भाग्यांक 3: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
भाग्यांक 3: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
जीवन में पूर्ण महत्त्वाकांक्षा पाले हुए भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति अपने दिल में धरती से उठकर आसमान को चूम लेने का हौसला संजोए हुए रहते हैं परंतु परिस्थितियाँ कुछ इस प्रकार इनके इर्द-गिर्द बनी रहती है कि ये चाह कर भी ऊँचे नही उठ पाते, अत्यधिक श्रम एवं संघर्ष तथा न्यूनतम उपलब्धि इनके जीवन में बनी रहती है, संकट एवं विरोधी वातावरण के बीच भी ये रास्ता निकालने में सक्षम होते हैं इन्हें ऐसा कोई काम पसंद नही जो ठंडा हो, लिजलिजा हो या जिसमें उफान न हो, शांत रूप से बैठे रहना इन्हें सहन नही होता इन्हें काम चाहिए, श्रम चाहिए, संघर्ष चाहिए और कुछ न कुछ ऐसी उपलब्धि चाहिए जो इन्हें ऊँचा उठा सके व उन्नत कर सके, आर्थिक क्षेत्र में ये धीरे-धीरे उन्नति करते हैं परंतु जितनी भी करते हैं वह ठोस होती है, संयोग कुछ ऐसा होता है कि जो कुछ 4-6 महीने में इकट्ठा होता है वह एक ही आकास्मिक झटका आ जाने पर समाप्त हो जाता है।
भाग्यांक 3 वालों के जीवन में मित्रता की जगह धन का महत्व अधिक होता है ये जीवन में धन को ही सर्वोपरि महत्व देते हैं परंतु फिर भी सामाजिक होते हैं तथा सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह भी भली प्रकार करते हैं, भाग्यांक 3 वालों का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहता है परंतु जरा सी भी तबीयत खराब होने पर उसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, पेट संबंधित परेशानियाँ जैसे अपच, गैस्ट्रिक, ट्रबल आदि इन्हें बनी ही रहती है, भाग्यांक 3 वालों में निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण की शक्ति प्रवल होती है, अधिक से अधिक देखने एवं समझने की भावना इनमें रहती है, कपड़े की दुकान, हौजरी, रेडीमेड माल, एजेंसी तथा रुपयों के लेन-देन का व्यापार अथवा कमीशन संबंधी कार्यों में इनका भाग्योदय जल्दी होता है, छोटी से छोटी बातों पर तुनक जाना तथा उदास हो जाना इन्हें शोभा नही देता अतः ये इस ओर से सावधान रहें तो जीवन में अधिक सफल हो सकते हैं।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!