वार्षिक राशिफल 2023: जानिए कर्क लग्न व कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

वार्षिक राशिफल 2023 कर्क राशि व कर्क लग्न

वार्षिक राशिफल 2023 कर्क राशि व कर्क लग्न

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार कर्क लग्न व कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2023 शुभ रहेगा वर्ष के आरंभ में गुरु भाग्य व शनि सप्तम से गोचर रहेगा और 19 फरवरी को शनि गोचर बदलकर अष्टम स्थान में आ जाएंगे जो लोग विवाह योग हो गए हैं किंतु कहीं बात नही बन पा रही है उनके लिए फरवरी से अप्रैल व जून का माह शुभ समाचार देने वाला रहेगा, 4 फरवरी से 25 फरवरी, 10 मार्च से 27 मार्च और 8 जून से 29 जून के समय यदि रिश्ता देखा जाए तो अधिक शुभ रहेगा, नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होने के योग रहेंगे, ससुराल पक्ष का भी कुछ सहयोग प्राप्त होगा किंतु 19 फरवरी से शनि का अष्टम स्थान से गोचर दामपत्य जीवन में मिश्रित फल देने वाला रहेगा यदि संभव हो सके तो जीवनसाथी के साथ व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें, 19 अप्रैल से गुरु गोचर बदलकर कर्म स्थान पर राहु के साथ रहेंगे जिस कारण से कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंग के व्यक्ति के कारण से कुछ तनाव अनुभव हो सकता है, 15 मई से 10 जून के मध्य कार्यस्थल पर लोगों और अधिक विश्वास करने से बचें, विपरीत लिंग के व्यक्ति के कारण से मान-सम्मान में कुछ कमी आने की संभावना रहेगी, आँख और पैरों में दर्द की कुछ समस्या रह सकती है।

 

To Read In English Click Here

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार जो लोग विदेश यात्रा का लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं उनके लिए विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे व कुछ प्रयास से विदेश यात्रा का भी सुख प्राप्त होगा, गोचर से शनि की दृष्टि मंगल के दोनों राशियों पर रहने के कारण से मंगल और शनि का गोचर से संबंध बनने पर कुछ झंझटों के कारण से मानसिक तनाव अनुभव हो सकता है किंतु कर्क राशि व कर्क लग्न दोनों के लिए मंगल सबसे शुभ ग्रह होते हैं उन्ही झंझटों से होते हुए बड़ा लाभ भी प्राप्त होगा, प्रेमियों के मध्य स्वभिमान के कारण से या विचारों में भिन्नता के कारण से कुछ तनावपूर्ण स्थितियाँ अप्रैल बाद से रह सकती है, साथ ही अप्रैल से अक्टूबर के मध्य माता-पिता के स्वास्थ्य में भी कुछ समस्या रह सक्तिभा या घरेलू वातावरण के कारण से कुछ मानसिक तनाव अनुभव हो सकता है, 8 फरवरी से 23 फरवरी और 8 अप्रैल से 19 अप्रैल के समय विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए बहुत शुभ रहेगा व नवदम्पत्तियों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होने के योग रहेंगे, जो लोग नौकरी परिवर्तन या किसी नए कार्य के आरंभ का प्लान कर रहे हैं उनके लिए 6 मई से 19 मई, 21 जून से 9 जुलाई और 31 अक्टूबर से 26 नवंबर का समय विशेष रूप से शुभ रहेगा व कुछ प्रयास से बड़ी सफलता मिलने के योग रहेंगे।

 

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 11 मार्च से 24 मार्च और 22 अप्रैल से 5 मई के समय भी कर्क लग्न व कर्क राशि वालों के लिए शुभ रहेगा बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी और्वजो लोग लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे उन्हें प्रमोशन मिलने के योग रहेंगे साथ ही वर्ष 2023 आर्थिक लिहाज से भी कर्क लग्न व कर्क राशि वालों के लिए शुभ रहेगा हालांकि राहु-गुरु और शनि का संबंध कर्म स्थान में 19 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक रहेगा अतः कार्यस्थल पर कुछ झंझटें बनी रह सकती है साथ ही शनि का अष्टम से गोचर दाम्पत्य सुख में कुछ उतार-चढ़ाव के योग को दर्शता है अतः नित्य हनुमान जी को किशमिश का भोग लगाकर घी का दीपक अर्पित कर वर्ष पर्यंत सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ रहेगा साथ ही यदि शनिवार के दिन किसी भिखारी या कुष्ठ रोगी को मेवायुक्त नमकीन पदार्थ दान करना शुभ रहेगा, पशु/वाहन/धारदार वस्तु से चोटादि की संभावना रहेगी या पैर/कमर/जोड़ों में दर्द की कुछ शिकायत रह सकती है, गुरु भाग्य के मालिक होकर कर्मस्थान से गोचर करेंगे अतः भाग्य का सहयोग प्राप्त होता रहेगा, वर्ष के मध्य भाग में आकस्मिक खर्चों में वृद्धि होने के कारण से बजट थोड़ा बिगड़ने के योग रहेंगे, यदि आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो वर्ष के अंतिम भाग में पैसा निवेश करना शुभ रहेगा, यदि आप अभी कोई घर लेने का प्लान कर रहे हैं तो किसी अच्छे वास्तु सलाहकार से परामर्श कर लेना अधिक शुभ रहेगा, जो लोग लंबे समय से बाहर काम कर रहे हैं और परिवार से मिलने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए वर्ष का अंतिम भाग बहुत शुभ रहेगा, वर्ष के मध्य भाग के बाद किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग रहेंगे या धार्मिक कार्यों में धन व्यय होने के योग रहेंगे।

 

आगे हरि इच्छा प्रवल🙏

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470, 7007245896

Email:- pooshark@astrologysutras.com

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *