से वाहन खरीदना चाहते हैं उनके लिए वाहन प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे, पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, कार्यस्थल पर आपके ऊपर कार्य का अतिरिक्त बोझ रहने के कारण से थकान अनुभव होगी, आलस्य का त्याग करें, किसी उच्च अधिकारी या सरकारी कर्मचारी से व्यर्थ के विवाद से बचें, माह के शुरुवात में शुक्र का गोचर पंचम भाव से रहेगा शुक्र आपकी कुंडली में राजयोगकारक होकर पंचम भाव से स्वराशि गोचर करेंगे फलस्वरूप आपको अपने किसी करीबी मित्र से प्रेम हो सकता है, प्रेम संबंधों के लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, आय में वृद्धि होगी, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी व जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे, जो लोग कला, सौंदर्य से जुड़ा हुआ कार्य करते हैं उनके लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा, शुक्र का यह गोचर लगभग 4 माह तक आपके पंचम भाव से रहेगा फलस्वरूप शुक्र का यह गोचर आपके प्रेम संबंधों व जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता लाएगा व उनसे लंबे समय से चले आ रहे विवाद खत्म होंगे, माह के शुरुवात में राहु का छठे भाव से गोचर रहेगा अतः छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें व व्यर्थ की यात्राओं को टालने का प्रयास करें, सर दर्द, नेत्रों में तकलीफ की भी समस्या रह सकती है।
कुल मिलाकर मकर लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 अच्छा रहेगा जिसमें विवाह के योग बनेंगे, प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी, जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे व नजदीकियाँ बढ़ेंगी, पैर, जोड़ों, कमर, नेत्र व सर दर्द की शिकायत रह सकती है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, प्रेम विवाह के योग बनेंगे, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे व जिनकी संतान है उनके संतान की उन्नति होगी, प्रमोशन के योग बनेंगे, माह की 5, 6, 13, 14, 25,26, 27, 28, 29 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि मकर लग्न के व्यक्ति नित्य सूर्य को जल दें साथ ही गणेश संकट नाशन स्तोत्र और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें तो बेहद शुभ रहेगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Thank you