वार्षिक राशिफल 2023: जानिए मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए 2023 कैसा रहेगा–Astrology Sutras
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मिथुन लग्न व मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2023 सामान्य रूप से मिश्रित फल देने वाला रहेगा वर्ष के आरंभ में गुरु का कर्म स्थान और शनि का अष्टम स्थान से गोचर रहेगा जिस कारण से दामपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे व कार्यक्षेत्र में भी किसी प्रकार का तनाव रह सकता है लेकिन शनि और मंगल जनवरी के मध्य भाग में शुभ होकर कुछ राहत देने वाले रहेंगे 30 दिसंबर दाम्पत्य जीवन में सुधार होना धीरे-धीरे शुरू होने के योग रहेंगे, 19 फरवरी 2023 को शनि गोचर बदलकर भाग्य स्थान में आ जाएंगे जो कि शुभ रहेंगे, 22 फरवरी से 15 अप्रैल का समय विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए शुभ रहेगा, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं और लंबे समय से विवाह हेतु प्रयासरत है उनके विवाह हेतु कहीं बात पक्की होने के योग रहेंगे, 19 अप्रैल को गुरु गोचर बदलकर मेष राशि में आ जाएंगे जहाँ राहु पहले से ही बैठे हुए हैं और शनि की भी दृष्टि गुरु और राहु पर लाभ स्थान में रहने के कारण से आय को लेकर मन में कुछ चिंता सी अनुभव हो सकती है साथ ही बड़े भाई-बहन से विचारों में भिन्नता या उनके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है।
To Read In English Click Here
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 29 जनवरी से 26 फरवरी, 8 मई से 29 जून, 1 नवंबर से 28 नवंबर और 15 दिसंबर से 31 दिसंबर का समय कुछ मिले-जुले फल देने वाला रहेगा यदि संभव हो तो इस समय में किसी भी शुभ कार्य हेतु या नौकरी परिवर्तन या कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें तो अधिक शुभ रहेगा 8 मई से 29 जून के मध्य किसी करीबी मित्र से या कार्यक्षेत्र में किसी मित्र द्वारा धोखा मिलने के योग रहेंगे, 30 अक्टूबर तक केतु का पंचम स्थान से गोचर समय-समय पर कुछ चिंता देने वाला रहेगा लेकिन अचानक से किसी बड़ी सफलता के प्राप्त होने के योग रहेंगे, अप्रैल से अक्टूबर 2022 के मध्य संतान से विचारों में भिन्नता या संतान के स्वास्थ्य में कुछ समस्या रह सकती है साथ ही प्रेमियों के मध्य भी कुछ तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है।
मिथुन लग्न व मिथुन राशि वाले जो व्यक्ति लंबे समय से किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन किसी न किसी कारण से नही ले पा रहे हैं उनके लिए प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग रहेंगे, अक्टूबर 2023 में राहु और केतु का गोचर परिवर्तन शुभ रहेगा कर्म स्थान से राहु का गोचर कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता के योग बनाएगा तो वहीं चतुर्थ स्थान से केतु का गोचर यात्रा के योग को दर्शाता है, माता जी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह के योग बनेंगे, नवदम्पत्तियों को वर्ष के मध्य भाग के बाद संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा, जो लोग प्रेम विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं वर्ष के मध्य भाग के बाद उनके विवाह पक्का होने के योग रहेंगे, 22 फरवरी से 15 अप्रैल, 31 मार्च से 6 जून और 19 अक्टूबर से 5 नवंबर के समय विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए बहुत शुभ रहेगा, जो लोग दादा-दादी या नाना-नानी बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष शुभ समाचार प्राप्त होगा, वर्ष के मध्य व अंतिम भाग में घर में किसी शुभ कार्य के होने के योग रहेंगे, 31 मार्च से 6 जून और 8 से 24 जुलाई के मध्य बड़ा लाभ मिलने के योग रहेंगे, जो लोग नौकरी परिवर्तन का प्लान कर रहे हैं या किसी नए कारोबार का आरंभ करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत शुभ समय रहेगा, 27 जुलाई के बाद का समय विवाहित व्यक्तियों के लिए अच्छा रहेगा व पुराने चले आ रहे तनाव खत्म होंगे, 2 जनवरी से 13 जनवरी, 28 फरवरी से 26 मार्च और 24 अप्रैल से 15 मई के समय बुध अस्त रहेंगे अतः इस समय में जीवन में कुछ उलझने अनुभव हो सकती हैं वर्ष पर्यंत गणेश संकटनाशन स्त्रोत्र का पाठ करना बेहद शुभ रहेगा।
आगे हरि इच्छा प्रवल🙏
जय श्री राम।
Astrologer Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470, 7007245896
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Trackbacks & Pingbacks
[…] To Read In Hindi Click Here […]
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!