शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023: धट स्थापना मुहर्त्त

नवरात्रि घट स्थापना मुहर्त्त

नवरात्रि घट स्थापना मुहर्त्त

 

शक्ति की अधिष्ठात्री माँ जगदंबा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा, किसी भी तिथि का क्षय न होने के कारण नवरात्र पूरे 9 दिन का रहेगा लेकिन 23 अक्टूबर को दोपहर 3:10 बजे दशमी तिथि मिल रही है जिस कारण से इस समय के पूर्व ही माता का पाठ , पूजन, हवन और कन्या पूजन किया जाएगा।

21 अक्टूबर 2023 को महानिशा पूजन, 22 अक्टूबर को महाष्टमी व्रत और देवी अन्नपुर्णा की परिक्रमा किया जाएगा, महानवमी व्रत, पूजा और हवन 23 अक्टूबर को किया जाएगा, 15 अक्टूबर को प्रतिपदा तिथि को प्रतिपदा तिथि में शाम 6:45 तक चित्रा नक्षत्र और दोपहर 11:55 तक वैधृति योग है जिस कारण से कलश स्थापना अभिजीत मुहर्त्त दिन 11:42 से दोपहर 12:30 के मध्य करना अत्यंत शुभ रहेगा।

दशहरा, शमी पूजन, अपराजिता पूजन, नीलकंठ दर्शन संबंधित धार्मिक कार्य 24 अक्टूबर को किया जाएगा और मूर्ति विसर्जन भी 24 अक्टूबर के दिन होगा।

1 reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *