10 सितंबर 2020 मंगल होंगे वक्री इन राशि वालों की समस्याएं बढ़ाने वाला होगा मंगल का वक्री गोचर
10 सितंबर 2020 मंगल होंगे वक्री इन राशि वालों की समस्याएं बढ़ाने वाला होगा मंगल का वक्री गोचर
मंगल को ज्योतिष शास्त्र में सेनापति का दर्जा प्राप्त है मंगल मेष व वृश्चिक राशि के स्वामी व बल, पराक्रम, रक्त, हिंसा व क्रोध के कारक भी होते हैं 10 सितंबर 2020 को प्रात: 3 बजकर 51 मिनट पर मंगल मेष राशि में व्रकी हो जाएंगे तथा 13 नवंबर तक वक्री गोचर कर 14 नवंबर 2020 को पुनः मार्गी हो जाएंगे इसी दौरान मंगल 4 अक्टूबर 2020 को वक्री गोचर करते हुए पुनः मीन राशि में प्रवेश कर 13 नवंबर 2020 तक वक्री तथा 14 नवंबर 2020 से मार्गी होकर 24 दिसंबर तक गोचर करेंगे और 24 दिसंबर को ही गोचर बदलकर एक बार पुनः मेष राशि में प्रवेश करेंगे तो चलिए जानते हैं मंगल के वक्री अवस्था में गोचर करने से विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर तनावपूर्ण रह सकता है अतः तनाव लेने से बचें, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, आलस्य का त्याग करें, फोड़े-फुंसी की समस्या रह सकती है, प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य कुछ समय के टालने का प्रयास करें।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या दे सकता है अतः स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मंगल के वक्री गोचर के दौरान आपको अत्यधिक प्रयास करना पड़ सकता है, दामपत्य जीवन मिला-जुला रहेगा, जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर जीवनसाथी से क्षणिक विवाद कराने वाला हो सकता है अतः जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, अचानक धन हानि के योग बनेंगे, जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर अधिक शुभ नही है अतः व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचें, आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, व्यापार में कुछ बदलाव के योग बनेंगे, जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों पर अच्छे से सोच-विचार कर लें तथा संभव हो कुछ समय के लिए टालने का प्रयास करें।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए मंगल का वक्री अवस्था में गोचर सामान्य रहेगा विद्यार्थियों के लिए यह मिला-जुला समय रहेगा, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, घर मे किसी मेहमान का आगमन संभव रहेगा, किसी संपत्ति के क्रय करने के योग बनेंगे।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के मंगल का वक्री अवस्था से गोचर सामान्य रहेगा कार्यस्थल पर अत्यधिक कार्यभार रहने से थकान अनुभव होगी, नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, आवेश में आने से बचें, जीवनसाथी की वाणी थोड़ी गर्माहट लिए हुए होगी जिस कारण से तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, बड़े भाई-बहन से कुछ सहयोग प्राप्त होने से कुछ राहत अनुभव होगी।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर सामान्य रहेगा जिसमें आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, यदि आप पार्टनरशिप में नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो अभी कुछ समय रुक जाए, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा परिवार में तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर शुभ सिद्ध होगा लंबे समय से चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी फिर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें, क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपका क्रोध ही आपका सबसे बड़ा शत्रु है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, किसी उच्च अधिकारी या अपने सीनियर से व्यर्थ विवाद में न पड़ें, किसी संपत्ति के क्रय करने के योग बनेंगे।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए मंगल का वक्री अवस्था में गोचर सामान्य रहेगा प्रेम संबंधों में कुछ कड़वाहट आ सकती है, जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, व्यय में वृद्धि होगी, तामसिक चीजों के सेवन से परहेज करें, फोड़े-फुंसी, घाव, रक्त जनित विकार, स्किन एलर्जी, महिलाओं को हार्मोन्स से जुड़ी समस्या रह सकती है अतः स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के लिए मंगल का वक्री गोचर शुभ सिद्ध होगा जीवनसाथी से क्षणिक विवाद संभव है, आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय उत्तम सिद्ध होगा, यदि आप नए कार्य का आरंभ करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा, मित्रों पर अधिक विश्वास करने से बचें, जो लोग भूमि क्रय करना चाहते हैं उनके लिए भूमि क्रय करने के योग बनेंगे।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का वक्री अवस्था से गोचर बेहद शुभ नही रहेगा अतः वाहन सावधानी से चलाएं, चोट या फोड़े-फुंसी होने की संभावना रहेगी, क्रोध पर नियंत्रण रखें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, छोटे भाई-बहन से क्षणिक विवाद संभव रहेगा, आवेश में आकर निर्णय लेने से बचें।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए मंगल का वक्री अवस्था में गोचर शुभ सिद्ध होगा उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा सिद्ध होगा, सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, भूमि से जुड़े मामले लाभदायक सिद्ध होंगे, विद्यार्थियों के लिए यह मिला-जुला समय रहेगा, संतान को कष्ट संभव है, गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Email:-pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!