11 मई 2020 शनि वक्री होकर करेंगे इन राशियों को प्रभावित जानें, किन राशि वालों पर वक्री शनि का क्या प्रभाव पड़ेगा— Astrology Sutras
11 मई 2020 शनि वक्री होकर करेंगे इन राशियों को प्रभावित जानें, किन राशि वालों पर वक्री शनि का क्या प्रभाव पड़ेगा— Astrology Sutras
11 मई 2020 को सोमवार के दिन प्रातः 9 बजकर 27 मिनट पर शनि वक्री होकर मकर राशि से गोचर करेंगे उस समय शनि का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के चतुर्थ चरण से गोचर रहेगा तथा शनि 142 दिन अर्थात 4 माह 18 दिन तक वक्री अवस्था में गोचर करने के बाद 29 सितंबर को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के द्वितीय चरण के साथ पुनः मार्गी हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं शनि के वक्री अवस्था में गोचर के दौरान किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ सिद्ध होगा जो लोग नौकरी परिवर्तन का लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं उनके लिए नौकरी परिवर्तन के अच्छे योग बनेंगे, कार्यक्षेत्र में व्यर्थ के विवाद से बचें, कार्य के सिलसिले से किसी छोटी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे व आपके कार्य की सराहना करेंगे, माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने के योग बनेंगे, जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव रहेगा।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना कुछ तनाव वाला रह सकता है, पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, खर्चों में वृद्धि होगी, परिवार व नौकरी के कारण से तनाव की स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, आवेश में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचें, यदि आपका भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है तो यह समय थोड़ा सतर्क रहें अन्यथा जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा सिद्ध होगा।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना ज्यादा शुभ नही रहेगा स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, दामपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह में कुछ विघ्न आ सकते हैं, जिनका विवाह हो गया है उनका ससुराल पक्ष के लोगों से वैचारिक मतभेद होने के योग बनेंगे, वाणी पर नियंत्रण रखें, आय वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करना होगा, जोड़ों, कमर व पैर में दर्द की शिकायत संभव रहेगी वाहन सावधानी से चलाएं।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नही है अतः स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, व्यापारियों के लिए भी यह अच्छा समय सिद्ध होगा, दामपत्य जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, जीवन मे। भागा-दौड़ी बनी रहेगी, भाग्य वृद्धि हेतु अत्यधिक प्रयास करना होगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी संपत्ति के क्रय/खरीदने के योग बनेंगे।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, वाहन सावधानी से चलाएं, अचानक यात्रा के योग बनेंगे, आवेश में आने से बचें, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, आय वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करना पड़ेगा, खर्चों में वृद्धि होगी, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा नही है अतः स्वास्थ्य का ख्याल रखें, संतान की उन्नति होगी व उनका सहयोग भी प्राप्त होगा, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उनके लिए शनि का वक्री होना शुभ समाचार दे सकता है, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, जो लोग लंबे समय से नौकरी परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे वह अभी सितंबर तक रुक जाएं अन्यथा आय हेतु कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे, वाणी पर नियंत्रण रखें।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा वाहन सुख प्राप्त होने के योग बनेंगे, कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा व उनका सहयोग भी प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, वाहन सावधानी से चलाएं, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, जटिल कार्यों को करने में रुचि बढ़ेगी, संतान का सहयोग प्राप्त होगा, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना बेहद शुभ रहेगा पराक्रम में वृद्धि होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे, सीनियर आपके कार्य से खुश रहेंगे, अत्यधिक परिश्रम करने पर एक बड़ी सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे, यात्राओं के योग बनेंगे, संतान की उन्नति होगी व संतान का सहयोग भी प्राप्त होगा, आय में वृद्धि होने के योग बनेंगे।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना मिला-जुला रहेगा दामपत्य जीवन में कलह-क्लेश हो सकते हैं, ससुराल पक्ष के लोगों से भी वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, आय वृद्धि हेतु अत्यधिक प्रयास करना होगा, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, बड़े भाई-बहन से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे, जीवनसाथी से विचारों में भिन्नता रहेगी जिस कारण कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, प्रमोशन के योग बन रहे हैं, जो लोग लंबे समय से नौकरी परिवर्तन के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए अच्छे योग बन रहे हैं, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना सामान्य रहेगा खर्चों में वृद्धि होगी, शत्रुओं से सावधान रहें, फिजूल की यात्राओं पर धन व्यय करने से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं, कुटुंब से मतभेद संभव है, किसी को पैसा देने व लेने से बचें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, वाणी पर नियंत्रण रखें।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा उच्च अधिकारियों से मुलाकात होगी व उनसे आपके संबंध मजबूत होंगे, परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा व उनकी उन्नति भी होगी, संतान को किसी प्रकार का कष्ट संभव है, विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत शुभ नही रहेगा, उदर में कोई रोग होने की संभावना रहेगी अतः खान-पान पर ध्यान दें, जटिल कार्यों को करने में रुचि बड़ेगी, वाहन सावधानी से चलाएं, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!