वार्षिक राशिफल 2021: जानिए 2021 में कैसा रहेगा आपका भाग्य भाग:-१ Astrology Sutras

वार्षिक राशिफल 2021: जानिए 2021 में कैसा रहेगा आपका भाग्य भाग:-१ Astrology Sutras

 

वार्षिक राशिफल 2021

वार्षिक राशिफल 2021

 

वर्ष 2020 में सभी राशि वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा साथ ही समस्त विश्व कोरोना नामक महामारी से झूझता रहा अब जल्द ही 2021 का आरंभ होने जा रहा है वर्ष के आरंभ में शनि व गुरु मकर राशि से गोचर करेंगे जिससे गुरु का नीचत्व भंग होगा, वर्ष 2021 का आरंभ कन्या लग्न, कर्क राशि व पुष्य नक्षत्र से होगा तथा वर्ष 2021 का अंत कर्क लग्न से होगा अतः वर्ष 2021 का आरंभ वैवाहिक जीवन, करियर, प्रेम,आर्थिक स्थिति व शिक्षा के लिए अच्छा रहेगा किंतु मार्च में गोचर में मंगल व राहु की युति हो जाने से घर/परिवार में मानसिक तनाव, विवाद व कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा तथा अप्रैल और मई माह में स्थितियों में पुनः सुधार होगा तथा वर्ष के मध्य भाग में उन्नति के अनेक अवसर प्राप्त होने के योग बनेंगे।

 

सितंबर से दिसंबर 2021 का समय भाग्य में उन्नति, यात्राओं, पदोन्नति के योग बनाएंगे किंतु स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्कता बरतनी होगी, दिसंबर माह में मंगल का तृतीय भाव से गोचर ऊर्जा का नया संचार करेगा जिससे शत्रुओं पर विजय, प्राकृतिक आपदाएं, भूकंप के योग बनेंगे, कुल मिलाकर वर्ष 2021 काफी अच्छा रहने वाला है यह फलकथन भारत वर्ष की कुंडली के गोचर के अनुसार है जनमानस की कुंडली में स्थित ग्रह व उनकी स्थिति, दशा-अंतर्दशा, गोचर, भिन्नाष्टकवर्ग के अनुसार फलादेश में अंतर संभव रहेगा।

 

वार्षिक राशिफल 2021:-

 

जनवरी 2021 राशिफल

2021 राशिफल

 

मेष राशिफल:-

 

मेष राशिफल

मेष राशिफल

 

मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2021 में उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे किंतु शनि के दशम भाव से गोचर के कारण से धन संचय में कठिनाई व कुटुम्ब से मतभेद होने के योग बनेंगे, पशु व वाहन से चोट आदि का भय बना रहेगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी किंतु मई से अक्टूबर 2021 का समय कुछ संघर्ष भरा रहेगा अतः सावधान रहें व कोई भी निर्णय बहुत सोच विचार कर ही लें, जून के मध्य भाग से कार्यक्षेत्र में तनाव की स्थितियाँ उत्पन्न होंगी, वर्ष का अंतिम भाग मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहेगा यह वह समय रहेगा जहाँ आपको आपके द्वारा किए प्रयासों का पूर्ण फल मिलेगा, नौकरी परिवर्तन, पदोन्नति व बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने के योग बनेंगे, अप्रैल के अंतिम भाग से अगस्त के प्रथम सप्ताह तक का समय घरेलू/पारिवारिक सुख के लिए अच्छा रहेगा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, घर में नए मेहमान का आगमन संभव है, यदि आप विवाह योग्य हो गए हैं तो विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, पड़ोस में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, प्रेमियों के लिए भी वर्ष 2021 अच्छा रहेगा व आपका प्रेम विवाह कुछ परिश्रम से संपन्न होने के योग बनेंगे, वर्ष 2021 के अंतिम भाग में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, पशु, वाहन व हथियार आदि से चोट आदि लगने का भय रहेगा अतः सावधानी बरतें।

 

उपाय:- नित्य सुंदरकांड का पाठ करें व शनिवार के दिन काले कंबल का दान करें।

 

वृषभ राशिफल:-

 

वृषभ राशिफल

वृषभ राशिफल

 

वृषभ राशि वालों के वर्ष के आरंभ से ही राहु का लग्न से गोचर रहेगा लग्न से राहु का गोचर मन में अनेक प्रकार की भ्रामक स्थितियाँ उत्पन्न करेंगे अतः कोई भी निर्णय बहुत सोच-विचार कर के ही लें, वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2021 उतार-चढ़ाव वाला रहेगा अनेक अवसरों पर आय को लेकर कुछ तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न होंगी किंतु अप्रैल के मध्य भाग के बाद से अचानक धन लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे तथा रुके हुए कार्य पूर्ण होने से तनाव में कुछ कमी अनुभव होगी, यदि आप जमीन या मकान क्रय करने का विचार कर रहे हैं तो 20 सितंबर तक रुक जाएं अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है, अक्टूबर से शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का सही समय रहेगा, पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बनेंगे, कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने हेतु अथक परिश्रम करना पड़ेगा विशेषतः मई से अक्टूबर माह तक कार्यक्षेत्र में रिस्क लेने से बचें तथा कार्यस्थल पर किसी से व्यर्थ विवाद न करें, वर्ष 2021 का अंतिम भाग कुछ राहत देगा जिसमें उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, अप्रैल से जून 2021 के मध्य घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बन रहे हैं, यदि आप विवाह योग्य हो गए हैं तो वर्ष के मध्य भाग में विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है किंतु सप्तम भाव से केतु का गोचर विवाह में कुछ अड़चनें उत्पन्न कर सकता है, इस वर्ष पार्टनरशिप में कार्य आरंभ करना जोखिम भरा सिद्ध होगा अतः लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें।

 

उपाय:- नित्य श्री सूक्त व गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें।

 

मिथुन राशिफल:-

 

मिथुन राशिफल

मिथुन राशिफल

 

मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2021 मिला-जुला रहेगा वर्ष के आरंभ में शनि व गुरु का अष्टम भाव से गोचर रहेगा अतः स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, आय के साथ व्यय में भी वृद्धि होगी, जो लोग लंबे समय से भूमि/वाहन क्रय करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भूमि/वाहन आदि क्रय करने के योग बनेंगे, अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, वर्ष 2021 निवेश के लिहाज से आपके लिए शुभ नही है अतः निवेश आदि करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें, शनि का प्रभाव आप पर संपूर्ण वर्ष रहेगा अतः कार्यस्थल पर विशेष सावधानी बरतें, वर्ष के मध्य भाग में कुछ राहत मिलने की संभावना है जिसमें लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होने के योग बनेंगे तथा बेरोजगारों को नौकरी भी प्राप्त होगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए वर्ष का मध्य भाग ज्यादा शुभ नही रहेगा अतः इस दौरान नौकरी परिवर्तन का प्रयास न करें, विदेश से कोई अच्छा अवसर भी आपको मिल सकता है, परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा और जाने के योग बनेंगे, प्रेमियों के लिए वर्ष 2021 काफी अच्छा रहेगा व पूर्व से चले आ रहे मन-मुटाव दूर होंगे, वर्ष 2021 का अंतिम भाग दाम्पत्य जीवन के लिए अधिक शुभ नही है किसी तीसरे व्यक्ति की बातों के कारण से गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है तथा वाहनादि से चोट का भय रह सकता है, यदि स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो वर्ष 2021 आपके लिए मिला-जुला रहेगा, उदर, नेत्र, ज्वर, इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।

 

उपाय:- नित्य शनि स्तोत्र व श्री सूक्त का पाठ करें।

 

कर्क राशिफल:-

 

कर्क राशिफल

कर्क राशिफल

 

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2021 मिला-जुला रहने वाला है इस वर्ष सप्तम भाव से गुरु व शनि का गोचर रहेगा अतः जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह के योग बनेंगे, कार्य के सिलसिले से यात्राओं के योग बनेंगे, शनि की भाग्य स्थान पर दृष्टि होने से भाग्य वृद्धि हेतु अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, व्यय में वृद्धि के योग बनेंगे अतः प्रयास करें कि फिजूल खर्चों पर धन व्यय न हो, 25 अप्रैल के बाद से अचानक से व्यय में वृद्धि होगी किंतु वर्ष के अंतिम भाग में आय वृद्धि के योग बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा, धैर्य व संयम के साथ कार्य करें तथा आवेश में आकर इस वर्ष निर्णय लेने से बचें, इस वर्ष आपको छाती में दर्द, जोड़ों में जलन व दर्द की शिकायत रह सकती है, वर्ष के आरंभ में उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, विदेश यात्रा या परदेश यात्राएं होंगी, व्यापार हेतु आपकी बनाई हुई नीतियाँ सफल रहेंगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह वर्ष कुछ हद तक संघर्ष पूर्ण रहेगा किंतु वर्ष के अंतिम भाग में आपके किये गए प्रयास के फलस्वरूप पदोन्नति के योग बनेंगे, घर/परिवार में खुशियों का माहौल रहने से मन प्रसन्न रहेगा, 28 अप्रैल के बाद घर में कोई धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे, प्रेमियों के लिए वर्ष 2021 काफी अच्छा सिद्ध होगा तथा प्रेमी/प्रेमिका के साथ किसी रोमैंटिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, सप्तम से शनि व गुरु के गोचर के कारण से दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहेगा, जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें व गलतफहमी का शिकार होने से बचें, वर्ष 2021 के मध्य भाग तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा सिद्ध होगा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी वर्ष 2021 अच्छा सिद्ध होगा, मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा।

 

उपाय:- नित्य सुंदरकांड व मधुराष्टकं का पाठ करें।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

Email:- pooshark@astrologysutras.com

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *