11 जून से 10 जुलाई तक भारत व अर्थव्यवस्था से जुड़ी भविष्यवाणी

11 जून से 10 जुलाई तक भारत व अर्थव्यवस्था से जुड़ी भविष्यवाणी

 

11 जून से 10 जुलाई तक भारत व अर्थव्यवस्था से जुड़ी भविष्यवाणी

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 11 जून 2021 ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष से 10 जुलाई 2021 आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष तक भारत व उसकी अर्थव्यवस्था पर उक्त समयावधि में ग्रह गोचरों का क्या प्रभाव पड़ेगा, चलिए जानते हैं:-

इस मास में भारत के कुछ राज्यों एवं स्थानों पर गर्मी एवं लू से लोग परेशान रहेंगे विशेषतः भारत के पश्चिमी व पूर्वी भागों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा जिससे कुछ जगहों पर सूखे की स्थिति उत्पन्न होगी तो कहीं कहीं पर भारी वर्षा व तूफान आने की भी संभावना रहेगी, कुछ स्थानों में बाढ़ भी आ सकती है, व्यापारिक वस्तुओं में तेज़ी देखने को मिल सकती है, खाद्य पदार्थों जैसे चना, दालें, तिल, चावल, तेल, नशीले पदार्थ एवं गुड़, रुई व सूती वस्त्रों तथा ताँबे आदि के दामों में वृद्धि होगी किंतु 25 जून के बाद से इनके मूल्यों में कुछ कमी भी होने की संभावना रहेगी, सराफा बाजार में तेज़ी आ सकती है, अनेक स्थानों पर आतंकी हमले होने की भी सम्भावना रहेगी, प्रजा में कहीं-कहीं पर सुख शांति रहेगी तो कहीं-कहीं पर प्रजा में अशांति व रोग भय व्याप्त रहेगा, कृषक वर्ग चिंतित रहेंगे, गाय, बैल तथा चौपायों में संक्रमण रहेगा साथ ही १, १९, २२ एवं २९ जून  तथा ८ और १० जुलाई  उपद्रवकारी रहेंगे।

 

जय श्री राम।

 

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470, 7007245896

Email:- pooshark@astrologysutras.com

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *