मौनी अमावस्या 21 जनवरी 2023 करें यह विशेष उपायमौनी अमावस्या 21 जनवरी 2023 करें यह विशेष उपाय—Astrology Sutras
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है धर्म-शास्त्रों के अनुसार मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है, इस दिन मौन व्रत करने से व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है साथ ही मौनी अमावस्या पर स्नान-दान-श्राद्ध का विशेष महत्व है ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार वर्ष 2023 में अमावस्या तिथि 21 जनवरी की भोर 5 बजकर 8 मिनट से लगकर 21 जनवरी की मध्य रात्रि 2 बजकर 49 मिनट तक रहेगी अतः वर्ष 2023 में मौनी अमावस्या 21 जनवरी को मनाई जाएगी, मौनी अमावस्या के दिन काशी के दशाश्वमेघ या प्रयाग में त्रिवेणी संगम या समुद्र में मौन रहकर स्नान करने का विशेष महत्व है, कुछ जगहों पर मौनी अमावस्या को त्रिवेणी अमावस्या भी कहा जाता है शनिवार के दिन अमावस्या की युति दुर्भिक्ष व प्रजा के लिए भयकारक होती है।
To Read In English Click Here
मौनी अमावस्या करें यह विशेष उपाय:-
1. मौनी अमावस्या के दिन शंख में चावल और कुमकुम (रोली) मिलाकर माता लक्ष्मी को अर्पित करने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
2. मौनी अमावस्या के दिन विष्णु सहस्रनाम व महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से राहु व शनि पीड़ा में कमी आती है।
3. मौनी अमावस्या के दिन किसी भिखारी को काला कंबल, तिल, मूँगफली व गुड़ की पट्टी, काली उर्द और नमकीन युक्त कोई पदार्थ दान करें से कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाओं में कमी आती है।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 7007245896, 9919367470
Email:- pooshark@astrologysutras.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!