सिंह लग्न के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा:-
सिंह लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा, नवम भाव से गुरु का गोचर बेहद शुभ रहेगा जो लोग संतान की चाह रखते हैं उनके लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा, जिनका विवाह नही हुआ है उनके विवाह के योग बनेंगे क्योंकि गुरु की पंचम दृष्टि नवम भाव पर है साथ ही भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा और जीवन में स्थिरता आएगी, एकादश भाव से राहु का गोचर है जिस पर गुरु की पूर्ण दृष्टि है अतः अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा जिनको कोई बीमारी लंबे समय से चली आ रही है उसमें राहत मिलेगी, बड़े भाई-बहन यदि हैं तो उनका सहयोग प्राप्त होगा।
29 मार्च को गुरु गोचर बदलकर छठे भाव में अपनी नीच राशि में जाएंगे गोचर से छठे भाव में गया हुआ गुरु शुभ नही माना जाता है फिर भी पहले से छठे भाव में शनि के खुद की राशि से गोचर होने के कारण से नीचभंग राजयोग का फल प्राप्त होगा तथा 29 मार्च से 30 जून के बीच शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे किन्तु इस दौरान आपके खर्चे बहुत होंगे, परिवार के सदस्यों पर धन खर्च होने के योग बनेंगे, स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है किन्तु कार्य क्षेत्र में उन्नति के योग भी बनेंगे, यदि प्रमोशन की बात चल रही है तो प्रमोशन होगा, व्यापारियों के लिए अच्छा समय रहेगा, कुटुंब का सहयोग मिलेगा।
छठे भाव से गोचर कर रहे शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर है अतः पशु व वाहन से थोड़ा सावधान रहें, जिनका काम बिजली से संबंधित है उन्हें भी साबधानी बरतनी चाहिए, पार्टनरशिप में यदि व्यापार करते है तो पार्टनर से बनाकर चलें नही तो नुकसान उठाना पड़ सकता है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है, शनि सातवीं दृष्टि से द्वादश भाव (खर्च स्थान) को देख रहा है तो यात्राओं के योग बनेंगे, जीवन में काफी भागा-दौड़ी रहेगी, धर्म की ओर झुकाव अधिक रहेगा, शनि की दसवीं दृष्टि तीसरे भाव पर अपनी उच्च राशि में है जिस कारण से छोटे भाई-बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आवेश में आने से बचें नही तो फालतू के विवाद होंगे, शत्रुओं पर हावी रहेंगे, आपकी मेहनत से आपके सीनियर खुश रहेंगे।
सितंबर 2020 को राहु एकादश भाव अर्थात लाभ स्थान को छोड़कर कर्म स्थान में आएंगे जिस कारण से आमदनी के स्तोत्र बढ़ेंगे, कार्य में उन्नति प्राप्त होगी, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, बिज़नेस में स्थायित्व या नौकरी में प्रमोशन होगा, अचानक कोई यात्रा हो सकती है, कुटुंब से या साँस से विचारों में भिन्नता आने के कारण तनाव रह सकता है, तामसिक चीजों से परहेज करें, गैस की शिकायत हो सकती है, गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें चूँकि वो आपका कुछ अमंगल नही कर सकेंगे फिर भी पहले से सावधान ज्यादा अच्छा है, माता के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है।
कुल मिलाकर सिंह लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा व वर्ष 2019 में जो संघर्ष किया उसका फल 2020 में प्राप्त होगा, मेरे अनुसार सिंह लग्न वाले व्यक्ति यदि नित्य संकटमोचन हनुमाष्टक का पाठ करें, प्रत्येक सोमवार किसी गरीब महिला को दूध दान करें व सूर्य को नित्य जल दें तो काफी लाभ मिलेगा जिनके विवाह में बाधाएं आ रही है वो व्यक्ति इन उपाय के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार को शनि जी का दर्शन करें व सरसों के तेल का दीपक अर्पित कर शनि स्तोत्र का पाठ करें तो निश्चय ही प्रभु कृपा से काफी लाभ होगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470
Thank you soooo much sir for leo lagn explainaton
Hi