शनि का मकर राशि से गोचर:-
24 जनवरी 2020 को मौनी अमावस्या के दिन मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं शनि 20 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट 58 सेकंड पर धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में चले गए हैं जिसका प्रत्येक राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा तो चलिए जानते हैं कि शनि का मकर राशि से गोचर के दौरान किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
शनि के मकर राशि में प्रवेश करने से धनु, मकर व कुंभ राशि पर साढ़ेसाती व मिथुन और तुला राशि वालों पर ढैया का प्रभाव रहेगा।
1. मेष राशि:- शनि का गोचर आपके कर्म भाव अर्थात दसवें भाव से होगा जिस कारण से जीवन में कुछ स्थायित्व आएगा, जिनकी उम्र 36 वर्ष के आस-पास है उनके लिए यह गोचर सफलता के नए मार्ग लेकर आएगा व अचानक से कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी, नौकरी में परिवर्तन या प्रमोशन होने के योग बनेंगे, जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी मिलेगी, कार्यस्थल पर आपके सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे, व्यापारियों के लिए शनि का यह गोचर मिला-जुला रहेगा, पार्टनरशिप में यदि आपका बिज़नेस है तो नुकसान हो सकता है, धोखा मिलने के योग हैं, स्वास्थ्य के लिहाज से शनि का यह गोचर बहुत शुभ नही रहेगा, विवाह के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, वाहन सावधनी से चलाएं।
उपाय:- सुंदरकांड का पाठ करें।
2. वृषभ राशि:- वृषभ राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर अच्छा रहेगा लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे, नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बनेंगे, सरकारी नौकरी वालों के लिए यह वर्ष संघर्ष भरा रहेगा, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, व्यापारियों को शत्रुओं से हानि हो सकती है, जल्दबाजी में निर्णय लेने पड़ सकते हैं जिससे आपको नुकसान पहुंचेगा, किसी से प्रेम करते हैं तो यह अच्छा समय सिद्ध होगा, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उनके लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, यदि आपकी संतान है तो उनकी उन्नति होगी, त्वचा रोग हो सकता है, जिनकी उम्र 55-60 या उसके ऊपर है उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
उपाय:- 8 शनिवार के दिन किसी गरीब को काली चप्पल दान करें।
3. मिथुन राशि:- मिथुन राशि वालों के अष्टम भाव से शनि का गोचर होगा अष्टम से शनि का गोचर शुभ नही होता ऐसा ग्रंथकारों का भी मत है, शनि के मकर राशि से गोचर के कारण से आपको स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए, आप शनि की ढैया के प्रभाव में रहेंगे, कुटुंब से मतभेद हो सकता है, पशु/वाहन/हथियार से चोट लग सकती है, कार्यक्षेत्र में कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें, काम का बोझ पड़ सकता है, नौकरी परिवर्तन की चाह होगी किन्तु नौकरी परिवर्तन न करना आपके लिए अच्छा रहेगा, धोखा मिल सकता है, पैसा किसी को उधार न दें नही तो फँस सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें, धन अधिक खर्च होगा कुल मिलाकर शनि का यह गोचर आपके लिए संघर्ष भरा रहेगा।
उपाय:- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक अर्पित करें व शनि स्तोत्र का पाठ करें।
4. कर्क राशि:- शनि का गोचर आपके सप्तम भाव से होगा जिस कारण से नौकरी में कुछ अड़चन आ सकती है, अपने सीनियर से संबंध खराब हो सकते है जी कारण से स्थान परिवर्तन या नौकरी परिवर्तन हो सकता है, मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, व्यापारियो के लिए शनि का यह गोचर शुभ सिद्ध होगा काफी समय से रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे, नया बिज़नेस शुरू हो सकता है, अगर पार्टनरशिप में आप बिज़नेस करते हसीन तो पार्टनर से धोखा मिल सकता है, प्रेमियों के लिए यह गोचर अच्छा साबित होगा, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपके प्रेम विवाह के योग बनेंगे, दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा, संतान सुख मिलेगा, स्वास्थ्य के लिहाज से शनि का यह गोचर बहुत शुभ नही है, खान-पान का ख्याल रखें, पाचन क्रिया में समस्या आ सकती है।
उपाय:- विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करे।
5. सिंह राशि:- सिंह राशि वालों के लिए छठे भाव से शनि का गोचर होगा जिस कारण से नौकरी में के प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, विरोधी आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं, अपने सीनियर से संबंध खराब हो सकते हैं, व्यवसाय को चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है, कोई नया व्यापार न शुरू करें, निवेश करने से नुकसान हो सकता है, सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, सरकारी नौकरी लग सकती है, विदेश यात्रा हो सकती है, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपके प्रेम संबंध अप्रैल के बाद मधुर होंगे, कार्यस्थल पर किसी से प्रेम का इजहार कर सकते हैं, दाम्पत्य जीवन मिला-जुला रहेगा।
उपाय:- शनिवार के दिन छाया दान करें व हनुमाष्टक का पाठ करे।
6. कन्या राशि:- शनि का आपके पंचम भाव से गोचर होगा जिस कारण से अब तक जो समस्याएं आ रही थी उससे काफी आराम मिलेगा, यदि पार्टनरशिप में काम करते हैं तो थोड़ा सतर्क रहें, आय के नए स्त्रोत बनेंगे, नौकरी परिवर्तन हो सकती है, सीनियर से संबंध मधुर होंगे, बेरोजगार लोगों की नौकरी लग सकती है, प्रमोशन होने के भी योग बनेंगे, जो लोग ऐसी कंपनी में काम करते है जिसका संबंध विदेश से है तो आफिस के काम से विदेश यात्रा भी हो सकती है, प्रेमियों के लिए शनि का यह गोचर बहुत अच्छा रहेगा उनका विवाह भी हो सकता है, प्रेमी/प्रेमिका के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं, स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा सावधान रहें, चोट लगने की संभावना रहेगी, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
उपाय:- नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें।
7. तुला राशि:- तुला राशि वालों के लिए शनि का चौथे भाव से गोचर के कारण से फिजूल खर्च बड़ेगा, नौकरी में परेशानियां रहेंगी, काम मे मन नही लगेगा, कार्यस्थल पर फालतू के विवाद के कारण मन खिन्न रहेगा, घर के माहौल में तनाव रहेगा, अपने सीनियर से संबंध खराब हो सकते हैं, जो लोग बिज़नेस करते हैं उनकी चिंताएं बढ़ेंगी, दूसरों की सलाह से कार्य न करें, साझेदारी के कार्य में सफलता मिलेगी, प्रेम विवाह होने के योग हैं, प्रेमियों के लिए अच्छा समय रहेगा, स्वास्थ्य के लिहाज से शनि का यह गोचर मिला-जुला फल देगा, वाहन सावधानी से चलाएं।
उपाय:- दुर्गा सप्तशती का नित्य पाठ करें।
8. वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वालों के लिए तीसरे भाव से शनि का गोचर शुभ रहेगा, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, फिजूल खर्च से राहत मिलेगी, लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे, आय के नए स्त्रोत बनेंगे, प्रमोशन या नौकरी परिवर्तन हो सकता है, कार्य को लेकर विदेश यात्रा भी हो सकती है, पार्टनरशिप में नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, प्रेम विवाह होने के योग बनेंगे, मौसम बदलने पर स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, यदि आपकी उम्र 55-60 है तो स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखें, कुल मालकर वृश्चिक लग्न वालों के लिए शनि का यह गो हर कई प्रकार से शुभ रहेगा।
उपाय:- सुंदरकांड का नित्य पाठ करें।
9. धनु राशि:- धनु राशि वालों के लिए दूसरे भाव से शनि का गोचर होगा जिस कारण से धन अधिक खर्च होगा, शनि के स्वराशि गोचर करने के कारण से कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें, नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, शत्रुओ से सावधान रहें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें दवाइयों पर धन व्यय हो सकता है, पार्टनरशिप में लाभ मिलेगा, प्रेमियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, प्रेम विवाह के योग बनेंगे, माता व जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, यात्राओं पर धन व्यय होगा, छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, संतान सुख प्राप्त होगा।
उपाय:- विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।
10. मकर राशि:- मकर राशि वालों के लिए लग्न से शनि का गोचर होगा जो कि शश योग बनाएगा, कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदी के कारण से तनाव रह सकता है, बिज़नेस के लिए अच्छा समय साबित होगा, बिज़नेस में तरक्की होगी, अपने सीनियर से बनाकर चलें, पिता की उन्नति होगी, स्वास्थ्य के लिहाज से यह गोचर मिला-जुला फल देगा, खुद पर धन व्यय होगा, नए शौंक उत्पन्न होंगे, विवाह के योग बनेंगे, छोटे भाई-बहन की उन्नति होगी, नौकरी में संघर्ष से उन्नति प्राप्त होगी, दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, कुटुंब से मतभेद हो सकता है, आवेश में आने से बचें, यदि दवाइयों, धातु, तेल, खनिज का व्यापार है तो अच्छी उन्नति होगी।
उपाय:- शनि चालीसा का पाठ करें।
11. कुंभ राशि:- कुंभ राशि वालों के लिए द्वादश भाव से शनि का गोचर रहेगा विदेश यात्रा के योग बनेंगे, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, पशु, वाहन, हथियार से चोट लग सकती है, शत्रुओ से सावधान रहें, धोखा मिल सकता है, अध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, अकेलापन अनुभव होगा, नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, जीवन में भाग-दौड़ रहेगी, घर में मंगलिक कार्यक्रम होंगे, ख़र्च अधिक होंगे, विवाह के योग बनेंगे, दाम्पत्य जीवन मिला-जुला रहेगा।
उपाय:- शिव जी का नित्य दुग्धाभिषेक करें।
12. मीन राशि:- मीन राशि वालों के लिए शनि का लाभ भाव से गोचर शुभ रहेगा किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क होगा जो आपकी नौकरी व बिज़नेस की उन्नति में सहायक सिद्ध होगा, आय में वृद्धि होगी, प्रमोशन मिल सकता है, नौकरी परिवर्तन के भी योग बनेंगे, सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है, प्रेमियों के लिए यह समय अच्छा नही रहेगा, दाम्पत्य जीवन में भी कुछ दिक्कतें रह सकती है, खर्च अधिक होगा, कोई तीसरा व्यक्ति आपके प्रेमी/प्रेमिका व जीवनसाथी से संबंध खराब कर सकता है, स्वस्थ्य के लिहाज से यह अच्छा समय रहेगा, लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा, वाहन सावधानी से चलाएं, संतान को लेकर कुछ चिंता रह सकती है।
उपाय:- विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!