भारत में विनाशकारी प्राकृतिक आपदा की आशंका जानें किन जगहों पर आएगी प्राकृतिक आपदा व भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी भविष्यवाणी
भारत में विनाशकारी प्राकृतिक आपदा की आशंका जानें किन जगहों पर आएगी प्राकृतिक आपदा व भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी भविष्यवाणी
वर्ष 2020 के सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह के गोचर के अनुसार भारत पर सितंबर माह में राहु-केतुके गोचर परिवर्तन के समय के आस-पास अर्थात सितंबर 2020 के अंतिम भाग या अक्टूबर 2020 के प्रथम सप्ताह में प्राकृतिक आपदा भूकंप के रूप में आ सकती है यह भूकंप भारत के पश्चिम व उत्तर-पूर्व दिशा में महसूस किया जा सकता है जिसकी तीव्रता 5.02 से अधिक मापी जाएगी।
यदि भारत व चीन सीमा विवाद के बारे में बात की जाए तो नवंबर 2020 तक युद्ध के हालात बने हुए हैं अतः युद्ध की आशंका रहेगी और समय-समय पर सीमा उलंघन के कारण से दोनों देशों के मध्य टकरार बना रह सकता है यह भी संभव है कि युद्ध न हो फिर भी दोनों देशों के बीच माहौल गरम बना रहेगा जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि भारत की वृषभ लग्न की कुंडली है जिसमें शनि भाग्येश होकर भाग्य स्थान से गोचर करेंगे जो कि भाग्य की वृद्धि करेंगे साथ ही पराक्रम भाव को देखने के कारण से भारत के पराक्रम में वृद्धि भी करेंगे तथा राहु का भी गोचर भारत की कुंडली के लग्न से रहेगा वृषभ लग्न कुंडली में राहु का लग्न से गोचर शुभ होता है तथा राहु की नवम दृष्टि भाग्य स्थान पर होने से भाग्य स्थान से गोचरस्थ शनि पर भी दृष्टि रहेगी जो कि भाग्य वृद्धि का सूचक है ज्योतिष में राहु को ज्योतिष में राजनीति का कारक माना गया है जिसकी भाग्य स्थान व स्वराशि गोचर कर रहे शनि पर दृष्टि भारत को राजनीति पक्ष में कुछ उथल-पुथल के साथ सफलता देगा कुल मिलाकर भारत व चीन सीमा विवाद में विजय भारत की ही होगी और चीन इस बार भारत के किसी भी हिस्से में कब्जा नही कर सकेगा।
यह भविष्यकथन भारत की कुंडली पर सितंबर 2020, अक्टूबर 2020 व नवंबर 2020 के गोचर को ध्यान रखकर निकाला गया है आगे जैसी प्रभु इच्छा🙏🏻
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Email:-pooshark@astrologysutras.com
जय श्री राम