मार्च 2020: सिंह लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
मार्च 2020: सिंह लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह लग्न वालों के लिए मार्च 2020 मिला-जुला रहेगा माह की शुरुवात में लग्नेश सूर्य सप्तम भाव में बुध के साथ युति कर के गोचर करेंगे अतः आपके जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी रहेगी, सिंह लग्न वालों की कुंडली में सप्तमेश शनि होता है, शनि का स्वभाव ही हठी होता है अतः सिंह लग्न वाले व्यक्तियों के जीवनसाथी थोड़े जिद्दी व हठी होते हैं और माह की शुरुवात में सूर्य का सप्तम स्थान से गोचर उनके स्वभाव में और तेजी लाएगा जिस कारण से उनके साथ विवाद हो सकते हैं अतः जीवनसाथी के स्वाभिमान का सम्मान करें, 24 जनवरी से शनि भी गोचर बदलकर आपके छठे भाव से गोचर कर रहे हैं सप्तमाधिपति का छठे भाव से गोचर रहेगा अतः छुपे हुए शत्रुओं का भी आपके दामपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ेगा, छठे भाव से शनि का गोचर शत्रुओं से हानि कराता है अतः शत्रुओं से सावधान रहें, यात्राओं के योग बनेंगे, माह की शुरुवात में शुक्र का भाग्य स्थान से गोचर रहेगा जो कि शुभ रहेगा, किसी महिला की सहायता से भाग्योदय होगा, छोटी बहन यदि है तो उनकी उन्नति होगी, माता का सहयोग प्राप्त होगा।
माह की शुरुवात में गुरु, मंगल व केतु का पंचम भाव से गोचर रहेगा अतः विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह के लिए बात चल सकती है, जो लोग लंबे समय से कोई वाहन खरीदना चाहते हैं उन्हें वाहन सुख प्राप्त होगा, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, गुरु की पंचम दृष्टि भाग्य स्थान पर रहेगी जहाँ से कर्मेश शुक्र का गोचर हो रहा है अतः जो लोग सौंदर्य, फाइनेंस, मार्केटिंग, बैंकिंग से जुड़ा कार्य करते हैं उनके लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, आय में वृद्धि होगी, एकादश भाव से राहु का गोचर अचानक से धन लाभ कराएगा, बड़े भाई-बहन यदि है तो उनकी उन्नति होगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि छठे भाव से शनि का गोचर छोटी-मोटी बीमारियाँ देता रहता है और पंचम से गोचरस्थ गुरु की लगन पर दृष्टि आपके वजन को बढ़ा सकती है, 14 मार्च को सूर्य गोचर बदलकर आपके अष्टम स्थान में आ जाएंगे जिस कारण से तनाव में वृद्धि होगी, सूर्य पिता का कारक होता है और अष्टम से सूर्य का गोचर पिता के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नही कहा जाता अतः पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, जो लोग पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं उनके लिए 14 मार्च से समय तनाव भरा हो सकता है, 22 मार्च को मंगल गोचर बदलकर आपके छठे भाव में आ जाएंगे मंगल अग्नि ग्रह है और छठे भाव से मंगल का गोचर शत्रुओं को जलाकर राख कर देता है अतः शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाएगा, रक्त जनित विकार हो सकता है अतः खान-पान पर थोड़ा ध्यान दें, कोई लंबी यात्रा हो सकती है।
कुल मिलाकर सिंह लग्न वालों के लिए मार्च 2020 मिला-जुला रहेगा लंबी यात्राओं के योग बनेंगे, आय में वृद्धि होगी, महिलाओं से लाभ प्राप्त होगा, माह के शुरुवात में शत्रुओं से हानि संभव है किंतु 22 मार्च से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, विवाह के लिए बात चल सकती है, तनाव लेने से बचें, तामसिक चीजों से परहेज करें, जीवनसाथी के स्वाभिमान का सम्मान करें, जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी के कारण से विवाद संभव है, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, 14 से 18 मार्च तक का समय काफी तनाव भरा हो सकता है अतः यह समय थोड़ा सावधान रहें व अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें, मेरे अनुसार यदि सिंह लग्न के व्यक्ति लक्ष्मी चालीसा व आदित्य हिर्दय स्तोत्र का नित्य पाठ करें व नित्य सूर्य को जल दें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Good Information
Thank you 🙂