राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 2020 भाग:-३ जानिए किन राशियों पर राहु व केतु की कृपा बरसेगी
राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 2020 भाग:-३ जानिए किन राशियों पर राहु व केतु की कृपा बरसेगी
भाग:-३
तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए राहु व केतु का यह गोचर मिला-जुला रहेगा अतः जिनकी आयु 40-45 वर्ष से अधिक है तो स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें व मीठे का सेवन कम कर दें अन्यथा मधुमेह की समस्या हो सकती है, शुगर के मरीजों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रहें, वाहन सावधानी से चलाएं एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, ससुराल पक्ष से विवाद संभव रहेगा, यदि आपकी कुंडली में शनि की दृष्टि चंद्रमा पर हो तो विशेष सावधानी रखें व कुछ देर योग करें, वाणी पर भी विशेष नियंत्रण रखें अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है, तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी, भूमि-भवन का लाभ प्राप्त हो सकता है, अकास्मिक धन लाभ के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य में परेशानी संभव है व माता से विवाद संभव है, किसी प्रकार का अज्ञात भय आपके अंदर व्याप्त रह सकता है, कुटुंब में मतभेद संभव है, राजनीति से जुड़े लोग वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें, पेट व गले से जुड़ी समस्या रह सकती है, व्यय में वृद्धि होगी, तामसिक चीजों व नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करें, अनैतिक संबंध बनाने से बचें, हड्डी व थाइराइड की समस्या संभव है, ऋण से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे, कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है, नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, बड़े-बुजुर्गों व कुटुंब की बातों को मानें उनके बताए गए मार्ग से आपकी परेशानी काफी कम होगी, यह गोचर आपके लिए 35% शुभ तथा 65% अशुभ रहेगा।
उपाय:- गणेश जी व भैरव जी की पूजा करने से लाभ मिलेगा।
राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 2020 भाग:-२ जानिए, कर्क से कन्या राशि वालों के लिए राहु-केतु का यह गोचर कितना शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि:-
वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु व केतु का यह गोचर मिला-जुला रहेगा अतः आवेश में आने से बचें, मन में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी, धैर्य व संयम से कार्य करें, दामपत्य जीवन में विवाद संभव रहेगा, जिनके तलाक के केस चल रहे हैं उनके विवाह विच्छेद अर्थात तलाक होने के योग बनेंगे, व्यापारियों को उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, व्यापार में वृद्धि होगी, आय के एकाधिक माध्यम बनेंगे, पराक्रम में वृद्धि होगी, क्रोध पर नियंत्रण रखें, बुद्धि व विवेक से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा व्यापार में बड़ा नुकसान संभव रहेगा, गलत तरीकों से धन कमाने का प्रयास न करें अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है, भाग्य का सहयोग मिलेगा, लाभ के नए मार्ग खुलेंगे, भाई-बहन, मित्रों, सहयोगियों, साझेदारियों व जीवनसाथी से विवाद संभव है, जीवनसाथी को थाइराइड, जोड़ों, नसों में समस्या संभव है, केतु आपको धैर्य से कार्य नही करने देंगे और यदि आपने धैर्य व संयम से कार्य किया तो हर कार्यों में सफलता मिलेगी, विद्यार्थियों को मन एकाग्र करने में समस्या आएगी अतः कुछ देर योग करें, यह गोचर आपके लिए 50% शुभ तथा 50% अशुभ रहेगा।
उपाय:- सुंदरकांड का नित्य पाठ करें व गणेश गायत्री मंत्र का नित्य 1 माला जाप करें।
राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 20290: राहु को सदैव ही नियंत्रित करने वाले केतु इस बार खुद ही नियंत्रण के बाहर रहेंगे जिनको नियंत्रित राहु करेंगे जानिए, राहु व केतु गोचर परिवर्तन से किन-किन राशियों पर राहु व केतु की कृपा बरसेगी।
धनु राशि:-
धनु राशि वालों के लिए राहु व केतु का यह गोचर शुभ रहेगा, आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है तथा राहु का षष्ठ व द्वादश भाव से गोचर रहेगा अर्थात यह दोनों भाव इन दोनों ग्रहों के कारक है फलस्वरूप लंबे समय से चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी, ऋण से मुक्ति मिलेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, जिनकी नौकरी पूर्व में चली गयी थी उनको भी नौकरी प्राप्त होगी, प्रमोशन व ट्रांसफर के योग बनेंगे, सरकार/कानून की वजह से फँसे हुए कार्य पूर्ण होंगे, धन संचय में कुछ परेशानियाँ आएंगे, कुटुंब से वैचारिक मतभेद संभव है, कोर्ट-कचहरी के पक्ष में विजय प्राप्त होगी, भूमि, वाहन के योग बनेंगे, यदि आप ऋण लेना चाहते हैं तो आपको सरलता से मिलता जाएगा, वाहन सावधानी से चलाएं, व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचें, किसी पुरानी चिंता, रोग, पीड़ा, व्याधि से मुक्ति मिलेगी, सामान्यतः यह गोचर आपके लिए शुभ है किंतु यदि आपकी कुंडली शनि व चंद्रमा का किसी भी प्रकार से संबंध बन रहा हो तो यह गोचर आपके लिए कष्टप्रद सिद्ध होगा, शासन से लाभ मिलेगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें, खान-पान का ध्यान रखें, सड़क पर ध्यान से चलें, किसी से शत्रुता न करें, यह गोचर आपके लिए 80% शुभ तथा 20% अशुभ रहेगा।
उपाय:- हनुमान जी की आराधना करने से विशेष लाभ होगा साथ ही गणेश जी व भैरव जी के किसी भी मंत्र का जप करें।
……शेष अगले भाग में।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!