सूर्य ग्रहण 10 जून 2021: जानिए विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव
सूर्य ग्रहण 10 जून 2021: जानिए विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 10 जून 2021 को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को दिन के ०१:४३ पर मृगशिरा नक्षत्र व शूल योग के अंतर्गत वृषभ राशि में कंकणाकृति सूर्य ग्रहण लगेगा जो कि भारत में दृश्य नही होगा किंतु गोचर में ग्रहण द्वारा ग्रह पीड़ित होने पर सभी द्वादश राशियों पर इनके प्रभाव अवश्य रहते हैं तो चलिए जानते हैं विभिन्न राशियों पर कंकणाकृति सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा:-
मेष राशि:-
मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण द्वितीय भाव से लगेगा अतः वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें अन्यथा कोई बड़ी हानि होने के योग बनेंगे, कुटुंब में किसी के स्वास्थ्य की समस्या चिंता का कारण बन सकती है, तामसिक व मादक पदार्थों से परहेज करेंगे, ज्वरादि की पीड़ा संभव है।
वृषभ राशि:-
वृषभ राशि वाले व्यक्तियों के प्रथम भाव अर्थात लग्न पर यह ग्रहण लगेगा अतः कोई भी निर्णय बहुत सोच विचार-कर लें, दाम्पत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, भागा-दौड़ी अधिक रहेगी, सिर या नेत्रों में दर्द की समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि:-
मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रहण द्वादश भाव से रहेगा अतः स्वास्थ्य के प्रति बेहद सतर्क रहें, द्वादश भाव व्यय भाव है जहाँ ग्रहण लगना दवाईयों पर व्यय होने के योग बनते हैं, सरकारी कर्मचारियों से व्यर्थ विवाद में न पड़ें, कोर्ट-कचहरी के पक्ष में विजय प्राप्त होगी।
कर्क राशि:-
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण एकादश भाव में लगेगा अतः अकास्मिक धन व्यय होने के योग बनेंगे किंतु आय अच्छी रहेगी, बड़े भाई-बहन से वैचारिक मतभेद या उनके स्वास्थ्य में समस्या संभव है, वाणी पर नियंत्रण रखें।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के दशम भाव में ग्रहण लगेगा अतः कार्यक्षेत्र में उच्चपदाधिकारीयों से अच्छे संबंध बना कर चलें, पिता को कष्ट संभव है, स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, माता को लेकर कोई चिंता मन में रह सकती है।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के नवम भाव में ग्रहण लगेगा अतः पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, पिता से वैचारिक मतभेद भी संभव है, भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, अचानक से किसी यात्रा या स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, छोटे भाई-बहन के साथ क्षणिक विवाद संभव रहेगा।
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए यह ग्रहण अष्टम भाव में लगेगा अतः स्वास्थ्य के प्रति पूर्णतया सतर्क रहें, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें, ससुराल पक्ष से वैचारिक मतभेद संभव रहेंगे, मन व्यथित रहेगा, घर के अंदर तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न होगा।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण सप्तम भाव से लगेगा अतः क्रोध व वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें, स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, जीवनसाथी के साथ क्षणिक विवाद संभव है, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, भागा-दौड़ी अधिक रहेगी।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण षष्ठ भाव से लगेगा अतः शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, मुकदमे में विजय प्राप्ति होगी, व्यर्थ की यात्राएं टालने का प्रयास करें, व्यय में वृद्धि होगी, अचानक किसी यात्रा या स्थान परिवर्तन होने के योग बनेंगे, धर्म-आध्यात्म में रुचि बड़ेगी।
मकर राशि:-
मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण पंचम भाव से लगेगा अतः वाणी पर नियंत्रण रखें, शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं, आय के साथ व्यय में भी वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन को किसी प्रकार का कष्ट संभव है।
कुंभ राशि:-
कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण चतुर्थ भाव से लगेगा अतः माता के स्वास्थ्य का पूर्ण सतर्कता से ख्याल रखें, घर में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न होंगे, पिता से वैचारिक मतभेद संभव है, यदि आप घर बदलना या खरीदना चाहते हैं तो अभी हरिप्रबोधिनी एकादशी तक रुक जाएं।
मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण तृतीय भाव से लगेगा अतः स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, व्यर्थ की यात्राएं टालने का प्रयास जड़ें, धर्म-आध्यात्म में रुचि बड़ेगीं, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, आलस्य का त्याग करें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470, 7007245896
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!