राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 2020 भाग:-२ जानिए किन राशियों पर राहु व केतु की कृपा बरसेगी
राहु व केतु गोचर परिवर्तन 23 सितंबर 2020 भाग:-२ जानिए किन राशियों पर राहु व केतु की कृपा बरसेगी
कर्क राशि:-
कर्क राशि वाले के लिए राहु व केतु का यह गोचर शुभ सिद्ध होगा फलस्वरूप लाभ प्राप्त होगा, आय में वृद्धि होगी तथा आय के नए स्त्रोत बनेंगे, लॉटरी, जुआ, शेयर बाजार से लाभ प्राप्त होगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई-बहन से क्षणिक विवाद संभव है, विद्यार्थियों के लिए राहु-केतु का यह गोचर मिला-जुला सिद्ध होगा, विद्यार्थियों में एकाग्रता की कमी देखने को मिलेगी, विद्यार्थियों के मन में भ्रम बना रहेगा, गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, नए व्यापार की शुरुवात कर सकते हैं लाभ होगा, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी संभव है, पार्टनरशिप में नुकसान हो सकता है, जीवनसाथी के कमर, जोड़ों व पैर में समस्या संभव है, दामपत्य जीवन में क्षणिक विवाद संभव है, भाग्य में वृद्धि होगी, क्रोध पर नियंत्रण रखें, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, यह गोचर आपके लिए 90% शुभ तथा 10% अशुभ रहेगा।
उपाय:- नित्य सुंदरकांड का पाठ करें, एकादशी का व्रत करें।
सिंह राशि:-
सिंह राशि वालों के लिए राहु-केतु का यह गोचर शुभ सिद्ध होगा फलस्वरूप राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर शुभ सिद्ध होगा, नौकरी पेशा लोगों के लिए राहु-केतु का यह गोचर बेहद शुभ सिद्ध होगा, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए सरकारी नौकरी लगने के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, जो लोग नया व्यापार आरंभ करना चाहते हैं उनके लिए भी यह गोचर शुभ सिद्ध होगा, आय में वृद्धि होगी, पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद का अंत होगा, जिनका कार्य वाणी से संबंधित है उनके लिए राहु-केतु का यह सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा, घर में कलह-क्लेश का माहौल रहने से मन अप्रसन्न रहेगा, माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, माता से विवाद संभव है, मित्रों या किसी भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिल सकता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, भूमि व मकान सतर्कता के साथ खरीदें, भ्रष्टाचारियों के लिए यह गोचर शुभ नही है अतः कुछ समय के लिए इससे दूर रहें अन्यथा जेल यात्रा के योग बनेंगे, माता के जोड़ों में दर्द, थाइराइड की समस्या हो सकती है, लंबे समय से चली आ रही बीमारी दूर होगी, ऋण से मुक्ति मिलेगी, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर बेहद शुभ सिद्ध होगा व सम्मान की प्राप्ति होगी, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, आय के साथ व्यय में भी वृद्धि होगी, यह गोचर आपके लिए 93% शुभ तथा 7% अशुभ रहेगा।
उपाय:- माता-पिता का सम्मान करें, गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
कन्या राशि:-
कन्या राशि वालों के लिए राहु-केतु का यह गोचर शुभ रहेगा फलस्वरूप भाग्य में वृद्धि होगी व भाग्य का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा, विद्यार्थियों का मन अशांत रह सकता है, पराक्रम में वृद्धि होगी, मन मे भ्रम की स्थिति बन रही होगी, मन में नए विचार आएंगे, नौकरी परिवर्तन या किसी नए कार्य की शुरुवात संभव है, आय में उतार-चढ़ाव आएंगे किंतु लाभ निश्चित होगा, घर में मांगलिक कार्यक्रम होने के योग बनेंगे, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह के योग बनेंगे, छोटे भाई-बहन से वैचारिक मतभेद संभव है, आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, लंबे समय से चली आ रही उदासीनता दूर होगी, यह गोचर आपके लिए 90% शुभ तथा 10% अशुभ रहेगा।
उपाय:- हनुमान चालीसा व गणेश चालीसा का नित्य पाठ करें तथा नित्य हनुमान की को एक घी का दीपक अर्पित करते हुए 11 बार हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करें लाभ होगा।
……शेष अगले भाग में।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
जय श्री राम