राहु व केतु गोचर परिवर्तन विशेष: जानिए राहु-केतु गोचर परिवर्तन में ध्यान देने योग्य कुछ विचारणीय तथ्य

राहु व केतु गोचर परिवर्तन विशेष: जानिए राहु-केतु गोचर परिवर्तन में ध्यान देने योग्य कुछ विचारणीय तथ्य

 

राहु-केतु गोचर परिवर्तन से जुड़े कुछ विचारणीय तथ्य

राहु-केतु गोचर परिवर्तन से जुड़े कुछ विचारणीय तथ्य

 

भाग:-१

 

इस बार राहु और केतु के गोचर परिवर्तन से बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह की संज्ञा दी गयी है जिनके गोचर परिवर्तन से प्रत्येक व्यक्ति पर कुछ प्रभाव देखने को मिलेंगे शास्त्रों में कहा गया है “शनिवत राहु” तथा “भौमवत केतु” अतः सर्वाधिक पापाग्रह की गढ़ना में राहु का नाम सबसे ऊपर आता है, राहु को मिथुन राशिकेतु को धनु राशि में उच्च का माना गया है वहीं मतांतर में कुछ ऋषियों के अनुसार राहु को वृषभ राशि केतु को वृश्चिक राशि में उच्च का माना गया है, राहु-केतु गोचर परिवर्तन से बहुत लोगों के मन में संशय बना रहता है जब किसी व्यक्ति का जन्म राहु-केतु गोचर परिवर्तन के 20-25 दिन के अंदर होता है और उनकी कुंडली किन्ही दो ज्योतिषियों को दिखाई जाती है तो दोनों ज्योतिषियों की गढ़ना के अनुसार राहु-केतु के भाव में अंतर आ जाता है तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि पंचांग बनाने की अनेक पद्धति होती है तथा अलग-अलग पद्धति से गढ़ना करने में कुछ दिनों का अंतर आ जाता है जिस कारण से आपकी कुंडली में भी राहु-केतु की स्थिति में कुछ अंतर आ जाता है, आप सभी जानते हैं कि राहु और केतु इस वर्ष 23 सितंबर 2020 को गोचर परिवर्तन करने वाले हैं किंतु काशी के कुछ पंचांगों के अनुसार राहु व केतु ने 3 सितंबर 2020 को ही गोचर परिवर्तन कर लिया अतः अलग-अलग पद्धति से गढ़ना करने के अनुसार 20-25 दिन का अंतर आ जाता है मैं “ऋषिकेश पंचांग” पद्धति को सटीक मानता हूँ जिसके अनुसार राहु व केतु 23 सितंबर 2020 को गोचर परिवर्तन करेंगे।

 

 

राहु व केतु अन्य ग्रहों के स्वभाव के विपरीत एक राशि पीछे की तरफ जाते हुए गोचर परिवर्तन करते हैं राहु व केतु की गति बहुत अधिक धीमी होने के कारण से आकाश गंगा में सभी ग्रह व राशि उनके आगे निकल जाते हैं जिस कारण से राहु व केतु हमें पीछे की ओर जाते हुए दिखाई देते है जिसके कारण राहु व केतु को ज्योतिष शास्त्र में सदा ही वक्री गति से चलने वाले ग्रह की श्रेणी में रखा गया है अतः 23 सितंबर को राहु मिथुन से वृषभ तो केतु धनु से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे यहाँ विचारणीय विषय यह है कि राहु सर्वाधिक पापाग्रह है और उनका मुख्य स्वभाव उनका पाप प्रभाव प्रदान करना है अर्थात विच्छेदात्मक प्रभाव प्रदान करना राहु का स्वभाव है और यहाँ राहु वृषभ राशि से गोचर करेंगे जो कि ऐश्वर्य और भोग कारक ग्रह शुक्र की साधारण राशि है अतः भोग कारक ग्रह शुक्र की राशि से राहु का गोचर विशेष फल प्रदान करने वाला होगा, यदि आपकी कुंडली में राहु शुभ स्थिति में बलाबल के साथ है तो इस बार का राहु का यह गोचर आपको निश्चय ही बहुत शुभ फल प्रदान करने वाला होगा राहु व केतु अकास्मिक फल प्रदान करने वाले ग्रह होते हैं लेकिन इस बार केतु के फल को अलग से विशेष महत्व देना होगा क्योंकि राहु का गोचर वृषभ राशि से होगा जो कि शुभ है किंतु केतु, मंगल की साधारण राशि वृश्चिक से गोचर करेंगे और केतु का यह गोचर उग्रता, विवाद, लड़ाई-झगड़े, अग्नि से चोट व नुकसान, एक्सीडेंट को बढ़ावा देने वाला सिद्ध होगा अभी भी राहु और केतु ने जनमानस को इस स्थिति में डाला (वायरस जन रोगों का मुख्य कारक केतु को माना गया है) वहीं राहु व केतु के गोचर परिवर्तन से बदलाव भी देखने को मिलेंगे तथा साथ ही साथ केतु का जो यह गोचर मंगल की राशि पर होगा और मंगल के समान फल देने वाला केतु, मंगल के समान प्रभाव और स्वभाव बनाकर उग्रता, मार-पीट, उन्माद, चोट, एक्सीडेंट, अग्नि से चोट व नुकसान, भूकंप आदि की वृद्धि करने वाला होगा।

 

 

राहु और केतु का यह गोचर बहुत बड़े बदलाव लेकर आएगा क्योंकि राहु को पापाग्रह की श्रेणी में रखा गया है तथा केतु शुभ ग्रह की श्रेणी में रखा गया है किंतु राहु के ठीक सामने केतु के स्थित रहने के कारण से केतु के प्रभाव भी पाप फल की श्रेणी में आ जाते हैं तथा इस बार राहु का यह गोचर वृषभ राशि से होगा जो कि विशेष रूप से शुभ फलदाई होगा अतः यदि आपकी कुंडली में राहु व केतु शुभ स्थिति में है तो राहु व केतु का यह गोचर विशेष रूप से शुभ फल प्रदान करने वाला होगा, गोचर के प्रभाव ज्ञात करने के अनेक मत मिलते हैं जैसे कुछ विद्वान लग्न कुंडली से गोचरफल ज्ञात करते हैं तो कुछ विद्वान चंद्र कुंडली से गोचरफल ज्ञात करते हैं मैं राहु-केतु के गोचर परिवर्तन से मिलने वाले प्रभाव को चंद्र कुंडली आधारित अर्थात चंद्र राशि के अनुसार अगले भाग में बतायूँगा।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

2 replies
    • Astrologer Pooshark Jetly
      Astrologer Pooshark Jetly says:

      राम-राम जी

      इन ग्रहों की युति से आपको या जिन जातक/जातिका के संदर्भ में आप पूछ रहे हैं उनको क्या फल प्राप्त होगा यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इनका जन्म कौन से लग्न में हुआ है यह आपने नही बताया है।

      सामान्य तौर पर इनका धन परिवार, संतान व यात्राओं या दवाईयों या बड़े बुजुर्ग पर धन व्यय होने के योग बनेंगे तथा दामपत्य जीवन में कुछ आंतरिक विवाद-झगड़े होते रहेंगे।

      जय श्री राम।

      Reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *